ITI Pass Govt Jobs 2021 के लिए बहुत संख्या मे Candidates है, जिनके लिए यहा पर ITI Govt Jobs की पूरी जानकारी विस्तार से हिन्दी भाषा मे उपलब्ध है, जहॉ पर जितने भी Students ITI Course कर चुके है, तो उनके लिए यहा पर सब कुछ उपलब्ध है, नीचे हम सभी ITI Government Jobs की सम्पूर्म प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
ITI Pass Govt Jobs 2021
आईटीआई में प्रवेश लेने वाले कक्षा आठ पास और हाईस्कूल पास विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी विषय पढ़ाई जाएगी जिससे वे आईटीआई के साथ ही हाईस्कूल और इंटर स्तर की परीक्षा भी पास कर सकें। व्य़ावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से आईटीआई को उच्चीकृत कर हाईस्कूल और इंटर के समकक्ष करने का प्रस्ताव पिछले वर्ष शासन को भेजा गया था। जिसको बीते दिनों हरी झंडी मिल गई है। सितंबर से शुरू होने वाले नए सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू होने वाले नए सत्र से इसकी पढ़ाई शुरू हो जाती है। राजधानी समेत प्रदेश में 279 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और 2611 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 3.5 लाख विद्यार्थियों तकनीकी शिक्षा दी जाती है। कक्षा आठ पास विद्यार्थी आईटीआई करने के बाद फिर हाईस्कूल करते थे जिससे उनके आगे की पढ़ाई में देरी होती थी। इस नई व्यवस्था से उन्हें हाईस्कूल करने में कोई परेशानी नहीं होगी। हाईस्कूल करने वाले छात्र इंटर की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
ITI studies will be a process
कक्षा आठ पास और हाईस्कूल पास आईटीआई में प्रवेश लेते हैं। एक वर्षीय और दो वर्षीय कोर्स के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के साथ ही उन्हें उच्च स्तर की शिक्षा दी जाएगी। कक्षा आठ पास को अब हाईस्कूल स्तर की और हाईस्कूल पास को इंटर स्तर की हिन्दी व अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। आईटीआई पूरी करने के बाद छात्र यूपी बोर्ड से हाईस्कूल व इंटर का फार्म भरेगा। एक विषय में उत्तीर्ण होने के साथ ही उसे हाईस्कूल और इंटर के समकक्ष मान लिया जाएगा।
ITI Vacancy Trad
आर्ट एंट क्राफ्ट, एग्रीकल्चर एंड फार्म मशीनरी, अटेंडेंट / ऑपरेटर, बुक बाइंडिंग, कारपेंटर, कटिंग एंड टेलरिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोलेटर, फिटर, फुटवियर, मशीनिस्ट ग्राइंडर, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स, पेंटर, प्लम्बर, पंप मैकेनिक, वायर -मैन, वेल्डर, टर्नर, ब्लैक स्मिथ।
ITI Govt Jobs 2021
आपको बता दें कि ITI Government Vacancy की बात करे तो लाखो की संख्या मे प्रति वर्ष जारी होती है, पर सही और उचित जानकारी न हो पाने के कारण उचित सलाह न मिल पाने के कारण Sarkarinaukri नही मिल पाती है, तो नीचे हमने ITI Pass Govt jobs वालो ध्यान दे इसमे हमने जारी होने वाली नौकरी का नाम, आयोग, संस्थान, स्थान, Fees, Education Qualification, Selection Process, Online Apply & Last Date से सम्बन्धित सभी कुछ प्रस्तुत कर दिया है, तथा किसी अन्य प्रकार की जानकारी को लिए नीचे Comment भी कर सकते है।
- जरुर पढे : UP ITI Merit List Cutt Off
Bharat Electronics LimitedBEL : आईटीआई पास के लिए पदों का विवरण (Description of Posts) – फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक इत्यादि। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – ( Last Date of Online Application ) – 22.अप्रैल, 2019 | ||
कुल पद Total Post आयोजित परीक्षा के लिए जारी होने वाले कुल पदो की संख्या (Number of Posts) : 150 | ||
योग्यता Eligibility आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता एनसीवीटी से मान्य 60% अंकों के साथ ITI पास एवं अन्य योग्यताएं। Application Process आवेदन प्रक्रिया इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिशा- नर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अप्रेंटिस की इन ट्रेड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और इसके प्रिंटआउट को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। | ||
Fees
| ||
Age Candidates की आयु की बात करें तो अधिक्तम 28 वर्ष ( सामान्य वर्ग ) उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। | ||
Important Link | ||
Apply Online | Click Here |
ITI Pass JobsIndira Gandhi Center For Atomic Research पदों का विवरण (Description of Posts) – फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इस्ट्रूमेंट्स मैकेनिक, प्लंबर, बुक बाइंडर, मेसन, सिविल मिस्त्री, पीएएसएए, मैकेनिकल मशीन टूल मेंटिनेंस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – ( Last Date of Online Application ) – 24.अप्रैल, 2019 | ||
कुल पद Total Post आयोजित परीक्षा के लिए जारी होने वाले कुल पदो की संख्या (Number of Posts) : 130 | ||
योग्यता Eligibility आयोजित योग्यता के लिए बहुत से नियम है, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आईटीआई डिप्लोमा होना आवश्यक है। Application Process आवेदन प्रक्रिया इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और इसके प्रिंटआउट को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। | ||
Fees
| ||
Age Candidates की आयु की बात करें तो 16 से 22 वर्ष तक ( सामान्य वर्ग ) उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। | ||
Important Link | ||
Apply Online | Click Here |
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |