Indian Army Job : भारतीय सेना मे नौकरी जारी ऐसे मिलेगी यहॉ आपको नौकरी जल्द जाने

Indian Army Dharm Guru Jobs Recruitment 2022 :  इंडियन आर्मी धर्म गुरू मे निकली भर्ती जल्द करे आवेदन नही तो निकल सकती है डेट। ऐसे मे हम आपको बता दे कि जो उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए तो बडी खुशखबरी निकल कर आई है। भारत मे रहने वाले लोग धार्मिक ग्रंथो का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारो के लिए जो भारतीय सेनाओ मे जाने का सपना देख रहे है। उनके लिए तो बडी ही खुशखबरी है। ऐसे करे आवेदन क्या है योग्यता हम आपको पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए देस्तो आज हम इस लेख कि मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

INDIAN ARMY JOB

Indian Army Dhram Guru Bharti

इंडियन आर्मी धर्मगुरू की वैकेंसी आचुकी है, लगभग 128 पदो पर भर्ती का नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे मे हम आपको बता दे की इसके आवेदन की तिथि वो 8 अक्टूबर 2022 से लेकर 11 नवंबर तक है। और हम आपको बता दे की इस भर्ती मे धर्मगुरू शिक्षको की भर्ती होनी है। सभी लेवलो मेे ग्रेजुएशन मांगा है। और अगर हम आयु की बात करे तो उम्मीदवारो की आयु 25 से 36 वर्ष होनी चाहिए। एसी ओबीसी को विशेष छूट दिया गया है। पोस्ट की बात करते है तो पण्डित की जो वैकेंसी है वो टोटल 108 है। जिसमे केवल पण्डित ही आवेदन कर सकते है, और आवेदन के लिए योग्यता ग्रेजुएशन पास होनाा चाहिए और साथ मे संस्कृत का भी ज्ञान होना चाहिए और एक साल का डिपलोमा होना चाहिए कर्मकांड का। और आचार्य की डिग्री होना अनिवार्य है। ग्रंथी की टोटल वैकेंसी 8 है जिसमे केवल सिख जाती के लोग इसमे आवेदन कर सकते है। पंजाबी उम्मीदवार को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। पादरी मे टोटल 2 पद है इसमे केवल ईशाई कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते है। इसमे लगभग सभी जातियो मे ग्रेजुएशन मांगा है। मौलवी सुन्नी इसमे टोटल 3 पद है जिसमे केवल मुस्लिम कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते है। और आपको उर्दू का ज्ञान होना चाहिए।

Army Dhram Guru Bharti Details

और हम आपको बता दे की इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। सबसे पहले आपका सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। 50 प्रश्न पूंछे जाएंगे जिसमे एक प्रश्न 2 अंको का होगा। दूसरा पेपर आपका धर्म से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। ये 100 अंक का होगा। फिर उसके बाद आपका इंटरब्यू होगा जिसमे 100 प्रश्न पूंछे जाएंगे जिसमे आपको 50 अंक लाने होंगे। अगर आप 50 अंक से कम लाते है तो आप फेल हो जाएंगे। इसके फिजिकल की बात करे तो सीना 77 सेमी होनी चाहिए। रेस की बात करे तो 1600 मीटर 8 मिनट मे पूरी करनी है।

#Indian_Army_Job

#Indian Army

#Indian Army Bharti

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Raja Pandey

नमस्ते मै राजा पांण्डेय मुझे उत्तर प्रदेश खबरे, नौकरी, बिजनेस आइडिया व चर्चित खबरो के लेख SarkariHelp पर उपलब्ध करता हूँ। 3 साल से मै कांटेट मार्केटिंग टीम मे कार्यरत हूँ।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.