एक बार मे IAS Interview मे Selection पाएं
Hello Students आज हम आपको आगामी होने वाले लोक सेवा आयोग मे IAS के Interview का बारे मे बताएगे की किस प्रकार 100% Selection प्राप्त किया जा सकता है। IAS Mains Exam का Result Declare हो चुका है, और Select Candidates Interview की तैयारी जोर-शोर से लगे है। Interview Merit List में बहुत बार फेर-बदल होती है और आप 30 Minutes में साथी Candidates के साथ 100 से अधिक Marks से ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं।
पहली बार में पाएं IAS Interview मे Selection
UPSC Interview Board मे, आमतौर पर 5 Members होते हैं। Pannel के केंद्र में बैठे अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ अधिकारियों/शिक्षाविदों, मनोवैज्ञानिकों, प्रतिष्ठित व्यक्तित्व आदि सम्मिलित होते हैं।
Interview के लिए Important Tips –
- IAS Pre. Exam 2017 मे भारतीय अर्थव्यवस्था के इन Topic से प्रश्न ज्यादा पूछे जाते है
- IAS Pre. Exam 2017 के लिए भारतीय भूगोल और विश्व भूगोल से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है
- Interview आजकल Personality Test के रूप में जाना जाता है। इसका कारण यह है कि यह Knowledge का Test नहीं है बल्कि यह Candidate/Students के Personality का Test है।
- Interview केवल Physiological Test न होकर उससे High Level का होता है जो केवल Study Material-आधारित नहीं होता।
- यह याद रहे कि किसी से भी यह उम्मीद नहीं की जाती की वह सब कुछ जनता हो। अतः अगर आपको किसी विशेष Question का Answer नहीं पता है, तो यह कहने में संकोच न करें – मुझे पता नहीं है, सर/मैम (I don’t Know Sir/Mam!)
- याद रखे Interview मे पढाई और लिखाई से सम्बन्धित प्रश्न नही पूछे जाते है, बल्कि आपके विचारो और मतो का जॉचा जाता है।
- Mains Examination के लिए भरने वाले Form की Photocopy को अपने साथ रखें। Interview Board के Member इसी Form की जानकारियों के आधार पर आपसे Question-Answer करते हैं।
- Starting के Maximum Question- जैसे आपके नाम का अर्थ क्या है, शैक्षिक पृष्ठभूमि, पेशेवर अनुभव, शौक आदि क्या हैं –से होते हैं जो आपके भरे इसी Form पर आधारित होता है।
- अपना Bio-Data तैयार करने का प्रयास करें लगभग 70% Question Bio-Data पर आधारित होते हैं, 20% Question आपके Subject पर आधारित होते हैं और 10% मौजूदा मामलों पर आधारित होते हैं।
Interview का मेन उद्देश्य
Board आपमें निश्चित लक्षणों की जांच करेगा – जैसे:
- ईमानदारी और शराफत,
- तार्किक तर्क,
- राय का संतुलन,
- नेतृत्व कौशल,
- मानसिक सतर्कता और जवाबदेही
- विषय में आपकी रूचि और विविधता
- धीरज
- दृढ़ता और प्रतिबद्धता
- सामाजिक एकता,
- नैतिक अखंडता,
- आपकी प्रज्ञा, एक अजीब स्थिति में आपकी प्रतिक्रिया, विभिन्न विषयों पर आपके विचार
- IAS Pre Exam 2017 के लिए महत्वपूर्ण जानकारी कृपया एक बार जरुर देखे
- Civil Services Exam IAS | PCS की तैयारी के लिए Important Books की तैयारी और महत्वपूर्ण जानकारी
Tips जो आपको Interview मे Selection देगे
Selection के दौरान आप निम्न 7 बातों का ध्यान अवश्य रखें जिसे ध्यान मे रखने योग्य बाते यहॉ पर बताई गई है।
First Impression
बहुत से लोगो के मुख से कुछ ऐसी बाते जरुर सुनने को मिली होगी, कि ‘First impression Is the Last Impression’ तो आप इसी बात को ध्यान मे जरुर रखे कि Interview Selector आपके पहले किरदार को ध्यान से परखते है जिससे Candidate को ध्यान से परख लेते है।
शारीरिक हाव-भाव (Body Language )
Interview विशेषज्ञ आपके शरीर, बोल-चाल, बात-चीत, व्यवहार, आदि बहुत सी शारीरिक आकलन को बहुत ही ध्यान से परखते है।
शांत और विनम्र बने रहें
किसी भी प्रकार का गुस्सा और घमंड जैसा चेहरा और बर्ताव न दिखाए, उनके द्वारा पूछे गए प्रश्न अगर आपको नही पता है, तो गुस्सा न हो शान्ति का प्रतीक देते हुए खुद को शान्त और सज्जन जैसा बर्ताव उनके सामने रखने से उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नो की संख्या मे कमी आएगी और अपनी धैर्य बनाए रखे जितना पता हो उतने का हि जवाब देने कि कोशिश करे।
Communication Skill
Interview को दौरान जब तक पूरे प्रश्नो को सूचारु रुप से पूरा सुने उसके बाद ही प्रश्न का उत्तर देने का प्रयत्न करे। आप अपने प्रश्नो को बिल्कुल अच्छे ढंग से देने का प्रयास करे जिससे आपको ज्यादा अच्छी स्थिति मे ऑका जाए।
व्यावहारिक बुद्धि
- जवाब सवाल में ही है
- हास्यवृत्ति की प्रकृति
- नकारात्मक प्रश्न का सकारात्मक जवाब
- रचनात्मक सोच के साथ उत्तर
- असामान्य जवाब तर्क द्वारा समर्थित
- नियमित अभ्यास व्यवहारिक बुद्धि को विकसित कर बेहतर ढंग से इस्तेमाल करने की क्षमता विकसित करती है
- व्यवहारिक बुद्धि से भ्रमात्मक सवालों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावशाली व्यवहारिक जवाब देना चाहिए
[su_box title=”ध्यान दे :” style=”glass” box_color=”#a30808″ radius=”1″]तो Students कैसी लगी आपको यह जानकारी हमे जरुर बताए और नीचे दिए गए Comment Box मे अपने प्रश्नो को जरुर पूछे हमारे Expert आपके प्रश्नो के जवाब देने मे सझम है, किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए भी अपने प्रश्नो को हमसे साझा करें।[/su_box]
- E-Dristi द्वारा संचालित March पत्रिका PDF मे Download करें
- Question Bank | भारत की य़ात्रा करने वाले य़ात्रीयो की पूरी जानकारी परीक्षाउपयोगी तथ्य
- 300 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न PDF मे Download करें
- March प्रतियोगिता दर्पण PDF मे Download करें हिन्दी और अंग्रेजी मे उपलब्ध
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |