Indian Railway Big News : रेलवे ने दी करोडो यात्रियो के लिए खुशखबरी अब बिना टिकट ऐसे यात्रा करे ट्रेन मे
Indian Railway Big News : रेलवे मंत्रालय समय समय पर बहुत ही ज्यादा अपडेट लेकर आ रहै है, ऐसे मे इसमे बहुत ज्यादा नए नए बदलाव देखने को मिल रहे है, जिसके अन्तर्गत लाखो करोडो लोगो को एक समस्या से निजाद दिलाने के लिए एक बहुत ही बडा ऐलान किया गया है, ऐसे मे आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए की वास्तव मे बिना टिकट कैसे आप यात्रा कर सकेगे।
Indian Railway Big News
भारत मे बहुत से ऐसी ट्रेन है , जिसे ज्यादातर लोग बिना टिकट के यात्रा करते है और ऐसे मे बडी संख्या मे लोग TTE के हत्थे भी चढ जाते है, पर ऐसे मे बहुत से ऐसे यात्री भी होती है, जिन्हे समय से टिकट नही मिल पाता है, और टिकट भी नही कटवा पाते है, फिर पकडे जाने पर जुर्माने के तौर पर हजारो रुपये दे दिए जाते है। ऐसे मे इस नई सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते है, इस बारे मे नीचे समुचित रुप से बताया गया है। जिसे आपको पढना जरुरी है।
Indian Railway Latest News
अगर आपके पास यात्रा करने वाली ट्रेन का रिजर्वेशन नही है, तो अभी हाल ही मे नियमानुसार ट्रेन मे चढने के लिए केवल प्लेटफार्म टिकट की जरुरत होती है, ऐसे मे आपको ट्रेन मे TTE के पास से जाकर टिकट बनवा सकते है, लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरुरी प्लेटफार्ण टिकट का होना है, इसके अलावा ट्रेन पर चढते ही आपको TTE से सम्पर्क करना होगा अपने टिकट के लिए।