अब झट से पता चलेगा फर्जी नंबर, सरकार ने जारी की नई सीरीज़ जिसके लिए काफी लम्बे समय से TRAI द्वारा दूरसंचार टेक्नोलाजी के बढते उपक्रम की वजह से आज के टाइम में ज्यादातर साइबर ठगी मोबाइल फोन से ही हो रही है आपके पास हर दिन ढेरों फोन गलत नंबर से आते हैं आपको तरह-तरह की बातों में फंसाते हैं आपको पता भी नहीं होता कि आने वाला कॉल जरूरी है या फिर कोई फेक पर्सन आपको ठगने का इंतजार कर रहा है इसके लिए हम ट्रू कॉलर जैसी एप्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कई बार धोखा खा जाते हैं लेकिन अब सरकार ने अपना काम आसान कर दिया है।
Government Spam Call Update
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने 160 नंबर वाली सीरीज जारी कर दी है टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सीरीज सरकारी संस्थाओं और बैंकों के लिए फिक्स की है 160 से शुरू होने वाले नंबरों पर अब सरकारी विभागों जैसे रिजर्व बैंक, सेबी, पीएफआरडीए और आईआरडीए के अलावा बैंकों और वित्तीय संस्थानों की ओर से ही फोन आएंगे ये नंबर 10 डिजिट के होंगे 10 नंबर वाली सीरीज को दूरसंचार विभाग ने इस तरह से बनाया है ताकि आपको पता चल सके कि फोन किस विभाग से आया है या फिर बैंक से आया है।
साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि कि टेलीकॉम कंपनी का सिम इस्तेमाल किया जा रहा है और फोन किस शहर या इलाके से किया गया है टेलीकॉम डिपार्टमेंट के अनुसार सिर्फ सर्विस और लेनदेन से जुड़ी फोन कॉल के लिए खास 160 से शुरू होने वाली 10 नंबर की सीरीज देने का फैसला लिया गया है यह नया नंबर सिस्टम इसलिए शुरू किया जा रहा है ताकि आप सरकारी दफ्तरों नियम बनाने वाले और बैंकों जैसे संस्थाओं के असली फोन कॉल को पहचान सके।
सरकार ने जारी किया नया फोन काल सिरीज सिस्टम
इससे इन विभागों के नाम पर आपसे जो ठगी करते हैं वह लोग वह ऐसा नहीं कर पाएंगे अब जरा ये मान लेते हैं कि ये नंबर किस फॉर्मेट में होंगे तो सरकारी दफ्तरों और नियम बनाने वाली संस्थाओं के लिए 10 नंबर वाली सीरीज 160 फॉर्मेट में होगी।
ऑफिशियल नोट में ये भी बताया गया कि टेलीकॉम कंपनियों को 160 सीरीज का कोई भी नंबर देने से पहले ये पक्का करना होगा यानी ये सुनिश्चित करना होगा कि वो संस्था असली है साथ ही उन्हें उस संस्था से लिखित में लेना होगा कि वो इस नंबर का इस्तेमाल सिर्फ सर्विस और लेनदेन से जुड़ी फोन कॉल के लिए ही करेंगे।