JIO User Happy News : भारत मे जिओ यूजर्स की संख्या बहुत ही अधिक है, ज्यादातर लोग रिचार्ज को लेकर बहुत ही चिन्ता मे रहते है क्योकी रिजार्च करने के बाद भी या तो इंटरनेट ठीक से नही चलता है, या चलता है तो तुरन्त डाटा खत्म हो जाता है, ऐसे उन युजर्स के लिए यह बहुत ही बडी खुशखबरी हो सकती है, दी गई समुचित जानकारी को तुरन्त ध्यान से पढे जिससे आपको इस समस्या से निजाद मिले।
JIO User Happy News
ज्यादातर जिओ युजर्स को प्रतिदिन का 1 से 3 जीबी डेली का डाटा मिलता है, और अधिकतर लोगो के डाटा बहुत ही जल्द खत्म हो जाते है, जिसकी वजह से उन्हे फिर से अधिक पैसे खर्च करके Addon Data खरीदना पडता है, कुछ प्रमुख बिन्दु है जिसकी मदद से आप बडी आसानी से जल्द खर्च होने वाले डाटा को बचा सकते है।
आप चाहे जो भी सिम उपयोग करते है, और आपका डाटा बहुत ही जल्द खत्म हो जाता है, तो आपको अपने फोन की setting में जाकर डेटा लिमिट सेट करना होगा। आपको Phone Setting में डेटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। बिलिंग साइकल पर क्लिक करना होगा। इस सेटिंग के ऑन होने के बाद अगर आप 1GB डेटा लिमिट सेट करते हैं, तो 1जीबी डेटा के बाद इंटरनेट बंद हो जाएगा।
JIO Data Save Update
मोबाइल डेटा के जल्दी खत्म होने का प्रमुख कारण की वजह बैकग्राउंड ऐप्स होते हैं। इसी वजह से बिना आपके उस एप का युज किए भी बैंकग्राउण्ड मे वह एप चलता रहता है, जिससे जो बेवजह डेटा खत्म होता रहता हैं। तो आपको Setting की मदद से बैकग्राउण्ड एप को बन्द करना होगा।
आपको फोन में डेटा सेवर मोड को ऑन कर देना चाहिए। इस मोड के ऑन होने के बाद बेवजह डेटा खर्च को रोका जा सकता है।
सोशल मीडिया ऐप पर सबसे ज्यादा डेटा खपत होती है। सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो होते हैं, जो ऑटोमेटिक चल जाते हैं, जो डेटा खपत की वजह बनती है। इसलिए ऑटो वीडियो डेटा मोड को बंद कर देना चाहिए।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |