IAS Exam कैसे पास करें Step by Step How To Clear IAS Examination

IAS Officer बनना किसका सपना नही होता है, ऐसे मे How To Clear IAS Examination के अन्तर्गत जितनी भी Exam सम्बन्धित IAS Exam कैसे पास करें इसके बारे मे कमेंट आते रहते है, तो वह इस लेख मे IAS Examination Kaise Pass Kare उपलब्ध है, जिसमे हम आपको आयोजित होने वाली IAS Exam in Hindi मे अर्थात सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी भाषा मे आपके लिए प्रस्तुत कर रहे है, जिसमे IAS Application Form, IAS Eligibility, IAS Syllabus, Important Dates, Pattern के बारे मे विस्तृत लेख प्रस्तुत है।UPSC IAS EXAM

IAS Exam कैसे पास करें? 

कोई भी नहीं जानता की वो भविष्य में क्या बनेगा, यह उस व्यक्ति की मेहनत, लगन, और सही मार्गदर्शन पर निर्भर करता है। IAS Exam कैसे पास करना है यदि आपने ठान लिया है, तो कई भी आपको उस चीज को पाने से नहीं रोक सकता। किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व उस परीक्षा की सम्पूर्ण प्रकृति को जानना बहुत जरूरी है। कई बार उम्मीदवार खुद का सही आकलन नहीं कर पाते और कई बार परीक्षा की गहराई जाने बिना भेड़ चाल में कूद पड़ते हैं, अब उन्हें वांछित सफलता नहीं मिल पाती तब वे निराशा की गहरी खाई में गिर जाते हैं।

आज हम भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा Civil Services IAS Exam और इसकी प्रकृति के बारे में जानेंगे। पद, प्रतिष्ठा, नौकरी की सुरक्षा, कार्य की विविधता, समाज की सेवा, बदलाव लाने की सामर्थ्य यदि किसी एक पद में एक साथ समाहित हो सकती हैं तो वह सिर्फ Civil Service ही है।

IAS Exam पास करने की प्रक्रिया

UGC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री। स्नातक परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे या अंतिम वर्ष के उम्मीदवार IAS Pre Exam में तो बैठ सकते हैं लेकिन IAS Mains Exam में बैठने की डिग्री लगाना अनिवार्य है।

IAS Exam Ke Liye Age
  • General Category सामान्य वर्ग के लिए – न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम – 32 वर्ष
  • SC & ST उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट,
  • OBC उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट
  • मूक, बधिर व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट।
  • आयु की गणना परीक्षा के वर्ष के 1 अगस्त से की जाती है। वर्ष 2019 के लिए गणना 1 अगस्त 2019 से की जायेगी।
IAS Exam कितनी बार दे सकत है।
  • General Category सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – अधिकतम 6 अवसर
  • SC & ST के उम्मीदवारों के लिए – अंतिम आयु सीमा तक
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – अधिकतम 9 अवसर
  • सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – अधिकतम 9 अवसर

IAS Prelims Exam

IAS Exam 3 Stage में होती है – प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार Prelims, Mains, Interview

IAS First Exam – सामान्य अध्ययन का जिसमें 100 Objective Questions आयेंगे, 200 अंक के एक तिहाई निगेटिव मार्किंग 1/3 Negative Marking है, इस लिए जब तक उत्तर बिल्कुल श्योर ना हो, उत्तर ना दें। जरा – सा भी उतावलापन, या तुक्का मारना बहुत भारी पड़ सकता है।

IAS Second Exam – एप्टीट्यूड टेस्ट का जिसमें 80 Objective Questions आयेंगे, 200 अंक के। एक तिहाई निगेटिव मार्किंग 1/3 Negative Marking है। ये Qualifying करना है। इसमें 33% अंक लाने जरूरी हैं। Mains Exam के लिए चयन केवल पहले पेपर के आधार पर ही होगा। प्रत्येक पेपर 2 घण्टे का होगा तथा हिंगी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

IAS Mains Exam

Mains Exam में पहले 2 Paper Qualifying नेचर के होंगे। यदि इन दोनों पेपर में क्वालीफाई नहीं होंगे तो Mains Exam में पास नहीं हो पायेंगे। इन दोनों पेपर में 25% अंक लाना अनिवार्य है।

IAS Paper क – संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं में से कोई एक भाषा। जैसे हिंदी भाषी राज्यों के लिए हिंदी भाषा ( 300 अंक ) जरुर पढे : भारतीय संविधान कि अनुसूचियाँ

IAS Paper ख – अंग्रेजी ( 300 अंक ) वरीयता क्रम तय करने में इन दोनों पेपर के अंक नहीं जुड़ेंगे। जिन पेपरों के अंक जुड कर मेरिट बनेगी वे हैं।

प्रश्न पत्र 1 – निबंध ( 250 अंक ) निबंध संविधान की आठवीं अनुसूची में साम्मिलित भाषाओं में से किसी भी एक भाषा में लिख सकते हैं। जरुर पढे : UPSC IAS Exam मे निबंध लेखन

IAS Samanya Adhyayan Paper 1 – ( 250 अंक ) इसमें भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे। IAS Pre. Exam के लिए भारतीय भूगोल और विश्व भूगोल

IAS Samanya Adhyayan Paper 2 – ( 250 अंक ) इसमें न्याय तथा अंतर्राष्टीय संबंध से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे।

IAS Samanya Adhyayan Paper 3 – ( 250 अंक ) इसमें प्रोद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े प्रश्न पूूछे जायेंगे।

IAS Samanya Adhyayan Paper 4 – ( 250 अंक ) इसमें नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरूचि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगें।अन्य 2 पेपर वैकल्पिक विषय के होंगे। आप पैरा – 2 में दिये गए विषयों की सूची में कोई एक वैकल्पिकग विषय चुन सकते हैं।

प्रश्न पत्र – 6 – वैकल्पिक विषय – प्रश्न पत्र – 1 ( 250 अंक )

प्रश्न पत्र – 7 – वैकल्पिक विषय – प्रश्न पत्र- 2 ( 250 अंक ) इस प्रकार IAS Written Exam Total Marks – 1750 अंक होगा। मुख्य परीक्षा के सभी पेपर विवरणात्मक, तथा 3 घण्टे के होंगा।

IAS Exam पास करने का बाद इन्टरव्यू

आईएएस परीक्षा IAS Interview में सामान्य रूचि के प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें सक्षम और निष्पक्ष बोर्ड मेम्बर ये जानने की कोशिश करते हैं कि उम्मीदवार Civil Services IAS Exam कैसे पास करें के लिए व्यक्तित्व की दृष्टि से उपयुक्त है या नहीं। नहीं उम्मीदवार की मानसिक क्षमता के साथ – साथ उसके बौध्दिक गुणों, इसके सामाजिक लक्षणों और सामाजिक घटनाओं में उसकी रूचि, मानसिक सतर्कता, आलोचनात्मक ग्रहण शक्ति, स्पष्ट और तर्क संगत प्रतिपादन की शक्ति, संतुलित निर्णय की शक्ति, रूचि की विविधता और गहराई, नेतृत्व और सामाजिक संगठन की क्षमता, बैध्दिक और नैतिक ईमानदारी का भी मूल्यांकन किया जाता है। इस प्रकार कुल 2025 अंक में से प्राप्त अंक आपका चयन तय करते हैं। IAS Interview – 275 Marks

IAS Exam कैसे क्लियर करें

  1. नकारात्मक विचारों, नकारात्मक लोगों से बिल्कुल दूर रहें क्योंकि ऐसे विचार और लोग आपकी सारी सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देंगे।
  2. कान्सेप्ट पर ज्यादा फोकस कीजिए। रट्टू तोता बनेंगे तो कभी कामयाबी नहीं मिलेगी।
  3. अपने आपको सदैव ऊर्जा और उत्साह से भरे रखिये। उत्साह ही वो सबसे बड़ा मूल मंत्र है जिससे आप बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
  4. अंसार राइटिंग की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कीजिए है। यदि आपने यह नहीं किया तो आपकी सारी मेहनत बेकार जा सकती है।
  5. ये मत देखिये कि कितने लाखों उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, यदि ये देखेंगे तो निराशा में जा सकते हैं।

तो कैसी लगी आपको हमारी यह “IAS Exam 2020″ से सम्बन्धित एक बेहतरीन लेख इस बारे मे अगर किसी प्रकार से कोई प्रश्न पूछना हो तो हमे नीचे कमेंट करके पूछे तथा उपलब्ध लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.