JEECUP 2021 : UP Polytechnic Answer Key First Shift, Second Shift Answer Key

JEECUP Polytechnic 2021 Answer Key से सम्बन्धित लेख मे UP Polytechnic Answer Key तथा UP Polytechnic First Shift Answer Key and Second Shift Answer With JEECUP Polytechnic Set A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K Answer Sheet घोषित कि जा सकती है, इससे सम्बन्धित लेख मे हम उत्तर प्रदेश पालिटेकनिक एन्सर कुंजी Official Answer Key कब और किसी Date को घोषित कि जाएगी इस बारे मे अभी कोई जानकारी प्रस्तुत है, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढे।

up polytechnic answer key

JEECUP Polytechnic Answer Key 2021

UP Polytechnic Entrance Exam के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से राजकीय, निजी और अनुदानित Polytechnic मे दाखिले के लिए Entrance Exam का आयोजन Sunday को UP Polytechnic Exam 2021 होगे उपलब्ध परीक्षा के लिए लाखो की संख्या मे अभ्यार्थी इस परीक्षा मे भाग लेगे नीचे तथा कुछ मुख्य खबरे इस बार की UP Polytechnic Exam के अन्तर्गत आ रही है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।

New Rules Of General Category Students in UP Polytechnic Entrance Exam

गरीब सवर्ण भई बदल सकेगे Category – Polytechnic Entrance Exam के लिए आवेदन फार्म मे जो Candidates गरीब सवर्ण कोटे का लाभ लेने के लिए अपना विवरण भरने से भूल गए हो, उन्हे एक मौका और मिलेा। गरीब सवर्ण आरक्षण वर्ग के बदलाव करके इसके पात्र बन जाएगे। लेकनि इसके लिए उन्हे Council शुरु होने से पहला अपना Certificate सक्षम अधिकारी से बनवाना होगा। गरीब सवर्ण का प्रमाणपत्र तहसीलदार द्वारा निर्धारित शर्ते पूरी करने पर जारी किया जाता है। जरुर पढे : UP Polytechnic Paper

UP Polytechnic Solved Paper

वैसे आयोजित UP Polytechnic 2021 की परीक्षा कई पालियो मे होने है, तथा परीक्षा मे News की दृष्टि से बात कि जाए तो कुल मिलाकर 931 Center तैयार किए गए है, जिसमे 4 लाख 36 हजार 715 Candidates इस Exam मे बैठेगे जिसमे Official खबरो के अनुसार 75 जिलो मे 75 जिला संयोजक औऱ 190 जोनल अधिकारी बनाए जाएगे।

जल्द ही अपडेट होगा।

ध्यान दे : इस साल प्रदेश भर मे करीब 300 नये फार्मेसी संस्थान खुलने से UP Polytechnic Entrance की प्रवेश क्षमता करबी 33 हजार हो जाएगी।

UP Polytechnic First Shift Answer Key

आयोजित होने वाली प्रथम पाली परीक्षा की बात करे तो इस परीक्षा मे कुल मुलाकर 3,37,474 परीक्षार्थियो के परीक्षा ली जाएगी। UP Polytechnic First shift Exam सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चलना है।

इससे सम्बन्धित जानकारी जल्द ही परीक्षा के बाद Update कर दि जाएगी।

UP Polytechnic Second Shift Answer Key

उत्तर प्रदेश पालिटेकनिक प्रवेश परीक्षा की दुसरी पाली की परीक्षा के लिए कुल मालकर 1,03,241 परीक्षार्थी भाग लेगे जिसकी परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Update Soon…

JEECUP UP Polytechnic Answer Key Download

इस टापिक मे ध्यान दे की कैसे जब आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की जाएगी तो आपको कैसे डाउलनोड करना होगा नीचे बिन्दु क्रम मे हमने बता रखा है।

  • सबसे पहले Official Website पर Visit करे jeecup.nic.in.
  • नीचे खिसकाए कही पर “Latest News” जैसे लिखा होगा उस पर Click करें
  • और भी आपके सामने “UP Polytechnic Answer Sheet 2021 Group A to K” तक के Groups दिए होगे अपने ग्रुप का चुनाव करके क्लिक करें।
  • Download PDF File. & Save into Your Device.

JEECUP UP Polytechnic

प्रवेश परीक्षा का आयोजन आप जान ही चुके है, की 2 पालियो मे होने है, पर परीक्षा मे मोबाईल, पर्स, आदि ले जाने पर भी रोक लगाई गई है। प्रवेश परीक्षा मे धांधली की आशंका को कम करने क् लिए इस बार OMR Sheet की एक Copy परीक्षा केन्द्र पर भी सुरक्षित रखी जाएगी। पुरे प्रदेश मे परीक्षा के लिए कुल 931 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है।

जिन Candidates ने JEECUP UP Polytechnic Online Form भरते वक्त नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, वर्ग, लिंग, जैसी गलती की है, उन्हे इसका सुधार करने का मौका मिलेगा। Candidates को Exam Center पर इसके लिए एक शीट दी जाएगी। वे इस पर सही Details भरके Signature करके जमा करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.