VDO Bharti : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 5396 पदो पर जारी अपने जिले मे 10वीं, 12वीं पास को सरकारी नौकरी

Gram Vikash Adhikari Bharti : सभी राज्यो मे ग्राम विकास अधिकारी की भर्तिया समय समय पर आयोजित की जाती रही है, ऐसे मे अभी हाल ही मे प्रत्येक राज्य सरकार गॉव को लेकर काफी ज्यादा सजग है, जिसके अन्दर्गत अभी हाल ही मे प्रधानमंत्री द्वारा गॉव की कायाकलप बदलने और विकास माडल को बढावा देने के लिए प्रत्येक राज्यो मे VDO Bharti आयोजित करने की तैयारी मे है। ऐसे मे अगर आप ग्राम विकास अधिकारी बनना चाहते है, तो नीचे दि गई समुचित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।

vdo bharti

Gram Vikas Adhikari Bharti

ग्रामीण एवं विकास प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार गॉव मे शहरी माडल को विकसित करने की पूर्ण तैयारी मे है, ऐसे मे Village Development Officer के पदो पर नियुक्तिया पाने के लिए नीचे दिए गए पात्रता वाले उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र होगे तथा कुछ जरुरी नियम व निर्देशो को ध्यान दें।

ग्राम विकास अधिकारी

Village Development Officer बनने के सन्दर्भ मे VDO के अन्तर्गत आने वाले 5396 खाली पडी रिक्तियो के लिए आवेदन मॉगे जाएगे, पात्रता और योग्यता को ध्यान देकर भर्ती के लिए आपको आवेदन करना चाहिए, नीचे सम्पूर्ण भर्ती का नाटिफिकेशन को ध्यान दे और पात्रता होने पर उपलब्ध भर्ती के लिए आपको आवेदन जरुर करना चाहिए।

कुल पद Total Post

अभी तक कोई भी नाटिफिकेशन जारी नही किया गया है, पर कुल खाली पडे पदो की संख्या 5396 होगी।

Post

Total Post

VDO Eligibility

VDO

5396

  • 10+2 Pass with 60% or Graduation
  • Language Known : Hindi / Urdu / Sanskrit
  • Application Begin : 05/05/2022
  • Last Date for Apply Online : 15/05/2022
  • Pay Exam Fee Last Date : 15/05/2022
  • Exam Date / Merit List: Notified Soon
योग्यता Eligibility

आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास किसी मान्यता प्राप्त समकक्ष साथ ही साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए तथा हिन्दी/उर्दू/संस्कृत भाषा का ज्ञान और CCC या कोई कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होने के साथ साथ कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।

Age उम्र

उपलब्ध भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है और आरक्षित वर्गों के अनुसार यह अलग-अलग है आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि को मानकर की जाएगी। नीचे हम इस भर्ती का नाटिफिकेशन प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको आवेदन करने से पहले जरुर पढना होगा

Application Process आवेदन प्रक्रिया 

वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे है, ऐसे मे आयोग की आधिकारिक वेबसाईट से आपको आवेदन करना जरुरी है।

Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट
  • दस्तावेज सत्यापन

उपलब्ध VDO Bharti सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य पूछताछ या जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा दी गई जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.