JEE Advanced Exam 2022 Details, Notification, Eligibility (www.jeeadv.ac.in)

JEE Advanced Exam 2022 कोई Regular Engineering Exam नही है, इसे Qualifying करने वाले Students को IIT से Engineering करने का मौका मिलता है, यही कारण है, कि सबसे टफ Exam मे से एक है, यह Exam Clear करने के लिए हर Subjects की एक पार्टीकुलर स्ट्रैटजी और Short Trick की कमाडं होना जरुरी है, अगर आपने भी JEE Mains Qualifying कर लिया है, तो Experts से जानिए JEE Advanced Preparation से जुडे कुछ Important Points के बारे आज हम आपको बताएगे।

jee advanced exam preparation

JEE Advanced Exam 2022

हम आपको बता दें कि अगर आप जेईई एडवांस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। तो बहुत अच्छी बात है, आपको बहुत ही अच्छी तैयारी करने की अवश्यक्ता होती है। तभी आप इस जेईई एडवांस एग्जामस को पास कर सकते हैं। बस कुछ लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है। आपको बता दें कि जेईई एडवांस एग्जाम 2022, आईआईटी दिल्ली 17 मई 2022 में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में 2022 में परीक्षा आयोजित करेगी। आपको पता होगा कि यह परीक्षा IIT में प्रवेश पाने के लिए दिया जाता है। इसमें दो परीक्षाएं कराई जाती है। पेपर -1 और पेपर -2, आपको इसमें उर्तीण होना बहुत जरूरी होता है। तभी आपका आईआईटी में प्रवेश हासिल कर सकते हैं। यह परीक्षाएं ऑनलाइन में माध्यम से कराई जाएंगी। पेपरोंं में प्रश्नों की संख्या 54 – 54 हो सकती है। आपको दोनों पेपरों को क्वालीफाई करना होता है।

JEE Advanced Exam Details

जेईई एडवांस एग्जाम के Syllabus मे शामिल हर Subjects की अच्छी तरह Practice करनी बहुत जरुरी है, लेकिन Students को Questions Practice करते समय Timing का ख्याल जरुर रखाना चाहिए ताकि उन्हे इस बात की जानकारी रहे कि किस Questions मे उन्हे कितना Time लग रहा है और वे किस तरह अपनी Speed मैनेज कर सकते है, यही नही, Students को Easy और टफ प्रश्न ढिफरेंशिएट करके टाइम मैनेजमेंट करना चाहिए ताकि Exam मे न तो Important Questions छुटे और न ही Time Waste हो। तभी आपका Selection हो सकता है।

Important Date of IIT Exam

Events 

Important Dates

आवेदन पत्र रिलीज

मई, 2022 का पहला सप्ताह

एडमिट कार्ड की उपलब्धता

मई, 2022 का दूसरा सप्ताह

जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा

17 मई, 2022

आंसर की और रिस्पांस शीट

मई, 2022 का अंतिम सप्ताह

परिणाम की घोषणा

8 जून 2022 (संभावित)

एएटी 202212 जून 2022
एएटी परिणाम16 जून 2022

काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन की शुरुआत

17 जून 2022

JEE Advanced Exam 2022 Preparation Tips – How To Cracker JEE Adv Exam 

Students, को कभी Anti-realistic Target नही बनाने चाहिए क्योकि गोल पूरा न करने पर उन्हे बेहद निराशा होती है और वे डीमारेलाइज भी होते है, JEE Advanced Exam Preparation के लिए इस एक महीने मे अपने लिए Daily Agenda सेेट करे जैसे- आप कितने Topics का Revision Complete करेगे, किस Subjects के कितने Questions practice करेगे, किस Subjects के डाउट्स क्लियर करके उन्हे प्रिपेयर करेगे, कम से कम 2 Previous Paper जरुर Solve करेगे आदि. ऐेेसे Goal Set करके Practice करने से Students को स्ट्रेस नही होता है और Exam अपने आप Clear हो जाता है।

Topic

Details

Name of the Exam
Joint Entrance Examination Advanced (JEE Advanced)

Commonly

JEE Advanced

Conducting Authority

IIT Roorkee

Level of Exam

National

Category of Examination

Undergraduate

Purpose of Exam

Admissions into IITs

Mode of Examination

Computer Based Test (CBT)

JEE Advanced Papers

  • Paper I
  • Paper II

JEE Advanced Syllabus

Exam Time

3 hours per paper

Number of applicants eligible to attempt JEE Advanced

2,24,000

जेईई एग्जाम Selection Process

Basis of जेईई एडवांस ranks through JoSAA counselling

JEE Advanced Exam Syllabus

JEE Advanced Mathematics Question

  • Vector,3D, Probability, Indefinite Numbers & Definite Integral जैसे Topic पर अच्छी तरह Focus करें।
  • डिफरेंशियल कैलकुलस एक ऐसा Important Topic है, जिसमे स्पेशलाइज करना जरुरी है, तभी आप Roles & Lagrange Theorems आदि पर Best Question Solve कर सकेगे।
  • Co-Ordinate Geometry मे Excel करने के लिए अलग-अलग Conic Sections के Parametric Forms को अच्छी तरह पढे।
  • Integral Calculation पर Best Questions Solve करने के लिए Integral Functions को Basis अच्छी तरह Prepare करें।
  • English Grammar Book PDF मे डाउनलोड करें

JEE Advanced CHEMISTRY Question

  • इस Subjects मे तीन चीजो पर Focus करे- कंसेप्चुलअल क्लियरिटी, Application Skill और Prescribe Syllabus को लेकर आवेयरनेस.
  • MOLE Concept, Chemical Equilibrium और Electrochemistry जैसे Topics पर ज्यादा जोर दे और इन्हे Daily Prepare करें.
  • स्टीरियो केमिस्ट्री, जनरल ऑर्गेनिक कमेस्ट्री और Functional Group Analytics अच्छी तरह पढे।
  • कुछ कंसेप्चुलअल टापिक जैसे- Chemical Binding & Co-Ordinate Chemistry पर Focus करें।
  • Organic Chemistry पढते समय Chemical Formulas को ध्यान दे, इस Topic से Related Questions Daily Practice करें।

JEE Advanced PHYSICS Question

  • जेईई एडवांस एग्जाम के Paper का बडा हिनस्सा Physics पर Based होता है, जो Marks Distribution के मामले मे इसे और भी Important बनाता है।
  • इसमे Optical, Electricity & Magnetism आदि Scoring Topics है, लिहाजा, इसे जरुप Prepare करें।
  • Cinematics & Particle Dynamics आदि ंमैकेनिक्स के Important Topics है और इन्हे फ्रीक्वेंंटली पूछा जाता है।
  • General Trade की बात करें, तो Mechanical, Electricity और मैग्नेटिज्म से सबसे ज्यादा Questions पूछे जाते है।
  • इसके अलावा Optical, Heat, Thermodynamics, Waves And Sound, Measurement And Error Important है।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.