KVS New Vacancy 2025: यदि आप भी आर्मी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना देख रहें हैं तो आपके लिए ये एक शानदार मौका होने वाला है क्योंकि KVS New Vacancy का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके जरिए आप आर्मी स्कूल में शिक्षक के तौर पर नौकरी पा सकते हैं। KVS ने हर बार की तरह इस साल भी नयी भर्ती निकाली हैं जिसमें PRT/TGT/PGT शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
KVS New Recruitment 2025
आपके लिए ये एक सुनहरा मौका है क्योंकि आर्मी स्कूल में शिक्षक की नौकरी बहुत ही अच्छी नौकरियों में से एक मानी जाती है। साथ ही आपकों कई तरह की सुविधाएं भी प्राप्त होती है। आप इसमें अपने आस-पास के आर्मी स्कूल में भी नौकरी पा सकते हैं तथा देश के अन्य आर्मी स्कूलों में भी शिक्षक के तौर पर नियुक्त किये जा सकते हैं। आपको आवेदन करना, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन तिथि इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताने जा रहें हैं तो पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़ें।
लिखित परीक्षा, प्री+मेन्स+ Interview+ Document Verification
आयु सीमा
PRT: 30 Yrs, TGT: 35 yrs, PGT: 40 yrs
Conducting Body
केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS)
Mode of Application
Online
KVS New Vacancy 2025 (Qualification)
Post Name
Qualification
Principal
Master + B.Ed. या समकक्ष डिग्री
पे लेवल 12 के तहत प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत या तीन साल से पे लेवल 10 के तहत Vice Principal पर कार्यरत, या पे लेवल 8 के तहत 12 साल से PGT/Lecturer पर कार्यरत
Vice Principal
Master Degree + B.Ed. या समकक्ष डिग्री
Recognised Schools में पढाने का या Vice Principal का अनुभव
PGT
Master in the Concerned Subject + B.Ed या समकक्ष डिग्री