Iphone 15 : इस फोन के लिए बहुत ही तेजी से डिमांड है, ऐसे मे बडे आफर्स का इंतजार लोगो को है, किस कितने सस्ते से सस्ते मे यह फोन हमे मिल जाए तो ऐसे मे इस फोन को आप आफर्स के आधार पर कितने क्या रेट मे मिल जाए सभी माडल और सभी के दाम भी उपलब्ध है, इस सिरीज की बिक्री की शुरुआत 22 सितम्बर से शुरु होने वाली है, नीचे आप इसके माडल और कीमत को देख सकते है। इस सीरीजे मे 5 माडल मार्केट मे उपलब्ध होगे जिसके रेट 79,900 से बढकर 1,99,900 रुपये तक मे उपलब्ध है। नीचे कौन सा माडल किस रेट मे मिलेगा इस बारे मे नीचे विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
Iphone 15 Price
आईफोन 15 जिसमे 128 GB के साथ उपलब्ध होगा वह 79,900 रुपये मे मार्केट प्राइज रखा गया है, 256 GB वेरियंट प्राइस का रेट 89,900 रुपये रखा गया है, इसके तीसरे वेरियंट 512 GB की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है।
यह फोन 15 के माडल से थोडी अधीक फीचर्स के साथ उपलब्ध है, क्योकी उपलब्ध 128 GB की कीमत 89,000 रुपये है, तो वही दुसरे वेरियंट की 256 GB की कीमत 99,900 रुपये है, तथा 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है।
यह फोन 15 वेरियंट मे तीसरे नम्बर पर आता है, ऐसे मे इसमे उपरोक्त के दोनो माडल के बाद थोडा अन्य अन्तर देखने को मिलेगा इसमे भी आपको 4 प्रकार के माडल मिलेगे जिसमे – 128 gb की कीमत 1,34,900 रुपये तो 256 gb की कीमत 1,44,900 रुपये तता 512 gb की कीमत 1,64,900 रुपये तथा 1 TB की कीमत 1,84,900 रुपये रखी गई है।
Iphone 15 Series Offers
इस फोन के आफर्स की बात करे तो Flipkart & Amazon के अलावा Reliance Digital की मदद से आप इसमे कुछ छुट पा सकते है, अगर आपको पास HDFC Bank Credit Card है, तो आप इसमे 5 से 10 हजार रुपये की छुट पा सकते है, कुछ माडल मे आफर्स उपलब्ध नही है, वही आफलाइन व आनलाइन खरीददारी मे रेट मे अन्तर मिलेगा तो मै आपसे यही कहुगा की आप आनलाइन इस फोन को खरीदेगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |