BANK NEWS : बैंक खाता है, आनलाइन पेमेंट एप चलाते है, तो बल्ले बल्ले सरकार ने दी बहुत बडी खुशखबरी

Bank NEWS : पेटीएम, फोनपे, गुगल पे य किसी भी प्रकार के आनलाइन पेमेंट चलाने वाले एक पर अभी हाल ही मे NPCI द्वारा बहुत ही बडी खबर को जारी किया गया है जिसके बाद यह बहुत से लोगो के लिए बहुत ही बडी खुशखबरी हो सकती है। क्योकी RBI ने अभी हाल ही मे पूरे भारत मे लोगो को 4 बडी खुशखबरी दी है जिसे तुरन्त जानना बेहत जरुरी है। अगर आपका किसी भी बैंक मे खाता है, तो भी यह जानकारी आपको पूरी पढना आवश्यक है।

BANKIING GOOD NEWS
BANKIING GOOD NEWS

Bank News

UPI पेमेंट सम्बन्धित अगर किसी भी एप का आप इस्तेमाल करते है, तो आपको 4 बहुत बडे फायदे मिलने वाले है, क्योकी G20 के बाद सरकार ने कुछ बहुत ही बडी नीति मे बदलाव करने जा रही है। बैंक खाता मे अगर आपके खाते मे पैसे नही होगे फिर भी आप UPI पेमेंट कर पाएगे UPI पर क्रेडिट लाइन सर्विस शुरु हो चुकी है आफलाइन UPI पेमेंट का आप्शन भी मिलेगा इस एप मे।

UPI से मिलने वाली दुसरी बडी सुविधा अब आप बोलकर भी पेमेंट कर सकेगे अभी फिलहाल इसे आप 100 रुपये ही का लेनदेन कर सकेगे धीरे धीरे यह पुरी तरह सम्पूर्ण पेमेंट के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इस नई टेक्नोलाजी को Hello UPI के नाम से प्रचार प्रसार मे है, NPCI ने इसे चैटिंग करते करते पेमेंट भी कर पाएगे ऐसा प्लान तैयार कर लिया है।

Zero Balance Online Payment

अकाउंट मे पैसे नही, फिर भी आप आनलाइन पेमेंट कर सकेगे इसके लिए शुरु हुई सर्विस पर एक नजर डालते है, इस नइ सर्विस को क्रेडिट लाइन आन upi के नाम से शुरु कर दिया गया है, वही अब बटन वाले फोन के लिए भी UPI Lite का इस्तेमाल से पेमेंट कर सकेगे। यानी भारत मे अब धीरे धीरे क्रेडिट कार्ड के बिना भी क्रेडिट लाइन आन upi शुरु कर सकेगे।

ATM से पैसे निकालने के लिे Debit Card की जरुरत खत्म अब upi से चुटकियो मे हो जाएगा काम दरशल अब एटीएम मे पहले से ही QR कोड उपलब्ध होगे जिसको स्कैन करके आप पेमेंट या कैश निकाल सकेगे। G20 विदेशी प्रतिनिधियो को कराया जाएगा यूपीआई भुगतान से होने वाली सहूलियत का अनुभव, सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली है। PM मोदी आसियान समिट के लिए इंडोनेशिया रवाना हो चुके है, जिसमे दुसरे देशो मे UPI के लान्च होने की संभावना है, इंडो पैसिफिक मे चीनी दखल पर आ सकता है बयान।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.