JEE Mains Exam Full Details Fees, Syllabus,Notes How To Clear JEE Mains Exam जेईई मेन्स परीक्षा

JEE Exam प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते है, ऐसे में एक प्रतिष्ठित Engineering प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए तकरीबन ढाई महीने का समय बचा है। Candidates अगर देश के प्रख्यात Engineering Collage IIT, NIT में दाखिला लेना चाहते हैं तो उन्हें ढाई महीने का इस्तेमाल सही तरीके से करना होगा, JEE Mains मुश्किल परीक्षा नहीं है आज के लेख मे JEE Mains Exam Details के बारे मे विस्तृत जानकारी हालांकि इस में थोड़ा सवाल घुमाकर पूछे जाते हैं अगर आप आत्मविश्वास और सकारात्मक नजरिया के साथ परीक्षा की तैयारी करें तो आपने संदेह है इस में कामयाबी हासिल करेंगे गति आवश्यकता (Speed & Accuracy) परीक्षा में कामयाबी हासिल करने के दो मुख्य पहलू हैं Candidates को तैयारी के दौरान निम्न बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए।

Latest News : 22 August 2018 से इस परीक्षा के लिए कुछ बदलाव किए है, जिसे आपको ध्यान पूर्वक पढना अत्यन्त जरुरी है।

jee main exam prepration

JEE Mains Exam Ki Taiyari Kaise Kare

JEE Mains Exam के ज्यादातर Subjects Board Exam में ही कवर होते हैं,  इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि दोनों परीक्षाओं की तैयारी एक साथ करें Candidates को JEE के साथ NCERT के भी सभी Questions का अध्ययन करना चाहिए पहले Board Stage के Question Solve करें और इसके बाद JEE के सवालों पर ध्यान दें , इससे आप Board & JEE दोनों की तैयारी एक साथ कर सकेंगे |

JEE Mains Exam 2018 Rule

  1. साल मे 2 बार Online रुप से JEE Mains Exam आयोजित किया जाएगा।
  2. 8 Sitting मे 4-5 तक चलेगी परीक्षा
  3. Candidates अब मन से दिन का चुनाव कर सकते है।
  4. पहली बार 1 September से 30 September तक छात्र Online कर पाएंगे आवेदन
  5. 17 December तक Admit Card Download कर सकेगे।
  6. Jee Mains Exam Dates 6-20 January रहेगी।
  7. 31 January JEE Mains Result घोषित कर दिए जाएगे।
  8. JEE Mains Second Form 8- February से 7 March तक आवेदन कर पाएगे।
  9. 18 मार्च तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएगे।
  10. 6-20 April को आयोजित होगी परीक्षा
  11. इसका Result 30 April को जारी किया जाएगा।

11वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम JEE Mains में कम से 45% & 55% का योगदान देते हैं जब आप Physics, Chemistry, & MATHS अध्याय तैयार कर रहे हो तो निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें।

JEE Mains Topper Name

  1. AIR Rank 1 – Bhogi Suraj Krishna from Andhra Pradesh
  2. AIR Rank 2 – KVR Hemant Kumar Chodipilli from Andhra Pradesh
  3. AIR Rank 3 – Parth Laturia from Rajasthan
  4. AIR Rank 4 – Pranav Goyal from Haryana
  5. AIR Rank 5 – Gattu Mytraya from Telangana
  6. AIR Rank 6 – Pawan Goyal from Rajasthan
  7. AIR Rank 7 – Bhaskar Arun Gupta from Rajasthan
  8. AIR Rank 8 – Bakarapu Bharath from Andhra Pradesh
  9. AIR Rank 9 – Simranpreet Singh Saluja from Delhi
  10. AIR Rank 10 – Gosula Vinayaka Srivardhan from Telangana

JEE Mains Exam Syllabus

JEE Mains Math Chapter
  1. Algebra मे Quadratic Equation And Expressions
  2. Complex Numbers
  3. Probability
  4. Vectors
  5. Metricizes
  6. Co-ordinate Geometry मे Circle
  7. Parabola
  8. Hyperbola
  9. Calculus मे Function Limites
  10. Continuity & Desirability
  11. Application Of Derogating & Definite Integral.
JEE Mains PHYSICS Chapter
  1. Cynemetics
  2. Gravitation
  3. Fluids
  4. Heat & Thermodynamics
  5. Wave & Sound
  6. Capacitor & Electrostatics
  7. Magnetic
  8. Electromagnetic Induction And Modern Physics
JEE  Mains CHEMISTRY Chapter
  1. In-Organic Chemistry मे Co-ordination Chemistry & Chemical Binding
  2. Physical & Organic Chemistry मे Electrochemistry
  3. Chemical And Ayonic Equilibrium
  4. Mole Concept.

क्या करें:

  • ऐसे Questions से शुरुआत ना करें जो आपको नहीं आता, अगर आपको किसी Questions की अवधारणा नहीं पता तो अनुमान ना लगाएं।
  • अगर कोई Sections मुश्किल हो तो तनाव में न आप किसी दूसरे Sections पर Numbers पा सकते हैं।
  • Paper मुश्किल हो तो घबराएं नहीं संतुलित दिमाग के साथ विश्लेषण करते हुए Questions को Solve करें
  • अगर आप Computer के साथ सहज महसूस नहीं करते हैं या आप के इसके लिए सही प्रशिक्षण नहीं लिया है तो Online Exam  न चुनें।

JEE Mains Exam Pros & Cons

  • Simple Questions को पहले Solve करें ऐसा Section चुने जिसमें जोखिम कम हो और Numbers आने की संभावना ज्यादा हो।
  • OMR Sheet पर निशान लगाने से पहले 2 बार Check कर लें।
  • पहले 5 या 10 Minutes पूरा Paper ध्यान से पढ़ें।

How To Preparation JEE Mains Exam Preparation

  1. Exam के प्रतिरूप को पहले से जाने इससे आपके लिए Exam आसान हो जाएगी।
  2. JEE Mains में अच्छे Marks हासिल करने के लिए समय का प्रबंधन बहुत ज्यादा मायने रखता है।
  3. अपनी कमजोरियों और क्षमताओं को पहचाने और इस आधार पर सुधार का प्रयास करें इससे आप बेहतर Rank पा सकें।
  4. आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए Online/Offline Mock Test का अभ्यास जरूर करें
  5. हर Sections में 40 – 45 Minutes लगाएं और शेष समय में ऐसे Questions पर ध्यान दें जो आपसे हल नहीं हुए।

इन्हे भी पढे।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.