IPL Cheerleaders Income: आईपीएल की एक चीयरलीडर्स की कमाई उड़ा देगी आपके होश, बाप रे एक मैच के इतने पैसे

IPL Cheerleaders Income : क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले इस खेल को आईपीएल कहा जाता है, ऐसे मे बडी संख्या मे इसके चाहने वालो की संख्या करोडो मे है, इस खेल मे रुझान रखने वालो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, इस खेल मे करोडो, अरबो रुपये की लागत आती है, एक एक चीज को बडे ही खुबसुरती के साथ प्रस्तुत किया जाता है, बडी संख्या मे दर्शको का उत्साह वर्धन करने के लिए मैच मे चियर लीडर्स होती है, जिनकी सैलरी के बारे मे जानकर दंग हो जाएगे आप नीचे मैच मे लगाने वाले इन चीयर लीडर्स की इनकम को विस्तार से बताया है।

IPL CHEERS LEADER SALARY
IPL CHEERS LEADER SALARY

IPL Cheerleaders Income

उपलब्ध मैच मे क्रिकेटर के अलावा चियर लीडर्स का भी चुनाव होता है, उपलब्ध सभी टीमो की अपनी अलग अलग चीयर लीडर्स होती है, ज्यादातर चीयर्सलीडर विदेशी होती है, और कुछ भारतीय भी होती है, इनकी नियुक्ति भी आडिशन के बाद ही की जाती है, जिसमे हजारो महिलाए हिस्सा लेती है।

इनका प्रमुख कार्य दोनो पारियो मे लगने वाले चौके, छक्के, विकेट आदि पर उत्साह वर्धन करना होता है, प्रत्येक टीम की अपनी अलग अलग चियर्स लीडर होती है, सभी के डांस और नृत्य अलग अलग होती है अब इनकी कमाई की बात करें तो नीचे सभी टीमो द्वारा दी जाने वाली राशि को बताया है।

IPL Cheerleaders Income Details

आपको पता होगा उपलब्ध IPL मे कई टीमे हिस्सा लेती है, जिसमे प्रत्येक टीम की अपनी अलग अलग चीयर्स लीडर होती है और उनके रेट लिस्ट को नीचे प्रस्तुत किया गया है।

  • वहीं CSK, पंजाब, सनराइज हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल चीयरलीडर्स को 12,000 रुपये हर मैच से ज्यादा पैसा देती हैं.
  • मुंबई और RCB 20,000 रुपये प्रति मैच के करीब भुगतान करती हैं.
  • सबसे ज्यादा KKR 24,000 रुपये प्रति मैच का भुगतान चीयरलीडर्स को करता है.
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.