Indian Cricket Players Salary What is the salary of an Indian cricketer?

Indian Cricketer Salary को मिलने वाले पैसे और Bonus के बारे में बतायेंगे क्यों कि बहुत से लोगों को यह नही पता होता है कि एक Player को Test Match Salary, One Day Math Salary तथा T-20 Match Salary को खेलने का कितना पैसा मिलता है इसलिए हम आपके इन सभी प्रश्नों के जवाबों को इस लेख के माध्यम से बतायेंगे तो, यदि आप भी Cricket Match को देखने के शौकीन है तो आपको Players को मिलने वाले पैसों के बारे में जानकारी होनी चाहिए इसलिए आप हमारे इस लेख को जरूर पढें।

indian cricket team players salary

Indian Cricketer Salary

Cricket के खेल को पूरी दुनिया में फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल समझा जाता है। क्यों कि इस खेल में दौलत और सौहरत दोनों ही भरपूर मात्रा में मिलती हैं। यही कारण है कि भारत का हर युवा क्रिकेट की दुनिया में अपना Carrier बनाना चाहता है।

आपको पता होना चाहिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खिलाडियों को पैसा उनके प्रदर्शन के आधार पर देता है। ऐसा इसीलिए किया जाता ताकि खिलाडी अच्छी सैलरी पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहें और भारतीय टीम सफलता के नये आयामों को छुए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पुरुष और महिला सीनियर क्रिकेटरों के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट (BCCI annual contract 2019-2020) October 2019 से September 2020 के बीच लागू करने का फैसला लिया है।

BCCI अनुबंधित खिलाडियों को चार श्रेणियों में रखता है A+ , A, B और C. अब A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को हर साल 7 करोड़ रुपये , A ग्रेड वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये और B ग्रेड वाले को पूरे साल में 3 करोड़ रुपये और C ग्रेड के खिलाड़ी को हर साल 1 करोड़ रुपये दिए जायेंगे.

  • A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये वार्षिक मिलते हैं।
  • A ग्रेड वाले खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये वार्षिक मिलते हैं।
  • B ग्रेड वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये वार्षिक मिलते हैं।
  • C ग्रेड वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये वार्षिक मिलते हैं।

A+ Grade Cricket Player

इस ग्रेड में 3 खिलाड़ी शामिल हैं। BCCI ने ग्रेड की यह नयी श्रेणी बनायीं है-

  1. विराट कोहली
  2. रोहित शर्मा
  3. जसप्रीत बुमराह

A Grade Cricket Player

नए कांट्रेक्ट में इस ग्रेड में 11 खिलाड़ी शामिल हैं.

  1. शिखर धवन
  2. केएल राहुल
  3. अजिंक्य रहाणे
  4. रविचंद्रन अश्विन
  5. कुलदीप यादव
  6. भुवनेश्वर कुमार
  7. चतेश्वर पुजारा
  8. रविंद्र जडेजा
  9. मोहम्मद शमी
  10. इशांत शर्मा
  11. ऋषभ पंत

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले शीर्ष 10 खिलाड़ी

B Grade India Players

इस श्रेणी में नए कॉन्ट्रैक्ट में 5 खिलाड़ी हैं-

  1. उमेश यादव
  2. ऋद्धिमान साहा
  3. मयंक अग्रवाल
  4. हार्दिक पंड्या
  5. युजवेंद्र चहल

C Grade Cricket Player

इसमें 8 खिलाड़ी हैं जिनमे 5 नए चेहरे हैं। पिछली साल इसमें 7 खिलाड़ी थे। इसी श्रेणी से खलील अहमद को बाहर कर दिया गया है।

  1. केदार जाधव
  2. वॉशिंगटन सुंदर
  3. हनुमा विहारी
  4. मनीष पांडे
  5. श्रेयस अय्यर
  6. दीपर चाहर
  7. नवदीप सैनी
  8. शार्दुल ठाकुर

What is the salary of an Indian cricketer?

Test Match Cricketer Salary
प्रत्येक खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए मिलता है- लगभग 15 लाख रुपये
One Day Match Cricketer Salary
प्रत्येक खिलाड़ी को एक वनडे मैच खेलने के लिए मिलता है- लगभग 6 लाख रुपये
T-20 Match Cricketer Salary
प्रत्येक खिलाड़ी को एक T-20 मैच खेलने के लिए मिलता है-  लगभग 3 लाख रुपये

Indian Cricket Match Fee

नोट: यहाँ पर यह बात ध्यान देने वाली है कि एक खिलाडी को अनुबंध के तहत मिलने वाली राशि और एक मैच खेलने के लिए मिलने वाली मैच राशि (match fee) अलग-अलग होती है। डॉलर में मूल्य में उतार चढ़ाव होने पर इन खिलाडियों की मैच फीस में भी परिवर्तन होता है।

Cricket Players Bonus

यदि कोई खिलाड़ी वनडे या टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाता है तो उसको 5 लाख रूपये अलग से बोनस के रूप में मिलते हैं चाहे वह किसी भी ग्रेड का हो। टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने पर 7 लाख रूपये, 5 विकेट चटकाने पर 5 लाख रूपये और यदि कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट चटका लेता है तो उसको ईनाम के तौर पर 7 लाख रूपये अलग से मिलता है।

खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर BCCI खिलाड़ी को प्रदर्शन पुरस्कार भी देती है। जिसके अंतर्गत अगर कोई खिलाड़ी शीर्ष तीन टीमों के खिलाफ अर्धशतक या शतक जड़ता है तो उन्हें सैलरी में 30% से 60% की बढ़ोतरी दी जाती है।

अब सोचने वाली बात यह है कि जब सिर्फ क्रिकेट में ही इतना सारा पैसा कमाया जा सकता है तो भला कोई और क्यों किसी और खेल को खेलना पसंद करेगा? जो देश (अमेरिका,चीन,रूस,फ्रांस,जर्मनी इत्यादि) ओलिंपिक में सबसे अधिक गोल्ड मेडल जीतते हैं उनके देश में क्रिकेट की दीवानगी नहीं है. भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है लेकिन इसे ओलिंपिक खेलों में शामिल नहीं किया जाता है और अन्य खेलों में भारत फिसड्डी साबित होता है।

Must Read

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.