Highschool ke baad kya kare, 10th ke baad kya kare और हाईस्कूल के बाद कौन से कोर्स करें जिससे जल्द ही विद्यार्थियो को सही दिशा मे मार्गदर्शन मिल सके आज के लेख मे बताएगे Highschool ke baad career किस क्षेत्र मे चुनना ज्यादा बेहतर रहेगा इस बारे मे समझेगे तथा 10th Pass Ke Baad SarkariJob & 10th Pass Private Jobs के बारे मे बताए।
10th Ke Baad Kya Kare
बहुत से विद्यार्थी हाईस्कूल पास होने के बाद अपना लक्ष्य तय नही कर पाते है, जिसकी वजह से सही दिशा न मिल पाने और सही जानकारी की न होने पर बाद मे पछताते है, तो हमारी आपको यह राय है, की आपने Highschool मे सबसे अच्छे अंक किस Subjects मे पाए है, और आपका सबसे लोकप्रिय विषय कौन सा है, और यह एक ऐसी अवस्था होती है, जिसमे सही राय और सही दिशा पाने वाले जल्द ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते है, इस वक्त Technology का जमाना है, ज्यादा तर नए विद्यार्थी mobile, Computer, Gadget पर अपनी रुचि दिखाते है, और वह ढान लेते है, की मै 10th Pass ke baad Engineering मे अपना Career बनाउगा, तो कुछ विद्यार्थी की रुचि Medical क्षेत्र मे होती है, जिसे उनका कहना होता है, की मै 10th Pass Ke Baad Medical Me Career मे बनाउगा तो नीचे हमने कुछ मुख्य बिन्दु को बताया जो कि बहुत खास है।
- जरुर पढे : 12th के बाद Engineering मे क्या करे ?
Highschool Ke Baad Career
- Engineering Me Career
- Medical me Career
- Government Exam Me Career
- Banking Sector me Career
- Fashion Designing Me Career
- Private Sector Me Career
- Teaching Me Career
- Etc.
बस यही कुछ विकल्प शुरु होते है, हाईस्कूल पास करने के दौरान।
Highschool Pass Ke Baad Subjects
अब बात आती है, की बहुत से विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा मे उत्तीर्ण हो जाते है, और उन्हे इसकी जानकारी कम रहती है, की 12th me kaun sa subject le, तो इस बारे मे इसी टापिक मे आप सब कुछ साफ साफ हो जाएगा की Intermediate me Kaun Sa Subjetc Choose Kare हमने इस बारे मे नीचे कुछ टापिक के माध्यम से कुछ जानकारी बताई हुई है, जिसे एक बार आपको पढना अत्यन्त आवश्यक है। क्योकी Highschool Ke Baad Kaun Si Side Choose Kare? ऐसे मे आपको बता दे की कुल कितनी संकाय अर्थात Side होती है।
- Science Side विज्ञान संकाय
- Commerce Side वाणिज्य संकाय
- Art Side कला संकाय
10th ke baad Science Side
अगर आपने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, और आप 10th Pass Ke Baad Science Side विज्ञान संकाय मे जाना चाहते है, तो आपको बता दे यह क्षेत्र 2 पार्ट मे बटा है, क्योकी इसमे सबसे मुख्य 2 Subjects को चुनना होगा जो की आपकी भविष्य और करियर के लिए मुख्य कदम होगा इसमे 2 Subjects मे सबसे पहला Math और दुसरे मे Biology जीव विज्ञान आती है, अगर आप Biology को Choose करते है, तो Medical से सम्बन्धित Career Best होगा जिसमे आपको मेडिकल क्षेत्र से सम्बन्धित करियर रहेगा।
अगर आपने Math Subjects Choose किया है, तो आपके पास कई सारे Career होगे जिसमे आप बहुत कुछ क्षेत्र मे अपना करियर सवार सकते है। इन दोनों विषयों के साथ साथ आपको भौतिक विज्ञान (Physics), रसायनशास्त्र (Chemistry) अनिवार्य रूप से पढना होगा।
10th ke baad Commerce Side
अब दुसरी बात आती है, कुछ विद्यार्थीयो को Banking Sector, Business Sector को ज्यादा पसंद करते है, इस वक्त के शहरी युवायो इस संकाय का कुछ ज्यादा ही क्रेज है, इसमे आप 11th – 12th में Commerce, Computer Application, TAX, Economics, Business Studies, Business LAW. Accountancy के साथ साथ भी कर सकते है, पर अगर आपको कुछ और भी इसी क्षेत्र मे Best Career Result चाहिए तो आपको 12th पास होने के बाद MBA, BCA, BBA, CA के साथ Graduation करने के बाद आपको पास बहुत से बेहतरीन क्षेत्रो मे नौकरी के अवसर मिलेगे।
10th ke baad Art Side
अब सबसे अन्तिम बात आती है, की कुछ विद्यार्थियो का लक्ष्य कला संकाय मे होता है, आपको इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीती विज्ञान जैसे दमदार विषयों को पढने का मौका मिलता है, अगर आपको अर्थशास्त्र और राजनिति मे इस संकाय के बहुत से विद्यार्थी मे मिल जाते है, Art Side की मदद से आप अपना करियर बना सकते है, Lawyer, Professor, Politician, Teachers आदि बहुत से क्षेत्रो मे कैरियर बना सकते है। Art Side मे आपक नीचे दिए गए कुछ Subjects का चुनाव करना होगा।
- जियोग्राफी
- पोलिटिकल साइंस
- साइकोलॉजी
- सोशियोलॉजी
- English
- हिंदी और संस्कृत होते है।
10th Ke Baad Jobs
अगर आपने हाईस्कूल पास कर लिया है, और आप चाहते है, की मै जल्द से जल्द किसी क्षेत्र मे नौकरी करना चाहता हुँ तो नीचे हमने कुछ Special Professional 10th Pass Course के बारे मे बताएगे जिसे हमने नीचे इस बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आपके लिए उपलब्ध की है।
- ITI me career
- Computer Me Career
- Diploma Course Me Career
- Other Field me Career.
तो कैसी लगी आपको हमारी 10th High school ke baad kya kare इस बारे मे हमे लगता है, हमने सभी कुछ जानकारी उपलब्ध कर दि है, पर अगर किसी क्षेत्र की High School Pass Jobs/Inter Pass Jobs की जानकारी चाहिए तो हमे नीचे Comment करके अपने प्रश्न पूछ सकते है, हम जल्द ही उस बारे मे पूरी जानकारी आपके लिए लाएगे।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |