IRCTC Railway Vacancy : रेलवे मे कम्प्यूटर आपरेटर की 10वीं पास की भर्ती फार्म भरदो नौकरी पाओ

रेलवे कम्प्यूटर आपरेटर के पदो पर बम्पर भर्तिया जारी की गई है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस नई वैकेंसी के बारे मे काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। क्योकी IRCTC Vacancy को काफी लम्बे अर्से के बाद जारी किया गया है, जिसके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 27 फरवरी तक है।

IRCTC अर्थात इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिडेट ने यह नाटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी किया गया था, जिसके लिए बकायदे विज्ञापन भी जारी किया गया था। वैकेंसी के बारे में विस्तृत एवं डिटेल जानकारी पोस्ट में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है। इसलिए अगर आप कक्षा 10वीं, 12वीं पास है, और यह नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है, तो तुरन्त इस पूरे लेख को ध्यान से पढे और दिए गए आफिशियल वेबसाईट से आवेदन जरुर करें।

railway computer operator vacancy
railway computer operator vacancy

रेलवे कम्प्यूटर आपरेटर भर्ती

रेलवे कम्प्यूटर आपरेटर के पदो पर भर्ती होने के लिए आपके पास कुछ पात्रता का होना आवश्यक है, जिसके बाद ही आपको इसमे आवेदन करना ज्यादा बेहतर रहेगा। इसमे कुल पदो की संख्या 36 है जिसमे अलग अलग पदो पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है।

विभाग का नामभारतीय रेल केटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी)
आवेदन प्रकारऑनलाइन
लेखआईआरसीटीसी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती २०२४
श्रेणीसरकारी नौकरी
आवेदन शुरू तिथि२०२४
पद का नामकंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
रिक्तियों की संख्या१०० पद
आधिकारिक वेबसाइटapprenticeshipindia.org
स्थानभारत भर में
  • Computer Operator and Programming Assistant COPA
  • Executive Procurement
  • Executive – HR (Payroll and Employee Data Management)
  • Human Resource- Training
  • Media Coordinator

इन सभी पदो के लिए अलग अलग पदो की संख्या रखी गई है, पर पात्रता के लिए अलग अलग Eligibility Criteria को भी ध्यान देना आवश्यक है।

Best Business Idea : मात्र हजार रुपए लगाकर शुरु करो यह बिजनेस, दूसरे दिन होगी बंपर कमाई

IRCTC Vacancy Eligibility Criteria

सबसे पहले Computer Operator and Programming Assistant COPA को पदो के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास के साथ साथ ITI Certificate का होना जरुरी है।

  • कुछ पदो के लिए CA साइड या कामर्स से 12वीं पास होना जरुरी है।
  • कुछ पदो मे ग्रेजुएट पास की आवश्यकता है।
  • आयु 15 से 25 वर्ष वाले ही इसमे आवेदन करे वही कुछ कैटेगरी के लिए आयु मे छूट का भी प्रावधान किया गया है।

IRCTC Vacancy Job Posting

इसमे पात्र उम्मीदवारो को परीक्षा के दौर से गुजरना होगा जिसके लिए आपको आवेदन के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाएगे वही परीक्षा के बाद ही नियुक्तिया मिलेगा इसमे आपको IRCTC Zone के अन्तर्गत NCR, Rajasthan, UP, Chandigarh मे नियुक्तिया मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन फार्म शुरू: 12 फरवरी 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 27 फरवरी 2024
ऑफिशल नोटिफिकेशन: Click Here
ऑनलाइन आवेदन: Click Here