जनसंख्या से जुड़े ये 25 प्रश्न बार-बार परीक्षा में आते हैं, जरुर देख लें.

One Day Exam की तैयारी कर रहे Candidates के लिए हम प्रतिदिन उपयोगी NOTES प्रकाशित कर रहे हैं, जनसंख्या से जुड़े कुछ प्रश्न हैं जो बार-बार बहुत सी परीक्षा में पूछे जाते हैं, नीचे दिए गए जो भी प्रश्न है, वह तैयारी के क्षेत्र मे नौकरी पा चुके ज्यादातर विद्यार्थी इस प्रकार के प्रश्नो को पहले ही क्लीयर कर लेते है, बहुत सी परीक्षाओ में जनसंख्या से जुड़े सवाल आने लगभग तय रहते हैं.

आज हम आपको उत्तर प्रदेश U.P के जनसंख्या आंकड़े से जुड़े अहम तथ्य दे रहे हैं. इन्हें सिर्फ पढ़िये नहीं याद कर लीजिए. क्योंकि परीक्षा में इन 25 सवालों में से कुछ सवाल आगामी परीक्षा मे आने तय हैं.

जनसंख्या से सम्बन्धित प्रश्न

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
  • उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19,98,12,341 हैं.
  • चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद उतर प्रदेश 5वें स्थान पर है.
  • भारत की कुल आबादी में से 16.50% जनसंख्या उत्तर प्रदेश में रहती है जबकि उत्तर प्रदेश देश के क्षेत्रफल का केवल 7.33% हैं.
  • उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम ⇒ लखनऊ > कानपुर > गाजियाबाद
  • सर्वाधिक आबादी बाले चार जिले ⇒ इलाहाबाद > मुरादाबाद > गाजियाबाद > आजमगढ़
  • सबसे कम आबादी वाले चार जिले ⇒ महोबा < चित्रकूट < हमीर पुर < श्रावस्ती
  • सर्वाधिक पुरुष आबादी और महिला आबदी ⇒ इलाहाबाद
  • भारतीय संविधान (Indian Constitution) अनुच्छेद 1-395 तक PDF मे Download करें
  • Oxford Dictionary PDF मे DOWNLOAD करें
  • 0 – 6 आयुवर्ग की जनसंख्या 15.41 % जिसकी सबसे अधिक आबादी इलाहाबाद जिले में हैं.
  • प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक (0-6 आयुवर्ग ) की जनसंख्या बहराइच तथा सबसे कम कानपुर में है.
  • उत्तरप्रदेश की की दशकीय वृद्धि दर 20.22 रही देश में उत्तर प्रदेश U.P का इस मामले में 15 वां स्थान है.
  • सबसे अधिक वृद्धि दर वाले चार जिले – गौतम बुद्ध नगर > गाजियाबाद > श्रावस्ती > बहराइच
  • न्यूनतम 5 दशकीय वृद्दि दर वाले राज्य –कानपुर नगर < हमीर पुर < बागपत
  • जनसंख्या घनत्व 829 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी है देश में जनघनत्व मामले में उत्तर प्रदेश का चौथा स्थान है.
  • यूपी के शीर्ष जनसंख्या घनत्व वाले जिले –गाजियाबाद > वाराणसी > लखनऊ
  • यूपी न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले जिले – ललितपुर < सोनभद्र < हमीर पुर < महोबा
  • उत्तर प्रदेश की साक्षर दर– 67.7 %, पुरुष साक्षरता 77.3% और .महिला साक्षरता 57.2%
  • 2001-2011 में साक्षरता में 11.34 की वृद्धि हुई.  उत्तर प्रदेश साक्षर जनसंख्या वृद्धि में तीसरे स्थान पर है.
  • सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला – गौतम बुद्ध नगर > कानपुर नगर > औरेया>इटावा>गाजियाबाद
  • न्यूनतम साक्षरता वाला जिला – श्रावस्ती < बहराइच < बलरामपुर<बदायूं<रामपुर
  • न्यूनतम पुरुष और महिला साक्षरता वाला जिला – श्रावस्ती
  • सर्वाधिक पुरुष साक्षरता– गौतमबुद्ध नगर, सर्वाधिक महिला साक्षरता – कानपुर.
  • लिंगानुपात 912 है जोकि 2001 की तुलना में 14 अधिक है.
  • शीर्ष लिंगानुपात वाले जिले– जौनपुर > आजमगढ़ > देवरिया
  • न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले- गौतमबुद्ध नगर < बागपत
  • यूपी की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत 77.7 % और नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 22.3 है.
  • नगरीय जनसंख्या के मामले में महाराष्ट्र का पहला और उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान है.
Follow US Click Here
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर खबर और ताजा News Update आपको सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।

हमारी कोशिश है कि हर अहम खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन तुरंत मिले तो आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now