HINDI TYPING TEST
Hello Students, आज हमारी Team आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी मटेरियल ले कर आए है, आपने बहुत सी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली होगी फिर उसके बाद किसी किसी परीक्षा मे पूर्ण रुप से सेलेक्श्न पाने के लिए TYPING TEST देना पडता है, और आप Computer/PC मे Typing Test को सही तरीके नही समझ पाते हो की सरकारी नौकरीयो मे किस प्रकार से TYPING TEST होते है, तो आज यहॉ पर आप अपना TYPING TEST दे सकते है, और यह जानेगे की आपकी TYPING की SPEED और गलतिया कितनी है, कट – ऑफ कितना तक पहुचने की उम्मीद है, आदि अगर आपकी किसी प्रकार की TYPING EXAM देना है, तो सबसे पहले आप यहॉ पर एक बार जरुर आजमाए जिससे आपको काफी मदद मिलेगी । TEST के अन्त मे एक RESULT आता जिससे आपकी क्षमता को सही मापा जाएगा।
आपको हमारी यह पहल कैसी लगी हमारा लक्ष्य तैयारी के क्षेत्र मे सभी चीजो की सही और सटीक जानकारी प्राप्त कराना और हर एक मटेरियल को आप तक FREE मे बिना किसी शुल्क के पहुचाना हमे COMMENT जरुर करे और बताए।
Comments are closed.