July Big Bharti : जुलाई महीने मे 8 विभागो मे 2 लाख पदो पर भर्ती केवल 10वीं, 12वीं को मिलेगी नौकरी फार्म भरें

भारत मे सरकारी नौकरी एक बहुत बडा मुद्दा है, ऐसे मे बडे संख्या मे छात्र एवं छात्राए सरकारी नौकरी पाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करते है, उनके लिए बहुत ही कम और निश्चित समय मे भर्तीया आती रहती है, जिसके लिए उन्हे तैयार रहना अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है इसी प्रकार जुलाई महीने मे 6 बहुत बडी भर्तिया आयोजित होनी है, जिसमे कुल 50 हजार से ज्यादा की संख्या मे पद खाली है, आवेदनकर्ता अगर 10वीं, 12वीं पास है, तो नीचे दि जाने वाली इस महीने के बडी भर्तीयो मे से आवेदन जरुर करना चाहिए दी गई जानकारी को दिए गए WhatsApp बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

july 2 lakh bharti
july 2 lakh bharti

जुलाई की 6 बडी भर्तीया

जुलाई महीना वर्ष का सबसे ज्यादा नौकरी के लिए नाटिफिकेशन जारी करने वाली महीना बन गया है, क्योकी इस महीने 50 हजार से ज्यादा पदो के लिए कई विभागो द्वारा बडी बडी भर्तीया जारी की गई है। जिसके बारे मे नीचे विस्तार से बताया गया है।

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन SSC द्वारा अभी हाल ही मे MTS के पदो पर भर्तिया जारी की है, जिसमे कुल 1558 पदो पर भर्तिया होनी है, जिसके लिए आनलाइन आवेदन अभी भरे जा रहे है, 21 जुलाई से पहले आप अपना आवेदन जरुर करदें।

Bihar Police CSBC कास्टेबल भर्ती इसके लिए बडे स्तर पर बिहार मे भर्तिया आयोजित की गई है, जिसके लिए कुल पदो की संख्या 21,391 है, इसमे आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2023 तर रखी गई है।

IBPS CRP Clerk XIII जिसके अन्तर्गत बैंको मे बडे स्तर वाली अर्थात A,B ग्रेड वाली भर्तिया हो रही है, इसमे कुल 4045 पद खाली है, जिसकी आखिरी तारीख 21 जुलाई 2023 रखी गई है।

MP Police Constable Bharti इसके लिए उम्मीदवार बहुत ज्यादा है, और पद कम 7090 पदो पर भर्तियो के लिए नाटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसकी आखिरी तारीख 10 जुलाई तक है, आप समय से पहरे इसमे आवेदन जरुर करें।

Bihar BPSC School Teacher भर्ती के लिए अब तक की सबसे बडी भर्तियो मे एक है, इसके लिए पूरे देश से आवेदन करने वालो की संख्या मे भारी भीड देखने को मिल रही है, जिसके बाद कुल 1,70,461 पदो पर भारत के बडे स्तर की भर्तिया आयोजित की गई है, जिसकी आखिरी तिथि 12 जुलाई 2023 रखी गई है।

जुलाई भर्ती के लिए योग्यता

जुलाई मे आयोजित की जाने वाली जितनी भी भर्तियो के बारे मे बताया गया है, उन सभी के लिए अधिकतर पदो के लिए केवल 10वीं, 12वीं पास के साथ साथ 18 से 30 वर्ष तक तक के लडके, लडकिया आवेदन करने के पात्र है, ऐसे मे बडे स्तर से बिहार मे अध्यापक के पदो पर भर्तीया होनी है, जिसके लिए बहुत ही ज्यादा की संख्या मे लोग फार्म भर रहे है, इसलिए आपको जो सही लगे आपके पात्रता के अनुसार आवेदन करना होगा। किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो हमारे ग्रुप से जुडे समस्या को हल करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.