प्रतिदिन का हजारों कमा सकते हो आप बिना पैसे के शुरु करें यह बिजनेस – Business Idea

Business Idea: बहुत से लोग एक कम निवेश के साथ बढिया व्यापार करना चाहते है, जिससे उन्हे कम मेहनत करके अच्छा मुनाफा हो और आराम से कमाई करने मे मन भी लगता रहे तो ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बारे मे विस्तार से पूरी जानकारी बताएगे की कैसे आप बहुत कम समय मे यह बिजनेस करके अच्छा खासा मोटा पैसा कमा सकते है।

भारत मे अब ज्यादातर लोग पढे लिखे होते है, जो होते भी नही है, वह व्यापार जैसे शब्द के बारे मे अच्छे सा जानते है, की व्यापार करके भी बिना पढे लिखे मोटा पैसे कमाया जा सकता है पर आज हम आपको बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने वाले व्यापर के बारे मे विस्तार से बताएगे बस आपको इस खबर को पूरा विस्तार से ध्यान देना है। Business Idea

daily earn best business idea
daily earn best business idea

Business Idea

आर्टिकल का नाम Business Idea
Business TypePopular Business 
Investment0 रुपये
Profit10,000 रुपये से 1,000,00 रुपए
Article Word542

वर्तमान समय मे कई प्रकार के बिजनेस लोग कर रहे है, पर आपको एक ऐसा सिक्रेट बिजनेस मै बताउगा जिसमे आपको बडी आसानी से ग्रो होने मे मदद मिलेगी तथा साथ ही साथ बढिया नौकरी भी यह आपकी होगी। जी हा हम बात करने वाले वर्तमान मे सबसे तेजी से ग्रो होने वाले व्यापार के बारे मे वह है, क्रेडिक कार्ड, इन्श्योरेंस, डिमेट खाता, एफडी और अन्य, इन सबके बारे मे आप जानते तो है, की पर आपको इनसे कमाना कैसे है। तो चिन्ता न करें नीचे वाली पैराग्राफ को पढे 1 मिनट मे सब कुछ समझ मे आ जाएगा की यह आपके लिए कितना बढिया कमाई का जरिया बन सकता है। Business Idea

तेजी से ग्रो होने वाला बिजनेस

ऊपरोक्त ग्राफ मे आपने जान लिया होगा की आपको Credit Car, FD, Demat Account, Insurance की मदद से कमाई करनी है, तो हॉ आपको सबसे पहले अपने नजदीकी किसी प्राइवेट बैंक की मदद लेनी होगी क्योकी अगर आप किसी सरकारी बैंक मे जाते है, इस कार्य को शुरु करने के लिए तो आपको बहुत बडी कठिनाई और अच्छे सरकारी कर्मचारी ठीक ढंग से समझा नही पते है। तो आपको किसी प्राइवेट नजदीकी बैंक की मदद लेनी पडेगी।

इन बैंको मे आपको ऊपरोक्त दिए गए प्लान को सेल करने पर पैसे मिलेगे पर आपको इन्हे सेल तो करना ही है, साथ ही साथ आपको प्रति महीने की कमाई के लिए इनके रिकरिंग और ब्रोकर के तौर पर नियुक्त होना चाहिए जिससे आप जितने भी क्लाइंट बनाते रहगे, और वे क्लाइंट धीरे धीरे अपनी पालिसी या अन्य कुछ बढाते रहेगे तब तक आपको एक बढिया कमाई का जरिया यहॉ से मिलता रहेगा।

कैस होगी इनसे कमाई

मान लिजिए आपने किसी को क्रेडिट कार्ड रजिस्ट्रेशन किया तो आपको इसके बादले 500 से 600 रुपये आसानी से मिलेगे वही अगर आपने किसी का डिमेंट खाता खोला तो आपको इसके बदले 1000 रुपये मिलेगे और जब भी वह व्यक्ति शेयर की खरीद बेची करेगा इसके बदले आपको कुछ रुपये ब्रोकरेज मिलेगा, वही अगर आप किसी को FD या लोन दिलवाते है, तो आपको इसके बादले कुछ पैसे मिलेगा वर्तमान मे इस समय बहुत ही अधिक लोगो की इन्ही सब चीजो की सबसे ज्यादा जरुरत है, तो आप बडी आसानी से इस कार्य को शुर करके मोटा पैसे कमा सकते है, धीरे धीरे भविष्य मे यह सब चीजे बहुत ही अधिक तेजी से ग्रो हो रही है। Business Idea

अपने प्रश्न पूछे