Google Pay Se Loan : गुगल पे से 50 हजार से लेकर लेकर 10₹ लाख तक का लोन ले सकते हो इसमे बहुत की कम मे इंटरेस्ट रेट पर आप लोगो को यहां पर लोन मिल होता है और इसमे पूरी तरह ट्रांसपेरेंसी के साथ आप लोग यहां से लोन ले सकते हो अपनी जरूरत के हिसाब से जितने अमाउंट का लोन चाहिए आप उसके बारे मे एपलिकेशन मे कुछ जानकारी पढ सकते है।
गुगल पे लोन के लिए आपको कही पर जाने की जरुरत नही होगी क्योकी इसका पूरा सिस्टम लोन सेटअप आपके मोबाइल फोन पर ही निर्भर होगा आपको अपने फोन की मदद से ही लोन मिलेगा इस प्रक्रिया मे बहुत ही कम समय लगता है, और बिना किसी झंझट व भाग दौड के बडी आसानी से आपके खाते मे लोन का पैसा ट्रांसफर हो जाता है।
Google Pay Loan
यहां से लोन ले सकते हो इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन मे गुगल पे एप को खोलना होगा जिसके बाद आपको लोन पे क्लिक करना है या फिर आप लोग अप्लाई पर भी क्लिक कर सकते हो जैसे ही आप लोग क्लिक करते हो थोड़ा सा वेट करना है एक अलग प्रकार का इंटरफेस आप लोग के सामने आएगा। जहा पर क्लियर लिखा रहता है कि इंस्टेंट लोन अप टू ₹10 लाख ठीक है यहां पर आप लोन को ₹10,000 से लेकर ₹10 लाख तक का लोन मिलता है।
टाइम पीरियड सम्बन्धि सभी प्रकार के इंस्ट्रक्शन आपके सामने लिखे मिलेगे कि आप लोन को कितने महीने से लेकर 4 साल तक का लोन ये प्रोवाइड करते हैं मतलब कि अगर आपको इस टाइम पीरियड के बीच में लोन चाहिए और आप लोन को टाइम पीरियड मे पेमेंट करना चाहते है, तो यहां से लोन ले सकते हो।
गुगल पे लोन क्यो बेहतर है?
लोन की जो मंथली EMI है वो ₹1 से स्टार्ट होगी मतलब कि अगर आप लोग जो लोन लेते हो उसकी कम से कम ईएमआई मंथली ₹1 होने वाली है इंटरेस्ट रेट 14% का पड़ेगा मतलब कि जो अभी के टाइम पर पर्सनल लोन आप लोगों को बैंक ऑफर करती है जिस पर्सनल लोन जिस इंटरेस्ट रेट पर बैंक ऑफर करती है उसी इंटरेस्ट रेट पर आप लोग को Google Pay से भी ले सकेगे वह भी बिना कही जाए व बिना किसी झंझट के।
Google Pay Loan के लिए जरुरी निर्देश
अभी हाल ही मे गुगल द्वारा लोन की सुविधा को शुरु किया गया है, जिसमे DMI Finance के साथ पार्टनरशिप की गई है। इसमे गुगल का एक फीचर ePayLater सुविधा काफी बेहतर है। जिसकी मदद से देश के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति लोन की सुविधा उठा सकता है।
Google Pay Loan की प्रक्रिया
- Google Pay for Business ऐप खोलें.
- Loans सेक्शन में जाएं और Offers क्लिक करें.
- वजितना लोन चाहिए, उसे सेलेक्ट कर के Get started पर क्लिक करें।
- अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करें.
- अपनी पर्सनल डीटेल्स भी देनी होंगी. साथ ही लोन अमाउंट तय करना होगा
- लोन कितनी अवधि के लिए लिया जा रहा है. उसकी जानकारी भरदें।
- फाइनल लोन ऑफर को रिव्यू करना होगा
- लोन एग्रीमेंट को e-sign करना होगा.
- KYC दस्तावेज जमा करने होंगे,
- आपका वेरिफेकेशन होगा.
- EMI भुगतान के लिए आपको Setup eMandate या Setup NACH पर क्लिक करना होगा.
- लोन एप्लिकेशन को सबमिट करना होगा
- लोन आपको मिल जाएगा.
- आप अपने ऐप के My Loan सेक्शन में अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |