Hyundai New Car : हुंडई की नई कार गर्दा उडा देगी Fortuner, Scorpio, Safari को कडी टक्कर
Hyundai New Car : हुंडई कंपनी इंडिया की दूसरी ऐसी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो की इंडिया में सबसे ज्यादा कारे बेचती है और आज के डेट में हुंडई के पोर्टफोलियों में आपको हैचबैक कारों से लेकर बेहतरीन एसयूवी कार से देखने को मिल जाएंगी। लेकिन आने वाले समय में हुंडई की तरफ से काफी बेहतरीन कारों को इंडिया में लॉन्च किया जा रहा है। यानी हुंडई अपने पोर्टफोलियों को और भी ज्यादा बढ़ाने वाली है। इस खबर के अंदर मै हुंडई की आने वाली पांच कारों के बारे में डिटेल में बात करूँगा जिनको अगले 2024 में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाना है।

Hyundai Upcoming Car
फर्स्ट कार एक MPV कार होने वाली है, जो की कंप्लीट करेगी कई अन्य कारो को टक्कर देने के साथ और इस आकार का नाम रहेगा हुंडई के स्टारगेज़र। हालांकि इस आकार को ग्लोबल मार्केट में लास्ट इअर ही लॉन्च किया गया था और ये हुंडई की तरफ से एक नया और फ्रेश प्रॉडक्ट होने वाला है। हालांकि इसका लुक कुछ लोगों को अच्छा लग सकता है। कुछ लोगों को नहीं लग सकता क्योंकि हुंडई कंपनी ने इस कार का एक्स्ट्रा लो काफी ज्यादा अजीब रखा है।
इसका फ्रेंड काफी ऊपर देख सकते हैं। दिखने में थोड़ा सा अजीब ही रखा है। हालांकि बोनट के नीचे आपको काफी बड़ी पी डी आर एल मिलने वाली है, जो की आज के डेट में Verna के अंदर ऑफर करी जाती है, उसी के साथ आपको एलईडी हेडलाइट का सेटअप देखने को मिल जायेगा। का डिजाइन भी काफी ज्यादा यूनीक रखा है और ओवरऑल इसका फ्रेंड काफी मुझे तो ठीक ठाक ही लगा है। मैं आपसे पूछना चाहूंगा इस कार का फ्रंट का या फिर इसका लुक आपको कैसा लगा की कॉमन सेक्शन में जरूर बता देना। अगर मैं साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहाँ पर इस आकार के अंदर आपको ड्यूल टोन कलर के साथ मिल जाएंगे। साइड क्लैडिंग आपको दी जाएगी उसी के साथ और ऑफर्स ऑफर किया जाएगा।
Hyundai New Car Feature
आपको बड़ी सी LED का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा और जीस मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है यानी जिसे एक्स्ट्रा लुक के साथ उसको वहाँ पर बेचा जा रहा है। सम एक्स्ट्रा लुक के साथ हुंडई कंपनी इस आकार को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। खैर, ये सब कुछ चीजें हमें आने वाले समय में पता चल जाएंगे लेकिन अगर मैं इन्टरनेट फीचर्स की बात करूँ तो इस आकार के इन्टरनेट में आपको अच्छे करके फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
- 10 इंच का टचस्क्रीन इनपुट सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
- उसी के साथ मल्टिफंक्शन यू विल ऑफर किया जाएगा जो कि टिल टेलीस्कोप भी फंक्शन के साथ आने वाला है।
- फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट काउन्सल इस कार के अंदर ऑफर किया जा सकता है।
- शायद टॉप मॉडल के अंदर ये फीचर दिया जा सकता है।
- नए डिजाइन के साथ आपको डैशबोर्ड देखने को मिल जाएगा और सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़।
- हुंडई कंपनी इस कार को सिक्स सीटर और सेवन सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
- इंजिन स्पेसिफिकेशन्स की अगर मैं बात करूँ इस आकार के अंदर वही इंजन स्पेसिफिकेशन दिया जा सकता है जो की आज के डेट में हुंडई क्रेटा के अंदर ऑफर किया जाता है तो वहाँ पर आपको अच्छी खासी पावर आउटपुट मिलने वाली है।
Hyundai New Car Price Details
हुंडई की ये कार अर्टिगा या फिर करेन्ट को टक्कर दे पाएगी की नहीं? कॉमन सेक्शन में जरूर बता देना रही बात कीमत की तो इस कार की कीमत आठ या फिर ₹19,00,000 से शुरू हो सकती है। दूसरे नंबर पर है एक फुल साइज एसयूवी कार जो कि टोयोटा फॉर्च्यूनर को एसी ही पछाड़ देगी। इस कार का नाम है पैलेस साइड। हालांकि इस आकार को ग्लोबल मार्केट में काफी लंबे समय से बेचा जा रहा है।
और ग्लोबल मार्केट में ये काफी ज्यादा बिकती हैं। यह कार दिखने में काफी ज्यादा बढ़ी है। इसका फ्रेंड काफी साइड का प्रोफाइल और काफी ईशा दिखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है और मेरे हिसाब से जब ये कार इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी तो डेफिनिट्ली ये टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने वाली है। हालांकि हुंडई कंपनी इस कार को फाइव सीटर सिक्स सीटर सेवन सीटर और एट्सेटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ ग्लोबल मार्केट में बेचती है।