India Biggest Bad News : देशभर के लिए बुरी खबर सरकार ने जारी की चेतावनी बडी खबर

India Biggest Bad News Update : पूरे देश के लिए बहुत ही बुरी खबर हो सकती है, कोरोनावायरस पूरे देश में फिर से अपना कहर जमा रहा है। बहुत ही तेजी से फैल रहा है। जो कि हर राज्यों में मिल रहे कोरोनावायरस सैकड़ों केस जिसके चलते सरकार ने बहुत ही बड़ी घोषणा कर दी है। जो देश के लिए बहुत ही बुरी खबर है। ऐसे में सभी देशवासी हो जाएं सावधान क्योंकि कोरोनावायरस पूरे देश में फैल रहा है। उपलब्ध आकडे बडे ही चौका देने वाले है, जिसमे अभी 6 दिनो मे ही केस दोगुने हो रहे है। देश के सभी राज्य के पाठक इस खबर को ध्यान दें यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है, आपके लिए।

INDIA BIGGEST BAD NEW IN 2023
INDIA BIGGEST BAD NEW IN 2023

India Biggest Bad News

भारत में फिर कोरोनावायरस फिर से डराने लगा है. कोविड संक्रमण बढ़ती चली जा रही है। देश में बढ़ रही करोना संक्रमण की रफ्तार 24 घंटे में आए 3,823 नए मामले 5 महीने में सबसे ज्यादा मामले आ चुके हैं. इस समय पहले से बहुत ज्यादा कोरोनावायरस रफतार बढ़ा चुकी है. जो 24 घंटे के अंदर अंदर सैकड़ों केस मिल रहे हैं. हर राज्य में देश में फिर तेज हुई कोविड-19 की  रफ्तार।

सरकार ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी को चेतावनी दी है. पिछले 10 दिनों के देखते हुए केस 3 गुना बड़े हैं. तो ऐसे में मैं आपको बता दूं कि हर राज्य में लगभग 10 से 50 मौतें हो रही हैं. और इस समय भारत में 18,389 से भी ज्यादा कोरोनावायरस केस हैं. उत्तर प्रदेश में 125 नए मरीज मिले जिसमें कोरोनावायरस 486 हुए एक्टिव केस 24 घंटे में 74 नए मरीज मिले उत्तर प्रदेश की भी हालाते बिगड़ती चली जा रही हैं. ऐसे ही सभी राज्यों की हालत गंभीर है. सबसे ज्यादा दिल्ली में नए मामले आए 300 से ज्यादा मिले केस।

Covid Big Latest News

तो ऐसे में इसके लिए सरकार ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी करते स्वास्थ्य विभाग द्वारा चेतावनी और नियमो को लागू कर दिया गया है। देश में सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमो का आपको सभी नियमों का पालन करते हुए कोरोना से बचने के लिए सभी को सलाह दें मास्क पहने थोड़ी सी भी बुखार और जुखाम होने पर सर दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि भारत देश में कोरोनावायरस नहीं कई वायरस अटैक कर चुके हैं. जो धीरे-धीरे देश मे कब्जा जमा रहे हैं. तो सभी ध्यान दे।

निर्देश : उपलब्ध ताजा आंकडे आज के बहुचर्चित समाचार पत्रो मे उल्लेखनीय है, ऐसे मे बहुचर्चित न्यूज अखबार मे आप इस अपडेट के बारे मे विस्तार से भी पढ सकते है।