Hindi Typing Software Download हिन्दी टाईपिंग साफ्टवेयर डाउनलोड Kaise Kare

Hindi Typing Software : Hindi Typing Karne Wale Users Ko Hindi Typing Software Download Karna Jaruri Hota Hai, Isme Hindi Typing Tutor Download Kar Sakte Hai aur Hindi Typing Test bhi, तथा यह भी समझ सकते है, कि Hindi Typing Kaise Kare वैसे कुछ Font होते है, जो ज्यादा प्रचिलित है, जैसे – Kruti Dev Font तो इस लेख मे हम आपको बताएगे की कैसे आप हिन्दी टाईपिंग साफ्टेवर डाउनलोड करे और कुछ मुख्य टाईपिंग स्किल के बारे मे भी चर्चा करेगे तो लेख मे बताए गए सभी जरुरी Steps को Follow करे।

hindi typing software

Hindi typing करने के लिए मार्केट मे Paid Software भी उपलब्ध है, पर Microsoft द्वारा हिन्दी भाषा मे टाईपिंग करने के लिए खास तौर पर हिन्दी भाषा मे साफ्टवेयर का निर्माण किया गया है, पर बहुत से Users को इसके बारे मे नही पता होता है, नीचे हमने कई प्रकरा के सभी Version के लिए Hindi Typing Software Free Download कर सकेगे अगर आपके पास एक Personal Computer, Laptop होना जरुरी है।

Hindi Typing Software Download

हिन्दी टाइपिंग की बात करे तो परीक्षा की दृष्टि से और बिजनेस या व्यवसाय की दृष्टि से आप अलग अलग टाइप के Hindi Font का चयन कर सकते है, पर कुछ प्रचलित Font सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाते है, पर आपको Software बदलने की जरुर नही पडेगी बस अलग अलग फॉन्ट बदलने पडेगे।

जैसे – Hindi Remington, Gail, Inscript, Krutidev 010, Devlys 010, Mangal Font Hindi, Kruti Dev इन सभी हिन्दी फान्ट मे सबसे ज्यादा Kruti Dev Font तथा Mangal Font ही सबसे ज्यादा परीक्षाओ तथा कार्य मे प्रयोग किए जाते है। नीचे हम उपलब्ध साफ्टवेयर की विशेषताओ के बारे मे बताएगे।

  1. आप Direct इस Software को Install नही कर सकते है, इसके लिए आपके Computer/PC पर Internet Connectivity की जरुरत पडेगी।
  2. साफ्टवेयर की बात करे तो आपके पास चाहे किसी भी प्रकार का Keyboard हो आप सभी प्रकार के किबोर्ड की मदद से टाईप कर सकत है।
  3. इस “Typing Software” की बात करे तो यह टाइपिंग साफ्टवेयर 2 भाषाओ मे उपलब्ध है, Hindi Typing & English Typing आप दोनो भाषाओ मे एक ही साफ्टवेयर की मदद से Typing सीख सकते है।
  4. इस साफ्टवेयर की मदद से आप किसी भी जगह जैसे – Facebook, Twitter, YouTube, Ms Word, MS Excel, MS Power Point आदि बहुत से स्थान पर हिन्दी मे टाइपिंग कर पाएगे।
  5. मुख्य बात आपको यह Typing Test Exam के लिए बहुत जरुरी है।
  6. अगर आपको केवल English Typing का ज्ञान है, तो आप Hinglish Language के रुप मे लिख सकते है।
  7. इस साफ्टवेयर की सबसे बेहतरीन बात यह की अगर आप हिन्दी भाषा या अंग्रेजी भाषा मे टाइप कर रहे हो और आप कही पर गलती करते हो तो यह आपको उचित Words ढुढने मे मदद करेगा।
  8. अगर आपकी Typing Speed बहुत ज्यादा है, तो आप Auto नाम का Feature उपलब्ध है, उसकी मदद ले।
  9. इस साफ्टवेयर के अलावा मुझे नही लगता है, की किसी अन्य टुल्स की आपको जरुरत पडेगी।
  10. नीचे हमने बहुत से साफ्टवेयर को डाउनलोड करने का लिंक साझा किया हुआ है, आप सरलतम प्रयास मे डाउनलोड कर सकते है।

Hindi Typing Software Download

Indic Input 1 – 32 bit Hindi Typing Software Download for Windows XP – 32 Bit OS
Indic Input 2 – 64 bit Hindi Typing software Download for Windows 7 – 64 bit OS
Indic Input 1 – 32 bit Hindi Typing Software Download for Windows 7 – 32 Bit OS
Indic Input 3 – 64 bit Hindi Typing Software Download For Windows 8 – 64 bit OS
Indic Input 3 – 32 bit Hindi Typing Software Download For Windows 8 – 32 bit OS
Indic Input 3 – 32 bit Hindi Typing Software Download For Windows 10 – 32 bit OS
Indic Input 3 – 64 bit Download Hindi Typing Software For Windows 10 – 64 bit OS
Note 1 : Windows 8 और Windows 10 मे Same Software का उपयोग कर सकते है। बस आपको Software Configuration के साथ Language Pack को Update और Install करना होगा।
Note 2 :  Input 2 मे Space Bar की समस्या होती है, इसलिए आप 2 बार स्पेस का प्रयोग करे।

Hindi Typing Software Install Kaise Kare

हिन्दी टाईपिंग साफ्टवेयर को बहुत से लोग इन्सटाल नही कर पाते है, इसलिए हमने नीचे जरुरी Instruction बताए है, जिसे आप इसकी मदद से बडे आसानी से इस साफ्टवेयर को Install कर सकते है।

Step 1. जो लिंक हमने ऊपर दि है, उस पर क्लिक करे पर ध्यान दे आपकी PC/Laptop किस Version & Bit का है, उसे ध्यान मे रखे।

hindi typing software free download

Step 2. जैसे ही ऊपर की लिंक पर क्लिक करेगे डाउनलोड पूर्ण हो जाएगा तो वह फाईल .Zip मे होगी।

hindi typing software zip file

Step 3. उपलब्ध टाईपिंग साफ्टवेयर .Zip पर क्लिक करने पर इन्सटाल न हो तो आपको इसके Open करने के लिए WinZip Software की मदद लेनी पडेगी जिसे आप यहॉ से डाउनलोड कर सकते है। WinZip Software Download

Zip Software Download

Step 4. File Extract करने के बाद आपको सामने Setup जैसे Icon दिखेगा उस पर Click करें।

hindi typing software setup

Step 5. Click करने के बाद नीचे Image मे दिए गए Instruction की मदद ले।

hindi typing software install

Step 6. और अब आपके Device पर यह Hindi Typing Software पूर्ण रुप से Install हो गया है।

Hindi Typing Software Setting

अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई Typing Software Download नही करना चाहते है, तो आपके PC/Laptop मे एक बहुत ही बढिया फिचर उपलब्ध होता है, जिसकी मदद से आप बहुत ही सरलतम रुप से हिन्दी टाईपिंग कर सकते है, ज्यादा तर के केस मे इन्ही प्रकार की Setting की मदद से आप टाईपिंग कर सकते है, तो नीचे दिए गए Steps को फालो करे।

Step 1.  सबसे पहले आप अपने PC/Laptop मे Control Panel मे जाए।

Step 2. Control Panel मे Clock, Language, Region जैसे Icon पर क्लिक करे।

hindi typing setting

Step 3. नीचे दिए गए Image के अनुसार Change Keyboard Option पर Click करें।

hindi typing keyboards settingStep 4. नीचे दिए गए चित्र मे जैसे दिख रहा होगा उपलब्ध Add Button पर क्लिक करे।

hindi typing input language

Step 5. अब आपको Keyboard Test के नीचे कई Language दिख रही होगी उसमे Hindi Language को खोजे और उस पर Tick करे फिर OK Button पर Click करे>Apply>Ok.

hindi typing add input language

Step 6. अब आपको सामने नीचे दिए गए चित्र जैसे कुछ सामने दिखेगा जिसमे यह देख सकते है, की आपकी pc/laptop मे Hindi & English Font Add हो चुका है, आप दोनो मेसे चाहे जिस Font का उपयोग कर सकते है।

hindi typing tools setting

Hindi Typing Software Android पर कैसे इन्साल करें

इस टापिक पर बहुत जल्द ही एक बेहतरीन लेख प्रस्तुत करेगे जिसकी मदद से आफ बहुत ही आसानी से Android, IOS, Windows Devices मे बहुत ही सरलतम प्रयास मे Hindi Typing कर सकेगे और सभी जरुरी Steps & Important तथ्य के बारे मे भी विस्तार से बताएगे।

हिन्दी टाईपिंग के लिए Google Input Typing Software Tools

Google द्वारा बनाया गया एक बहुत ही बेहतरीन Popular Tools है, इससे सम्बन्धित लेख जल्द ही प्रस्तुत होगी आपको इसके बारे मे बहुत से Videos भी मिल जाएगे जिसकी मदद से आप इसे प्रयोग करना सीख सकते है।

Hindi Typing Speed कैसे बढाए

हिन्दी टाईपिंग करना कोई बहुत बडी चीज नही होती है, बस इसके लिए आपको कम से कम 90-100 दिन का लगातार समय देना पडता है, बहुत सी Books Market मे उपलब्ध होती है, जिसकी मदद से आपको Chapter Wise एक एक दिन Revision करना होगा और तीनो Rows मे लगातार उगलियो को सेट करना पडेगा। पर ध्यान दे ज्यादा जल्द बाजी और बोरिंग जैसा भी आपको लगेगा पर आपको इसे अलग रखना है।

Typing मे आपको ध्यान केन्द्रीत करने के साथ साथ अच्छे ढंग से बैठने तथा अच्छे ढंग से Keyboard पर उगलियो को रखने की आदत डालनी पडेगी। इससे सम्बन्धित हमने कुछ लेख लिखे है, तथा कछु Hindi Typing Book भी प्रस्तुत की हुई है।