अब रोजगार तलाशना होगा आसान Monday (11 April, 2017) को 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन के दौरान National Career Service Portal Launch किया गया। इस Portal पर देश के विभिन्न Rojgar Exchange में Registers लगभग 2 करोड़ लोगों को लाया जाएगा। वहीं Portal पर Rojgar देने वाली करीब 9 Lakh Companies & Institutes को भी लाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य इस Portal को Rojgar देने वालों और नौकरी Search करने वालों के लिए एक Stage बनाना है। इस Portal का उद्देश्य सरकार के सभी Rojgar Center की Notice को Exchange करना होगा।
- 15 GK/GS Practice Set किसी भी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण PDF Download
- आज का प्रतियोगी अप्रैल मासिक पत्रिका PDF मे डाउनलोड करें
National Career Service Portal
- इस Portal पर Registration Free में किया जा सकेगा।
- लेकिन इस Portal का गलत इस्तेमाल न हो इसे रोकने के लिए Naukari Search करने वालों को अपना Adhar Card Link करना होगा।
- इस Postal पर Registration के लिए Companies & Party को Society Registration/Company Registration Certificate की Copy जमा करनी होगी।
How to Apply National Career Service Portal
- अभी 1031 Career Center, 2,04,07,548 Register Job Seekers, Career मार्गदर्शन के लिए 129 Career सलाहकार, Career निर्माण पाठ्यक्रमों के साथ 23,936 कौशल प्रदाता, 1,684 Registered Employer, 53 क्षेत्रों में सक्रिय Naukri इस Portal से जुड़े हैं।
- इसका मकसद देशभर के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में पहले से ही Registered 2 करोड़ लोगों और 9 लाख संस्थाओं और Company को इस Portal पर लाना है।
- आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभी देशभर में महज 956 रोजगार कार्यालय हैं, जहां 4,47,00,000 लोग Registered हैं। इनमें कम से कम 2,68,80,000 लोग 29 Year से कम Age के हैं।
- National Career Service के Main Stockholders में शामिल हैं-
- रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार Candidates
- करियर सलाह की तलाश करने वाले Students Vocation/Occupational Guideline की तलाश करने वाले Candidates
- अशिक्षित तथा समाज के सुविधाहीन वर्ग के लोग
- Placement और मार्गदर्शन की तलाश कर रहे वेतनभोगी कर्मचारी
- विकलांग, X-Serviceman, Waitrance/Senior Citizen आदि
- और, Good Candidates की तलाश कर रहे Employer.
- सरकार ने पहले चरण में देश के 100 रोजगार कार्यालयों के आधुनिकीकरण का फैसला किया है। इसके लिए 190 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। रोजगार कार्यालय अब Council Sectors का भी काम करेंगे। इसलिए, यहां नौकरी का आवेदन देने के साथ-साथ लोग करियर से संबंधित सलाह भी ले सकेंगे।
- इस तरह National Career Service कई तरह की सेवाएं मुहैया कराएगा।
- मसलन
- करियर काउंसलिंगCareer Counseling
- Aptitude Assignment
- Job Matching
- शैक्षिक संस्थानों में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी
- Training
- स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन
- आंत्रप्रन्योरशिप आदि।
[su_button url=”https://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx” target=”blank” style=”3d” background=”#fd0f21″ size=”5″ icon=”icon: briefcase” text_shadow=”3px 3px 3px #000000″]Click Here To Apply Online[/su_button]
यूं तो इस क्षेत्र में Naukri.com, Monster.com, Timejobs.com, Linked.com जैसे Private Portal पहले से ही हैं, लेकिन इनकी पहुंच सीमित है। साथ ही यहां सिर्फ Private Naukri की ही तलाश हो सकती है। इतना ही नहीं यहां Registration Fees भी देने पड़ती है।
Must Read:
- The Institute द्वारा संचालित भारतीय इतिहास का सम्पूर्ण भण्डार PDF Download करें
- भारतीय संविधान (Indian Constitution) अनुच्छेद 1-395 तक PDF मे Download करें
- IBPS Clerk Model Paper | Practice Set | Solved Paper PDF मे Download करें
- Important | भारत की नदियो के बारे मे परीक्षाउपयोगी प्रश्नो पर फोकस
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |