Holi School Holiday : स्कूल, कोचिंग, कालेज मे होली पर इतने दिन की छुट्टी का ऐलान बम्पर छुट्टी

Holi School Holiday : होली का पर्व मार्च महीने मे मनाया जाने को है, ऐसे मे बडी संख्या मे छात्रो को अपने अपने कालेज, स्कूल, कोचिंग, संस्थान आदि मे होली के पर्व पर छुट्टी का इन्तजार कर रहे है। ऐसे मे आपको सरकारी रुप से जारी की जाने वाली छुट्टीयो को लिस्ट को नीचे प्रस्तुत किया गया है, जिसकी मदद से आप होली पर छुट्टीयो का ठीक ढंग से इस्तेमाल कर सकते है, उपलब्ध छुट्टीया मार्च और होली के पर्व पर जारी की जाने वाली सभी छुट्टीयो की लिस्ट नीचे जारी की गई है।

school holi holiday
school holi holiday

Holi School Holiday

बोर्ड परीक्षाओं के बीच जहां  बच्चे टेंशन में हैं तो वहीं बड़ी संख्या में बच्चे होली को लेकर उत्साहित भी हैं क्योंकि में भर भर के छुट्टियां मिलने वाली हैं. इस महीने में आपको करीबन 10 से 15 दिन की छुट्टियां प्रदान की जा रही है जिसकी संपूर्ण लिस्ट नीचे प्रदान की गई है।

  • 3 मार्च 2023 – चापचर कुट
  • 5 मार्च 2023 – रविवार
  • 7 मार्च, 2023 – होलिका दहन/धुलंडी
  • 8 मार्च 2023 – होली पर्व/धुलेटी
  • 9 मार्च 2023 – होली
  • 11 मार्च 2023 – दूसरा शनिवार
  • 12 मार्च 202 – रविवार
  • 18 मार्च 2023 – शनिवार
  • 19 मार्च 2023 – रविवार
  • 22 मार्च 2023 – गुड़ी पड़वा/बिहार दिवस/तेलुगु नववर्ष/पहला नवरात्र
  • 23 मार्च 2023 – शहीद दिवस
  • 25 मार्च 2023 – शनिवार
  • 26 मार्च 2023 – रविवार
  • 30 मार्च 2023 – श्री राम नवमी त्यौहार

School Holiday Details

इन छुट्टियों के अलावा, जिन राज्यों में बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं या होने वाले हैं. वहां के स्कूलों में एग्जाम वाले दिन जिस क्लास का पेपर होगा, सिर्फ उन्हें ही स्कूल आना होगा. खास तौर पर हमें अपने स्कूल की किसी भी छुट्टी के विषय में पता नहीं होता है। हम आपको केवल आधिकारिक छुट्टियों के बारे में जानकारी देते हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कॉलेज स्कूल बंद कर दिए गए हैं, इसके लिए आप अपने कॉलेज के स्कूल से एक बार संपर्क जरूर कर लें। इसके अलावा, बाकी के बच्चों का अवकाश रहने वाला है. वहीं, महीने के आखिरी दिन यानी 31 मार्च को छुट्टी ऑप्शनल होती है, जो पूरी तरह से स्कूल पर निर्भर करती है.

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.