Honda Elevate : होंडा ने बना दी कमाल की कार Creta, Kia, Maruti सबको टक्कर देगी रेट देखे
Honda Elevate 2023 : होंडा की एलिवेट कार के लान्च होने से लेकर आज तक इतनी ज्यादा बुकिंग आ चुकी है, जिसको लेकर कंपनी बहुत खुश है, और भारतीय बाजार मे इस कार के आने के बाद 10 इस सेगमेंट की कारो को बडी टक्कर देगी उपलब्ध कार इतनी ज्यादा खास लुक और बल्की लुक के कारण बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है, आइए जानते है, इसके खास फीचर्स और रेट माइलेज के बारे मे आखिर अन्य कारो की तुलना मे इस कार को लेना क्यो बेहतर बताया जा रहा है।

Honda Elevate New Feature
उपलब्ध कार को अगर आप फ्रंट से देखते है, तो आपको ऐसा कूल लुक देखने को मिलेगी जो किसी अन्य कारो की तुलना मे सबसे अच्छा और बेहतर नजर आएगा कार के बारे मे कंपनी ने बहुत कुछ विस्तार से बताया है, जिसमे ज्यादातर लोगो ने इसके कमाल के फीचर्स को अन्य कारो से ज्यादा बताया है, उपलब्ध कार के फीचर्स की बात करे तो इसमे मसाज फंक्शन सीट मे दिया जाता है, वही इसे सीट मे लगाने के लिए मात्र 6,000 अधिक देने होगे जबकी Honda Elevate 2023 अन्य कारो के लिए 50 हजार से ज्यादा की कीमत पर मिलेगा, तथा इसमे मोबाइल चार्जिंग का एक अलग सिस्टम भी दिया गया है, वही कार मे हवादार सीट दिया जा रहा है।
- 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस
- वायरलेस मोबाइल चार्ज,
- सिंगल पेन सनरूफ,
- म्यूजिक सिस्टम,
- हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट।
- हिल स्टार्ट एसिस्ट,
- ट्रेक्शन कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,
- रीयर पार्किंग सेंसर
- ADAS तकनीकी मिलती है
- एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल,
Honda Elevate Best Feature
इस कार मे सबसे जबरदस्त फीचर्स है, की इसमे पार्किंग मे ADAS युक्त कैमरा सेंसर दिया जाएगा तथा गाडी चलाते वक्त रोड पर दिखने वाली सफेद पट्टी लाइन से बाहर अगर कार तेज रफ्तार से जाने पर पट्टी से बाहर होती है, तो चेतावनी मिल जाएगी आपको की पुनः लाइन में वापस लाना, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और हाई बीम एसिस्ट मिलता है। इस कार मे यह कमाल के फीचर्स के लिए मँहगी कारो मे मिलते है,ऐसे मे इसे खास तौर पर नए और आधुनिकता से लैस किया गया है।

Honda Elevate Price, Engine And Milage
कार मे लगने वाले इंजन की बात करे तो इसमे 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, जिसमे 121 BHP के साथ 145 NM टार्क जनरेट करती है, इसमे मैनुअल स्पीड के साथ साथ सीबीटी ट्रांसमिशन आटोमैटिक मे पेश किया गया है, इस कार मे लगने वाला इंजन केवल अभी तक होंडा की सीटी कार मे दिया जाता था।
Price : सबसे ज्यादा लोगो को इस कार के रेट के बारे मे जानकारी चाहिए की आखिर इतनी फीचर्स युक्त कार की वास्तविक कीमत क्या है, तो आपको बता दे की 11 लाख से लेकर 16 लाख रुपये तक की एक्स शोरुम प्राइस इसकी तय की गई है, अभी कुछ दिन पहले ही इसकी पहली 200 कारो की डिलीवरी को शुरु किया गया है, आपको इसके लिए पहले से बुकिंग करवानी पडेगी।
Milage : माइलेज की बात करें तो कम्पनी द्वारा मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 15.31 kmpl का माइलेज दोगी वही सीबीटी गियर मे 16.92 का माइलेज देगी।
Honda Elevate Colours And Model
इस कार मे कुल 4 वेरियंट माडल उपलब्ध होगे जिसमे बेस माडल और टाप माडल मे केवल फीचर्स को कम ज्यादा किया गया है, साथ ही साथ कुल 10 प्रकार के रंगो के साथ यह मार्केट मे उपलब्ध होगी जिसे SV, V, VX, ZX इस प्रकार नाम से अन्य वेरियंट को प्रस्तुत किया गया है।
Color Options | Roof Color Option |
---|---|
Phoenix Orange Pearl | Crystal Black Pearl |
Platinum White Pearl | Crystal Black Pearl |
Radiant Red Metallic | Crystal Black Pearl |
Phoenix Orange Pearl | – |
Obsidian Blue Pearl | – |
Radiant Red Metallic | – |
Platinum White Pearl | – |
Golden Brown Metallic | – |
Lunar Silver Metallic | – |
Meteoroid Gray Metallic | – |
Honda Car Official Website पर आप इसके बारे मे अन्य पूरी जानकारी को पढ सकते है : Click Here