Hero Vida V1 EV Scooter: नमस्कार दोस्तों, बढ़ती हुई महंगाई के चलते वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनो का क्रेज इतना बढ़ता जा रहा हैं कि अब सबकी पसंदीदा ईवी बनती जा रही हैं। लोगो की डिमांड और पसंद को देखते हुए हीरो कंपनी ने अपनी जबरदस्त ई-स्कूटी लॉन्च कर दिया हैं। जी हाँ आपने बिल्कुन सही पढ़ा। हीरो कंपनी नें ग्राहको की पसंद अनुसार एक धाकड़ ई-स्कूटी को लॉन्च किया हैं जिसे एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक अराम से चलाया जा सकता हैं।
Hero Vida V1 EV Scooter
Hero कंपनी एक जानी मानी कंपनियो में से एक हैं, जिसके वाहन लोगो के दिलो में राज करते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हीरो कंपनी हर साल अपनी कंपनी में न्यू मॉडल के वाहनो को लॉन्च करती हैं जिसे देख युवा फैन हो जाते हैं। उसी प्रकार से ग्राहको की इच्छाओं को देखते हुए हीरो कंपनी नें अपनी एक बेहतरीन स्कूटर को लॉन्च कर ग्राहको की डिमांडो को पूरा कर दिया हैं। हीरो कंपनी द्वारा लॉन्च की गई यह ईवी स्कूटर का नाम Hero Vida V1 हैं।
Hero Vida V1 में क्या-क्या फीचर्स मौजूद रहने वाले हैं, इसके साथ ही इसकी कीमत क्या रखी हैं कंपनी ने साथ ही हीरो की इस नई ईवी स्कूटर संबंधित सभी चीजो को विस्तार से जानने के लिए लेख को पूरा आवश्य पढ़ें।
Hero Vida V1 EV Features
हीरो की इस नई स्कूटर में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसा कि मै आपको बताऊँ इस स्कूटी में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, मल्टी राइडिंग मोड, रोड साइड असिस्टेंस, डिजिटल इंन्ट्रूमेंट कंट्रोल, LED टेललाइट, USB Charging Point(यूएसबी चार्जिंग प्लाइंट, स्टोरेज स्पेस, पार्किंक असिस्टेंस, विडा क्लाउड, 4g कनेक्टिविटी, पार्किंक असिस्टेंस इन सभी फीचर्स के साथ ही साथ आपको और भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि हीरो विडा वी 1 में मौजूद हैं।
Hero Vida V1 EV Range & Speed
जैसा की आप सभी जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति ई-वाहन खरीदता हैं तो सबसे पहले उसकी रेंज को पता करता हैं। इसलिए कंपनी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर में जबरदस्त रेंज दिया हैं। जी हाँ दोस्तों अगर मै आप सभी को हीरो Vida V1 की रेंज के बारे में बताअऊँ तो इसे अगर आप 1 बार चार्ज करते हैं तो यह आपको 110 से 120 किलोमीटर तक का रेंज देगी। यानी आप आराम से 120 किलोमीटर तक स्कूटी चला सकते हैं वो भी मात्र 1 बार चार्ज करने पर।
हीरो Vida V1 EV Scooter फुल चार्ज होने में 5 घंण्टे तक का समय लेती हैं, इसके अलावा 6 किलोवाट की पावरफुल मोटर भी मौजूद हैं, जो कि 80 किलोमीटर प्रति घंण्टे की टॉप स्पीड जा सकती हैं। यह स्कूटर अपनी रेंज और स्पीड बेहतरीन होने के साथ ही साथ दिखने में भी काफी धांसू लुक देती हैं, जिसे देख आज कल के युवा भी फ़िदा हो रहे हैं।
Hero Vida V1 EV Price
दोस्तो आप सभी नें हीरो की इस ईवी स्कूटर के फीचर्स और टॉप स्पीड के बारे में तो जान ही लिया हैं अब बारी आती हैं इसकी कीमत के बारे में। कि आखिर कंपनी नें अपने इस नई स्कूटर को कितने प्राइज पर लॉन्च किया हैं। तो दोस्तो मै आपको यह बता दूँ कि Hero Vida V1 EV Scooter की कीमत 1.60 लाख रुपयें हैं। इसके साथ ही साथ मै आपको बता दूँ कि इस ई-स्कूटर के मार्केट में फिलहाल 2 वेरिएंट लॉन्च हो चुके हैं, लेकिन इस स्कूटर का प्लस वेरिएंट फिलहाल अभी इंडियन मार्केट में नही आया हैं। हालांकि दोस्तों अगर आप भी EV स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके पास काफी बेहतरीन मौका हैं।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |