INDIAN Army Bharti : भारतीय सेना मे लाखो लोगो का जाने का मन होता है, ऐसे मे भारतीय आर्मी मे सबसे ज्यादा महबूत और फुर्तीले व्यक्ति की जरुरत होती है, ऐसे मे सालो से दौड और शारिरिक पात्रता परीक्षा के अन्तर्गत अपने शरीर को फिजिकल के लिए तैयार करने वाले 10वीं पास अभ्यार्थीयो के पास यह सुनहरा मौका है, ऐसे मे उनके लिए यह खुशी की खबर हो सकती है, अभी हाल ही मे आर्मी रैली की भर्तीया शुरु हो गई है, ऐसे मे नीचे हम उक्त Indian Army Rally Bharti के बारे मे विस्तार से जानकारी साझा करेगे जिसके अन्तर्गत आप अगर उक्त भर्ती के लिए पात्रता रखते है, तो आप इसमे हिस्सा ले सकते है।
INDIAN Army Bharti
इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2022 की शुरुआत हो चुकी है ऐसे मे इच्छुक छात्र एवं छात्राए इस लेख को ध्यान दे -जारी किए जाने वाले पद Constable General Duty (GD), Clerk, Technical & Education Havildar Post जैसे पदो पर रैली की जा रही है, ऐसे मे नीचे हमने इस रैली मे हिस्सा कैसे लेगे तथा आवेदन और पात्रता जैसी सम्पूर्ण जरुरी जानकारी नीचे एक एक करके बिन्दुओ मे प्रस्तुत किया है, दी गई जानकारी को ध्यान दे।
Indian Army Rally Bharti
भारतीय सेना भर्ती के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाईट के लिए आनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है, ऐसे मे आयोग की Official Website : https://www.joinindianarmy.nic.in/ के द्वारा आवेदन किए जाएग उपलब्ध छात्र एवं छात्राए नीचे दी गई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2022 तक तय की गई है। अगर आपकी उम्र – General & EWS – 18 to 25 years, OBC – 18 to 28 years, SC/ST – 18 to 30 years वर्ष के अन्तर्गत है, तो आप इसके लिए Eligible है।
- Cook – 11 (UR-7, SC-1, OBC-2, EWS-1)
- Washerman – 3 (UR-3)
- Safaiwala (MTS) – 13 (UR-8, SC-1, OBC-3, EWS-1)
- Barber – 7 (UR-5, SC-1, OBC-1)
- LDC (HQ) – 7 (UR-5, SC-1, OBC-1)
- LDC (MIR) – 4 (UR-3, OBC-1)
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |