Indian Coast Guard Navik GD 2024 के लिए अभी हाल ही मे जनरल ड्यूटी के अन्तर्गत नाटिफिकेशन को जारी किया गया है, जिसके लिए 13 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक आनलाइन आवेदन मांगे जा रहे है, आयोजित भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार के लिए जरुरी पात्रता, पद, आयु के बारे मे जानकारी नीचे उपलब्ध है।
कोस्ट गार्ड नाविक जीडी के अन्तर्गत आने वाले सम्पूर्ण पदो का विवरण भी नीचे दिए गया है, आपको ध्यान पूर्वक नाटिफिकेशन को पढकर इसके लिए आवेदन जरुर करना चाहिए जिसकी मदद से आप बडी आसानी से इसमे नौकरी पा सकते है तो दी जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे और आवेदन जरुर करें।
Indian Coast Guard GD Bharti
Indian Coast Guard GD के लिए अभी हाल ही मे नाटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके लिए कुल 260 पदो पर भर्तिया आयोजित की गई है, इसमे Navik General Duty GD के पदो के लिए ही यह नाटिफिकेशन जारी किया गया था। सभी पदो का विवरण और जरुरी निर्देशो को ध्यान से पढे।
- सामान्य UR कैटेगरी के पदो की संख्या : 102
- EWS : 26
- OBC : 57
- SC : 47
- ST : 28
आवेदन फार्म भरने की महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की तिथि का सम्पूर्ण विवरण उपलब्ध है, जारी नाटिफिकेशन से लेकर एडमिट कार्ड तक के बारे मे –
- आवेदन जारी तिथि : 13/02/2024
- रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि : 03/03/2024 से 05:30 PM Only.
- शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि : 03/03/2024
- परीक्षा तिथि : April 2024
- Admit Card Available : Before Exam
आयु सीमा
जारी हुई विज्ञप्ति के अनुसार उम्मीदवारी की कम से कम आयु 18 वर्ष से 22 वर्ष होनी चाहिए जिसकी गणना 01/09/2002 से 31/08/2006 से मापी जाएगी।
आवेदन फॉर्म शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो अगर आप UR/OBC/EWS कैटेगरी से आते है, तो आपको 300 रुपये का अप्लिकेशन शुल्क देना होगा वही SC/ST उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क 0 रुपये रखा गया है, किसी भी प्रकार से आनलाइन आवेदन शुल्क जमा किए जाते है।
शैक्षणिक योग्यता
Indian Coast Guard General GD के 260 पदो की भर्ती के लिए जारी की जाने वाली पात्रता कक्षा 10+2 के साथ इंटरमिडिएट की परीक्षा मे Physics/Math विषय वाले उम्मीदवार ही इस वैकेंसी मे हिस्सा ले सकते है।
आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?
Indian Coast Guard Online Form Apply करने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा जहा पर आपको Create Account पर क्लिक करके नया खाता बनाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने डैशबोर्ड मे ही Apply Online पर क्लिक करना होगा।
- प्राप्त नाटिफिकेशन मे पात्रता पूर्ण होने के बाद Apply Now पर क्लिक करें।
- सभी जरुरी दस्तावेज को अपलोड करदे और जानकारी भरदें।
- आवेदन फीस अपनी कैटेगरी के अनुसार पेमेंट करदे।
- लास्ट मे Submit पर क्लिक करें।
- अन्त मे फाइनल प्रिंट डाउनलोड करले।
Important Links
Official Website:-Click Here
Official Notification:-Click Here
Application Form:-Click Here
Team Sarkari Help :-Click Here