Indian ARMY की तैयारी कैसे करें Army Bharti भारतीय आर्मी कैसे ज्वाइन करे

Indian ARMY की तैयारी कैसे करें हमे बहुत से विद्यार्थियो ने INDIAN ARMY कैसे Join करें की तैयारी को लेकर बहुत से प्रश्न पूछे गए तो हमने उनको कुछ दिनो तक इन्तजार कराए रखा आज हम उन्ही विद्यार्थीयो के लिए इंडियन आर्मी की भर्ती की तैयारी जो विद्यार्थी जो करते है, उनके लिए सबसे अच्छी जानकारी और महत्पूर्ण Indian ARMY Ki Taiyari Kaise Kare जानकारी इसी Post मे मिल जाया करेगी।indian army ki taiyari kaise kare

ARMY की तैयारी कैसे करें

भारत में Indian ARMY और रक्षा सेवाओं में बहुत अच्छा Career है, गॉव शहर आदि बहुत स्थानो तथा भारत की रक्षा के लिए प्यार रखने वालो की कमी नही और इसी कमी को दिल से दिखानो और हौसलो को उडान देने के लिए आर्मी प्रति वर्ष खुली एवं Form भर्ती आयोजित करती है, जिसमे लाखो की संख्या मे विद्यार्थी इस प्रतियोगिता और इस नौकरी को पाने के लिए जी जान से मेहनत करते है, पर आज हम इस Post मे इंडियन आर्मी के बारे मे विस्तार से जानेगे।

Indian Army कैसे Join करें

सामान्यतः आर्मी में भर्ती के लिए आपको निम्न प्रक्रिया से गुजरना होता है :

  1. शारीरिक फिटनेस परीक्षा (Physical fitness test)
  2. आम प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam) – सबके लिए नहीं
  3. ऐपटीट्यूड टेस्ट (Aptitude Test)

क्या आप आर्मी में भर्ती होना चाहते है और अपना Career बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें आपको पूरी जानकारी दी जाएगी आइए इस पोस्ट के माध्यम से जानते है आर्मी ज्वाइन करने के लिए आपको क्या-क्या तैयारी करनी होगी सबसे पहले हम आपको शारीरिक फिटनेस परीक्षा के बारे में बताएँगे।

Indian Army Physical Test

आर्मी सेना में भर्ती होने के लिए सैनिक का Indian Army Physical Fitness Test होता है युद्ध के लिए यह एक ज़रुरी टेस्ट है, Solder GD और Solder Tradesman की तैयारी करने वालों को इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए की Physical Fitness Test में प्राप्त किये गए Numbers की फाइनल मेरिट में बड़ी भूमिका होती है इसके बारे आगे विस्तार से पढ़ें.
फिटनेस टेस्ट में आपको निम्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से परखा जाएगा :

(A) 1.6 KM की दौड़ (1600 Meter Sol GD)

  • Group – I के लिए 5 Min. 40 Second
  • Group – II के लिए 5 Min. 41 Second से 6 Min. 20 Second तक

पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 Meter दोड़ के लिए अधिक समय निम्न प्रकार है.

  • 5000 फिट से लेकर 9000 फिट के बिच वालोँ को 30 Second Extra
  • 9000 फिट से 12000 फिट के बिच वालो को 120 Second Extra

(B) बीम पर पुल अप्स

  • बीम पर 10 और उससे अधिक पुल अप्स लगाने पर 40 मार्क्स मिलते है
  • 9 लगाने पर 33 मार्क्स
  • 8 लगाने पर 27 मार्क्स

(C) 9 Fit लम्बी कूद

  • 9 Fit की लम्बी कूद के लिए कोई मार्क्स नहीं इसमें पास होने जरुरी है

(D) Zig Zag पर Body Balance

  • इसमें आपको पास होना है इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे
  • Merit में आने के लिए नंबर

Army के Candidates को PFT के प्रदर्शन के आधार पर

  1. Solder GD
  2. Solder Technical
  3. Clerk
  4. Nursing
  5. Assistant and Solder Tradesman को कुछ निम्न प्रकार से बोनस अंक दिए जाते है.

सैनिक General Duty 
फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और Written Exam में प्राप्त किये गए नंबर को जोड़कर Merit बनाई जाती है.

सैनिक तकनीकी / क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी / नर्सिंग सहायक
सामान्य प्रवेश परीक्षा (CEE) के नंबर, हालांकि, शारीरिक फिटनेस टेस्ट ( पीएफटी ) योग्य होना चाहिए

सैनिक Tradesman (ऐपटीट्यूड टेस्ट के साथ)
इस Category के Candidates के लिए Merit निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 30%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 30%
(C) Aptitude Test के लिए – 40%

सैनिक Tradesman (बिना ऐपटीट्यूड टेस्ट के)
इस Category के Candidates के लिए Merit निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 60%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 4 0%

सेनिक Tradesman Musician
इस Category के Candidates के लिए Merit निम्न प्रकार से बनाई जाती है.
(A) PFT में प्राप्त किये गए अंको को – 50%
(B) कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त किये गए अंको का – 25%
(C) Aptitude Test के लिए – 25%

Join Indian Army Test

योग्यता परीक्षण के उम्मीदवारों को अपने चुने हुए ट्रेड/कैटगरी में अपनी काबिलियत को दिखाने का मोका मिलता है जो आर्मी सेना के स्थान पर भर्ती अधिकारियों द्वारा किया जाता है. उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में बेठने के लिए Aptitude Test और मेडिकल में पास होना आवश्यक है.
आर्मी की तैयारी कैसे करें?

इंडियन आर्मी Join की प्रक्रिया

  1. 1600 मीटर दौड़ने की ही तैयारी करें
  2. कई लोग रोज 7 -8 किलोमीटर दौड़ते है, फिर भी 1600 मीटर की दौड़ में पिछड़ जाते है, इसलिए तैयारी के समय ही 1600 मीटर की दौड़ का ही विशेष अभ्यास करें ।
  3. सामान्य ज्ञान (GD) की तैयारी के लिए पिछले वर्षों के पेपर और सैंपल पेपर से तैयारी करें
  4. इसके अतिरिक्त गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञानं के Aptitude प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।
  5. तकनिकी पदों की परीक्षा के लिए : सामान्य ज्ञान, गणित, फिजिक्स, केमेस्ट्री के प्रश्नों की तैयारी करके जाएँ ।

How To Apply Indian Army Form

Army के Form Online भरने के लिए आपके पास निम्न Document होना जरुरी है, High School / Metric प्रमाण पत्र के आधार पर Form में भरना Important है.

  1. आवेदक का नाम
  2. पिता का नाम
  3. माता का नाम
  4. जन्म की तारीख
  5. 10वीं/12वीं की मार्कशीट का नंबर जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.
  6. आपके पास अपना E-mail पता होना जरुरी है जिस पर भर्ती प्रक्रीया की जानकारी आपको समय-समय पर मिलती रहेगी.
  7. आपके पास अपना Mobile No. होना चाहिए जिस पर समय-समय पर भर्ती की जानकारी मिलती रहे.
  8. आपको Online Form में अपना पूरा पता, जिला, राज्य, तहसील और Block का विवरण सही-सही देना आवश्यक है.
  9. अपना Passport Size Photo जो की Scan किया हुआ हो (10-20KB & JPEG Format) होना जरुरी है यह Photo Online Form में डाला जाता है इसके साथ ही Scan किया हुआ Signature भी जरुरी है.
  10. Pan Card Army सेना में भर्ती होने वाले को भर्ती के समय अपना Pan Card रखना चाहिए.

Online Apply

➡http://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm

  1. आप जिस Post (Vacancy) के लिए आवेदन कर रहे है उसका खोजें.
  2. आपके सामने जो Form खुलेगा उसमे सभी जरुरी जानकारी भरें यदि आपने पहले से अपना Registration
    करवाया हुआ है तो अपना पुराना वाला Username And Password डालें.
  3. जैसे ही आप यह Form भरके Submit कर देते है आपके Mobile या E-mail पते पर एक (OTP) सन्देश
    आएगा उसमे जो Code आएगा उसको आप खाली स्थान में भरें और Submit Button दबाएँ.
  4. जब आप Army का Form भरके Submit कर देते है तो आपके सामने एक New Page खुलेगा जिसमे आपका
    New Roll No. आएगा इसका Print निकाल ले यह आपके भविष्य में काम आएगा.

Indian Army And Other Forces

Police

हर राज्य सरकार नियमित रूप से पुलिस में विभ्भिन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन निकलती रहती है. इसमे Police Constable And Police Inspector के Post मुख्य है.
इन पदों पर भर्ती के लिये शारीरिक मापदंडों के अलावा परीक्षा में निम्न विषयों पर जांचा जाता है.

  1. सामान्य ज्ञान
  2. तार्किक क्षमता
  3. गणित
  4. सामान्य अंग्रेजी
  5. रक्षा सेवाएं

थल सेना, वायु सेना, नौ सेना, तटरक्षक बल, राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, राष्ट्रीय रक्षा अकेडमी (NDA), रक्षा सेवा स्टाफ महाविद्यालय, राष्ट्रीय केडेट कोर्प सहित अन्य कई विभागों और रक्षा सेवाओं में करियर के अवसर वर्ष भर उपलब्ध रहते है।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.