Indian Post Payment Bank (IPPB) Details | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे मे

India Post Payment Bank : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है, तथा  India Post Payments Bank (IPPB) Details In Hindi Recruitment 2018 से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध है, तथा किन किन Bank List को इसमे जोडा जाएगा, Post Payment Bank Me Career क्या है, और साथ ही साथ क्या इसके लिए भर्तीया भी जारी हो सकती है, और सबसे अन्त मे India Post Payment Bank Apply Online कैसे करना होगा, इस बारे मे पूरी जानकारी इस लेख मे उपलब्ध है।india post payment bank details

India Post Payment Bank इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

India’s PM Narendra Modi जी 21 August 2018 को देश मे फैली 650 शाखाओ के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लांच करेगे। यह देश का सबसे बडा Banking Network होगा। IPPB Bank तथा वित्तीय संस्थानो के साथ मिलकर ग्राहको को कर्ज देने के अलावा म्यूचुअल फंड तथा इंश्योरेंस पालिसियॉ बेचने का काम करेगा।

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया की IPPB से देश के सभी 1.55 लाख डाकघरो को इस वर्ष के अंत तक India Post Payment Bank से जोडा जाएगा। ग्रामीण इलाको मे तकरीबन 1.30 डाकघरो के जरिये अइपीपीबी की सेवाए पहुचेगी। अभी ग्रामीण इलाको मे केवल 49 हजार बैंक शाखाएँ है। दिसम्बर तक सभई डाकघरो मे Payment Bank खुलने से ग्रामीण बैंक शाखाओ की संख्या मे उल्लेखनीय वृद्धि हो जाएगी।

क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (What Is Indian Post Payment Bank)

  • यह देश का सबसे बडा Banking Network होगा।
  • IPPB Bank तथा वित्तीय संस्थानो के साथ मिलकर ग्राहको को कर्ज देने के अलावा म्यूचुअल फंड तथा इंश्योरेंस पालिसियॉ बेचने का काम करेगा।
  • Payment Bank एक व्यक्ति या कुटीर उद्योग से एक लाख रुपये तक की जमा स्वीकार कर सकते है और उसे दुसरे बैंक खातो मे ट्रांसफर कर सकते है।

India Post Payment Bank Details

Bank शुरु किया भारत सरकार Indian Goverment
कब से शुरू होगा Bank का काम 21 August, 2018 के बाद से
किस मंत्रालय के तहत चलेगा ये Bank संचार मंत्रालय
कहां खोली जाएगी Bank Branch पूरे देश में
ब्याज कितना मिलेगा Saving Account पर 5.5%

India Post Payment Bank Apply Online

ताजा जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस सेवा को लांच करेगे, जिसके कुछ दिनो पश्चात आप इस India Post Payment Bank Account Open करवा सकेगे।

सबसे मुख्य बात इस सेवा के लॉच होने के पहले ही आप इस बैंक से सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी खाता खुलवाने से जुड़ी कोई भी जानकारी इस 155299 फोन नंबर पर फोन करके और इस Email Id – [email protected]  पर Mail करके सम्पूर्ण जानकारी अपनी भाषा मे प्राप्त कर सकते है।

  1. उपलब्ध बैंक द्वारा जारी Android App से भी उपयोग कर सकते है।
  2. इस लिंक https://ippbonline.com/web/ippb/mobile-app पर जाकर आपको पता चल सकेगा कि किस तरह से आप इस ऐप के जरिए खाता खुलवा सकते हैं।

जल्द ही इससे सम्बन्धित कुछ और भी जानकारी Update जाएगी तथा इस India Post Payment Bank से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई अन्य जानकारी आपको चाहिए तो हमे नीचे Comment मे अपना प्रश्न पूछ सकते है, हम जल्द ही आपको प्रश्नो का उत्तर देगे।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.