GT vs SRH Prediction : आज ये जीतेगा क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, 1 करोड पक्का

गुजरात और सन राइजर्स हैदराबाद का आज 16वें सीजन का मैच होने जा रहा है, उपलब्ध मैच मे कौन सी टीम किस पर भारी पडेगी इस बारे मे नीचे विस्तार से बताया है, तथा परफैक्ट ड्रीम टीम के साथ साथ कैसा पर्फार्मेंश करेगी दोनो टीमे और जीतने के सबसे ज्यादा चान्स किस टीम का है, इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार ने नीचे प्रस्तुत है, आपको बस इन सभी बिन्दुओ को देखना है, व अगर आप भी टीम की मदद से पैसे कमाना चाहते है, तो अन्त मे एक टेलिग्राम लिंक मिलेगा जहा पर फ्री टीम पाकर आप पैसा कमा सकते है तो दी गई जानकारी को ध्यान दें।

GT VS SRH PREDICTION
GT VS SRH PREDICTION

GT VS SRH Prediction

दोनो टीमो की बात करे तो सभी एक से बढकर एक है, पर आज होने वाले 16वें सीजन मे पहली बार आमने सामने होने वाले है जिसमे यह 62वां मुकाबला दोनो के बीच अहमदाबाद मे खेला जाएगा। अगर GT ने जीत हासि की तो वे प्लेआफ मे पहुचने वाली सर्वप्रथम टीम बन जाएगी। वही अगर पैसा कमाना है, आज इस मैच मे तो नीचे टेलिग्राम लिंक उपलब्ध है, तुरन्त जुड जाए वहा फ्री मे जीतने वाली टीम 7 बजे मिल जाएगी आपको।

GT VS SRH Dream11 Prediction

दोनो के मुकाबले की बात करें कैसे आप नीचे दिए गए बिन्दुओ मे मुकाबलो को ध्यान मे रखकर आकलन लगा सकेगे की कौन किस पर भारी है, और अधिकतम कितने रन बन सकते है।

  • GT Team : टीम ने 12 मुकाबलो मे से 8 जीते और 4 हारे है।
  • SRH Team : 8 अंको के साथ 8वे स्थान पर।

Note : टीम लगभग लीग से बाहर ही हो गई है, टीम अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीत बी लिए तो वो 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी।  जीटी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए दो मैचों में केवल एक में जीत दर्ज करनी होगी।

GT VS SRH Pitch Report

दोनो टीमो का मुकाबला और रन सीम पिच रिपोर्ट पर निर्भर करती है, ऐसे मे नरेन्द्र मोदी स्टेडियम मे पिच की बात करें तो मिट्टी थोडी ठोस है, इस मैदन मे स्पिन गेंदबाजी को भरपूर मदद मिलेगी। क्योकी इसमे अधिक विकेट स्पीनर द्वारा लिए जा सकते है।

GT VS SRH कौन जीतेगा मैच

दोनो टीमो की बात करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकम्तान मोहम्मद शमी के साथ साथ एडन मार्करम (कप्तान) होगे दुसरी टीम से पर गुजरात की टीम काफी ज्यादा प्रभावी दिख रही है, क्योकी राशिद खान जैसे बालर्स को इस पिच पर मदद मिल सकती है। और कौन सी टीम जीतेगी और कौन अच्छा प्रदर्शन करेगा इसके लिए आप इस चैनल को ज्वाइन कर लीजिए आपको पैसे कमाने का मैच से मौका मिल जाएगा।

Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Comments are closed.