Jio Fiber Registration जियो फाइबर रजिस्ट्रेशन Fiber Plan, Speed, Fiber TV

Jio Fiber Kya Hai, JIO Fiber Connection Kaise Paye के साथ साथ JIO Fiber Registration Process के अलावा, JIO Gigafiber Plan, Price, Jio Set-Top Box से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी को हिन्दी भाषा मे आपको बताएगे जिसकी मदद से आपको इस जियो गिगाफाईबर के अन्तर्गत आने वाली सभी समस्याओ का हल एक लेख मे मिल सके।
Jio Fiber जल्द ही पूरे भारत मे विकसित हो जाएगा ऐसे मे इस Technology की मदद से बहुत कुछ बहुत ही सरल और आसान होने वाला है, जियो फाईबर वैसे तो अभी इसमे देरी है, पर इस पुरे लेख मे बतायेगे इस कमाल के जियो का धमाका के बारे मे जो आने वाले समय मे पूरी तरह से संचार व्यवस्था मे बहुत बदलाव के लिए तैयार है, तो लेख मे सभी जानकारी मौजूद है।

JIO Fiber Registration

जियो फाईबर एक प्रकार की New Technology है, जिसके आने से भारत मे बहुत से बदलाव नजर आने वाले है, इसकी मदद से High speed Internet Connectivity Speed के साथ अन्य कुछ ऐसे Feature मिलेगे जो आसानी से किसी अन्य Devices जैसे – TV, DTH, Phone आदि बहुत सी डिवाइस से Connect होकर सब कुछ Online और उसके प्रयोग करने की सुविधा मे बदलाव करेगा।

JIO Fiber
सरल शब्दो मे बात करें तो “JIO Fiber” जियो फाइबर एक प्रकार का एक Broadband जैसे Device है, जिसमे हाईस्पीड इन्टरनेट होगा पर यह सबसे अलग होगा। इसकी मुख्य बात यह है, की यह 100 MBPS Speed से Data प्रदान करेगा जो अपने मे काफी ज्यादा काबिलेतारीफ है।

Given Me 5 Star Rating [kkstarratings]

What Is Jio Fiber

Jio Fiber is the latest offering from Jio for your home. Fiber is the technology of the future. Jio offers superior internet experience to explore your Digital Life. It offers the ultimate broadband experience to Browsing, Live Streaming, Online Games & Works.

This Device beats the rest because of its ultra fast upload and download speeds & effective functioning in merely ‘milli seconds’. Now, imagine a high speed private internet highway right inside your home.

तो ऊपर दिए गए लेख के माध्यम से आपको इसके बारे मे बता ही चल गया होगा की यह क्या है, अब नीचे इसके प्लान और इसे कैसे खरीद सकते है, इससे सम्बन्धित बहुत कुछ Step by Step आपको बताएगे।

Jio Fiber Free Installation

रिलायंस जियो की बहुप्रतीक्षित ब्राँडबैड सेवा Jio Fiber 5 सितंबर को लान्च होनेे जा रही हैं। कंपनी यह सेवा लेनें वालें सभी ग्राहको को फ्री इंस्टाँलेशन सुविधा मुहैया करा रही हैं। 12 अगस्त को हुई सालाना आम बैठक में कंपनी नें साफ कर दिया था की Jio Fiber का इंस्टाँलेशन ग्राहको के लिए पूरी तरह से फ्री होगां। हालाकिं यह स्कीम कुछ ही दिनो के लिए मान्य हैं। कंपनी जिया फाइबर के साथ आनें वालें राउटर के लिए ग्राहको सें 2,500 रुपयें लेगीं।यह राशि रिफंडेबल हैं।

जियो नें ब्राँडबैंड सेवा की आनलाँइन रजिस्ट्रेशन शुरु कर दी हैं। एक साल में इसकें लिए 1.5 करोड सें अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुकें हैं। इसकें लाँन्च कें बाद कंपनी इसें रजिस्टर्ड ग्राहको तक पहुचाना शुरु करेगी।

फोन करनें की जरुरत नही

इस्टाँलेशन केे लिए आपको कही फोन करने की जरुरत नही हैं। Website पर रजिस्टर करनेे के बाद जियो का प्रतिनिधि आपको खुद ही काँल करेगां। इसकें बाद वह बताए समय पर आपके घर आकर राउटर और कनेक्शन इंस्टाँल कर देगां। इंस्टाँलेशन पूरा होनें कें दो घंटें के अदर ही Jio Fiber सर्विस शुरु हो जाएगीं।

एक जीबीपीएस तक मिलेगी स्पीड

Jio Fiber कें ग्राहकों को 100 एमबीपीएस सें लेकर 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगीं। कंपनी 700 एमबीपीएस और प्रीमिएम प्लान में 1 जीबीपीएस की स्पीड देगीं। इन दोनो प्लान कें बीच कई और प्लान मौजूद होगें। जिनमें ग्राहको को इंटरनेट की अलग अगल स्पीड मुहैया कराई जाएगीं।

माना जा रहा है। कि 5 सितंबर को Jio Fiber कें लाँन्च कें बाद प्लान कें डिटेल कंपनी की Website पर उपलब्ध होगें। जियो फाइबर सेवा की घोषणा करतें वक्त कंपनी नें सिर्फ यही जानकारी दी थी कि जियो फाइबर प्लान की कीमत 700 रुपयें सें लेकर 10,000 रुपयें तक होगीं। इसकें अलावा कंपनी वेलकम आँफर कें तहत इसकें ग्राहको को 4 कें एलईडी टीवी, और 4 कें सेट- बाँक्स फ्री में दे रही हैं। 10,000 रुपयें का प्लान नेनें वालें ग्राहको को कंपनी ये दोनो गैजेट फ्री में देगीं।

Jio Fiber Plan जियो फाइबर प्लान

जीयो का यह फाइबर आपको खरीदने से पहले मै राय दुगा की पहले आप इसके Plan के बारे मे सभी कुछ ठीक से समझ ले फिर इसे खरीदने के बारे मे सोचे खबरो के मुताबिक, Fiber Plan 700 Rs. प्रतिमाह तथा कुछ कम ज्यादा के न्यूनतम Subscription पर Landline Phone से जीवनभार के लिए Lifetime Calling के साथ साथ 100 MBPS Internet Speed, Free HD Television & Dish जैसी सुविधा प्रदान करेगा।Jio Fiber Plan आप यहॉ से भी समझ सकते है।

PlansSpeed & Data LimitPriceServices
Base Plan100 Mbps -100 GBRs 500/-Internet Fiber Connection
Triple Play Plan(Combo Offer)100 Mbps -100 GBRS 600/-Fiber & Giga Tv
Bundled Pack Offer100 Mbps -100 GBRS 1000/-Fiber, Giga TV & IoT Device

Reliance Industry के MD Mukesh Ambani ने सोमवार को 42वीं की सालाना बैठक मे इसका एलान किया जिसमे लाखो की संख्या मे लोगो को Jobs मिलेगी तथा अन्य बहुत से Rojgar निकलेगे जिससे देख के साथ साथ तकनीकि और नौकरीयो मे बढोत्तरी होने वाली है।

Jio Giga Fiber PlansSpeedMonthly LimitRouter
Rs. 250050 Mbps100 GBSingle-Band
Rs. 4500 100 Mbps100 GBDual-Band
  • Reliance Jio GigaFiber Special Plans
  • Reliance Jio GigaFiber Speed Based Plans
  • Reliance Jio GigaFiber Volume Based Plans

Jio Fiber Speed Details जियो फाइबर स्पीड

5 सितंबर को लॉन्च होगी जियो Fiber Maximum Speed 100 MBPS कि होगी, भी रिलायंस जियो की ‘Jio Fiber‘ सेवा पांच सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसके तहत 700 रूपये प्रति माह के न्यूनतम सब्सक्रिप्सन पर लैंडलाइन फोन से जीवन भर के लिए मुफ्त कॉल, 100 एमबीपीएस की न्यूनतम स्पीड वाला हाई स्पीड ब्रॉडबैंड, मुफ्त हाई डेफिनिशन टीवी और डिश उपलब्ध होगी। यह सेवा जियो गीगाफाइबर के नाम से भी चर्चा पर है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंम्पनी की 42वीं सालाना आम बैठक में इसका एलान किया।

Jio Fiber Internet Speed कितनी है

1 GBPS तक Speed बेसिक प्लान की शुरुआती स्पीड 100 एमबीपीएस होगी, लेकिन 1 जीबीपीएस तक स्पीड वाले प्लान भी हैं। दावा है कि इसकी कीमत वैश्विक दर की तुलना में 10वां हिस्सा ही है। प्लान की रेंज 700 से 10 हजार रूपये होगी। अभी भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में औसत डाउनलोड स्पीड 26.46 एमबीपीएस व अपलोड स्पीड 21.91 एमबीपीएस है।

➤ Single-Band Router: यह एक छोटे घरो के लिए प्रयोग किया जाने वाला Device होगा, जिसमे 2.4 GHz frequency, होगी इसकी मदद से आप web browsing, video watching, and emails के साथ कुछ अन्य डिवाइस मे भी कनेक्टेड होगे।
➤ Dual-Band Router:  यह एक बडे घरो तथा Offices के लिए प्रयोग मे लाया जाएगा, इसमे 2.4 GHz & 5 GHz frequency होगी जिसकी मदद से HD STREAMING, Large file transfer, gaming, movies के अलावा अन्य डिवाइस मे भी Connected होगे।

Jio Fiber क्या है

जियो गीगाफाइबर यूजर्स को जो सेट टॉप बॉक्स मिलेगा, उससे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल की जा सकती है। यूजर इस बॉक्स से एक बार में अधिकतम चार लोगों से जुड़ सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, टीवी के साथ ही मोबाइल और टैबलेट से भी हो सकेगी।

jio fiber infograph

Image Source : News18

  1. Excellent Speed:  उपलब्ध मे उपर दिए गए लेख मे सभी कुछ क्लियर हो गया होगा की इस डिवाइस मे कितनी Internet Speed मिलेगी तो बता दे की इसमे 100 MBPS से 1 GBPS तक की Internet Speed मिलेगी।
  2. Free and Unlimited Offers: रिलायन्स की इस Jio Fiber के Registration के बाद आपको Plan के अन्तर्गत Offers का चुनाव करना होगा।
  3. Fiber Technology Beneficial: उपलब्ध डिवाइस को पूरी तरह से Broadband services के आधार पर  fiber technology को साथ साथ मजबूत इन्टरनेट के साथ अन्य किसी ऐसी डिवाइस मे कनेेंट कर सकेगे जिसे इन्टरनेट के माध्यम से चलाया जा सके तो यह इस टेक्नोलाजी के माध्यम से पूर्ण होगा।
  4. High-Speed Downloads
  5. Connect Multiple Devices
  6. Jio GigaTV:- Jio Giga TV has Voice Calling features on similar Jio devices like Phone, Tablet & other Jio TV Set Top Box connections. It will also operate on voice commands.

इसमे 2 प्रकार के Router का प्रयोग किया जाएगा।

  1. Single-Band Router
  2. Dual-Band Router

Jio Fiber TV

घर बैठे पहला दिन पहला शो जियो गीगाफाइबर पर नई फिल्में भी रिलीज होंगी। यानी फिल्म रिलीज के पहले दिन पहला शो घर बैठे देख सकेंगे। यह सुविधा साल 2020 से शुरु होगी। घर बैठे पिक्चर हॉल का मजा देने के लिए मिक्स्ड रियालिटी डिवाइस भी लॉन्च की है।

क्यो बेहतर Jio Giber जियो फाइबर

देशभर के छोटे – बडे़ 1600 शहर इससे जुड़ेंगे। इस ब्रॉन्डबैंड सेवा के तहत राउटर, सेट टॉप बॉक्स व स्मार्ट होम सॉल्यूशंस की सुविधा मिलेगी। इससे घर पूरी तरह हाईटेक और स्मार्ट बन जाएगा।

इसकी मदद से पूरे घर को नियंत्रित कर सकेंगे। कंपनी के दावों के मुताबिक, इस पर दुनिया की बेहतरीन सामग्री मिलेगी। बच्चे शिक्षक के मदद के बिना भी पढ़ सकेंगे। डॉक्टर टेली -मेडिसिन से इलाज कर सकेंगे। सालाना पैकेज में ग्राहकों को एचडी/4 के एलईडी टीवी सेट और 4के सेट टॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा।

Jio Fiber Forever Plan

जियो गीगा फाइबर का दावा, घटेगा ग्राहकों का डिजिटल खर्च मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो अगले महीने से गीगा फाइबर ब्रॉन्डबैंड सेवा के साथ दूरसंचार क्षेत्र में नई क्रांति लाने की तैयारी में है। कंपनी जियो फाइबर सेवा के तहत ओटीटी सुविधाएं भी मुफ्त देगी। जिसमें Amazon Prime & Netflix शामिल हैं। नेटफ्लिक्स के देश में 5 करोड़ से ज्यादा भुगतान करने वाले ग्राहक हैं, जिन पर जियो की नजर है।

रिलायंस समूह की सालाना आम बैठक में जियो गीगाफाइबर को डेमो पेश करते हुए ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने बताया कि यह सेटटॉप बॉक्स लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेग और इसमें मिलने वाली सुविधाएं विश्व स्तरीय होंगी। एक ही सेटटॉप बॉक्स का उपयोग टीवी, कम्प्यूटर और मोबाइल चलाने के लिए किया जा सकता है।

Jio GigaFiber International Calling Plan

Company ने जियो फाइबर सेवा के साथ Intentional Calling सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसके लिए 500 Rs. का Monthly Plan जारी किया है। यह Plan America & Canada मे महीने भर Unlimited Calling की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा छोटे दुकानदार के लिए Reliance Jio Merchant Point Of Sell (POS) Solution लाएगी। इसके इस्तेमाल से छोटे किराना दुकानदार Modern बनेगे।

देश मे 3 करोड किराना दुकानदार और Marhchent है। अंबानी ने कहा कि MSIE को मदद के लिए Microsoft के साथ करार किया है। अब देशभर मे उनकी Technology मददे के लिए केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।

Digital Network मे Reliance 3.5 लाख करोड Invest

इस Jio Gigafiber के Digital Network मे 3.5 लाख करोड रुपये का निवेश हो चुका है। सेवा की शुरुआत के बाद Company की योजना 1 अरब घरो तक IOT Network को बढाने का है। Jio Fiber के ग्राहको की संख्या भी अगले साळ तक बढकर 2 करोड के पार ले जाने का लक्ष्य है।

Reliance Jio की “Jio Fiber” सेवा की Launching के बाद इसकी सेवा मे और विस्तार होगा। कंपनी ने शुरुआती दौर मे ही 1.5 करोड ग्राहक जोड लिए है। इन ग्राहको ने पिछले साल ऐलान के बाद ही जियो फाइबर के लिए Registration करा लिया था। कंपनी की योजना 2 करोड घरो और 1.5 करोड प्रतिष्ठानो तक पहुंच बनाने की है।

JIO Fiber Welcome Offer Details

Reliance Jio के द्वारा Welcome Offer September 5, 2016 मे Launch किया गया था। JIOFIBER Welcome Offer में भी आपको free service offer कि जाएगी। इस Offer में आप एक Free FULLHD TV/Home PC के साथ साथ एक 4K SET TOP BOX भी मुफ्त मिलेगा।


इस जियो फाइबर आफर के अन्तर्गत आने वाली सभी जानकारी तथा इसके लिए Registration कैसे करना है, तथा अन्य जरुरी जानकारी आपको हम नीचे Step by Step बताएगे बस आपको ध्यान पूर्वक सभी जरुरी निर्देश को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है।

Jio Fiber Registration कैसे करें

जियो की इस गीगा फाइबर के लिए Registration कराना होगा जिसके बारे मे हम नीचे Step by Step एक एक करके बताएगे आपको जरुरी Details कैसे Fill करनी है, सभी कुछ प्रस्तुत है।

Jio Fiber Welcome Offer के लिए Apply कैसे करे?

Jio की Official Website पर जाना होगा नीचे लिंक उपलब्ध है।

  1. Jio Fiber Registration : Click Here
  2. Jio Fiber Category के नीचे में, अपना शहर चुने
  3. अपने Area का Pin Code Select करे या /Area/Location वो भी Registration के लिए। jio fiber registration
  4. आपकी उपलब्ध Basic Details भरे – अपने नाम, पता, तथा नजदिकी चर्चित स्थान का नाम।
  5. Verification Process को Complete करने के लिए आपको Email Id & Mobile OTP को दर्ज करना होगा।jio fiber registration Process
  6. OTP या verification code को फिर click करना होता है Submit करें।jio fiber registration otp
  7. Jio GigaFiber Customer Support Executive Team की तरफ से आपके लिए एक काल आएगा।jio gigafiber address verification
  8. Tariff Plan की पूरी जानकारी उनके Official Site में 5 September 2019 को उपलब्ध होगी।

Jio Fiber Customer Care Number

इस बढती हुई Technology के साथ साथ जितने भी लोग जुडेगे कही न कही कुछ गलतिया और कमीया जरुर होगा ऐसे मे बहुत सी समस्या आ सकती है, Connectivity, Setup, Installation, Recharge के साथ साथ अन्य समस्याओ के लिए Jio ने पहले ही Customer Care से सम्बन्धित सभी तैयारी पूर्ण कर ली है, आप नीच दिए गए नम्बर की मदद से Helpline मे काल करके Free Customer Support ले सकते है।

  • Jio Fiber Online Helpline – 1800 889 99999
  • Helpline for Jio customers –1800 889 9999
  • Jio Broadband customers -1800 889 9999

तो कैसी लगी आपको हमारी यह Jio Fiber से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी तथा अगर किसी प्रकार की कोई शिकायत या प्रश्न हो तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा इसे किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.