Indian ARMY Bharti : आर्मी मे 19 से 25 साल वाले पुरुषो और महिलाओ के लिए धासु नौकरी जल्द भरे फार्म

Indian Army 53 NCC Bharti 2022 : इंडियन आर्मी एनसीसी मे निकली भर्ती जिन लोगो का है सपना इंडियन आर्मी मे जाने का अब वह सपना होगा पूरा। जिन लोगो ने किया है एनसीसी उनके लिए एक बहुत ही बडी खुशखबरी है ऐसे मे सरकार द्वारा इसका नॉटिफिकेशन भी जारी कर दिया है ।जल्द से जल्द आप करे आवेदन नही तो निकल सकती है इसकी आवेदन तारीख 17-8-2022 है और अंतिम तारिख 15-9-2022 है  आप इसका आवेदन कैसे करेंगे इसमे कितनी पढाई और फिजिकल टेस्ट,इस भर्ती के बारे मे  हम पूरी जानकारी देंगे, इस लेख की मदद से। नीचे लिखे लेख को आप ध्यान पूर्वक अवश्य पढे ।

indian army bumper bharti

Indian Army Bharti

इंडियन आर्मी 53 एनसीसी भर्ती एनसीसी सी का हर वो उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन कर सकता है।जिनका एनसीसी कोर्स का शर्टीफिकेट है वो आवेदन कर सकते है।यह भर्ती अविवाहित पुरूष एवं महिला अभ्यार्थी के लिए है । और हम बता दे कि एनसीसी स्पेशल एन्ट्री स्कीम मे सिलेक्शन होने के बाद कैडेट्स के रूप मे इनकी ट्रेनिंग कराई जाएगी, ट्रेनिंग पास करने के बाद ही ऑफिसर रैंक उम्मीदवारो को दी जाएगी भार्तीय सेना ने शार्ट सर्विस कमीशन एनसीसी स्पेशल एन्ट्री स्कीम 53वे के कोर्स के लिए सरकार द्वारा इसका नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है ।इस भर्ती मे दोनो कैंडेट्स के लिए सरकार ने नॉटिफिकेशन जारी किया है ।

Indian Army Bharti Details

पुरूष एवं महिलाओ के लिए है ।इसमे पूरूष कि जो सीट है 50 है और महिलाओ कि 5 है ।इस भर्ती के लिए आनेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवार के पास एनसीसी बीया सी ग्रेड होनी चाहिए।इसमे न्युनतम आयु 19 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक होनी चाहिए । और हम बता दे कि उम्मीदवारो के चयन के लिए उन्हे शार्टलिस्ट किया जाएगा ,इसके बाद शार्टलिस्ट किए गये अभ्यार्थो के लिए एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम का आयोजन किया जाएगा ।इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जए,और वंहा से अपने फार्म का आवेदन कर सकते है ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.