Kendriya Vidyalya KVS TGT, PGT 2018 की तैयारी कैसे करें

KVS TGT PGT 2018 Exam Details in Hindi

केंद्रीय विद्यालय संगठन को KVS TGT PGT Exam का आयोजन किया था, तो हम आज के इस Post मे इस परीक्षा से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएगे, 7 जनवरी को हुई इस परीक्षा मे किस विषय से कितने प्रश्न पूछे गए है, नीचे पूरी जानकारी दी गई है।

KVS Teacher Bharti 2018 Syllabus

शिक्षा : Syllabus PGT 
—————————-
  1. शैक्षिक प्रयोजन 

a- पाठ्यक्रम- अर्थ, उद्देश्य, प्रकार, संगठन और दृष्टिकोण।
b- योजना – अनुदेशात्मक योजना, वार्षिक योजना, इकाई योजना, पाठ योजना।
c- अनुदेशात्मक सामग्री और संसाधन- पाठ्य-पुस्तक, कार्यदायी पुस्तिका, सहायक सामग्री, दृश्य श्रव्य सामग्री (AVA), प्रयोगशाला, पुस्तकालय, क्लब-म्यूजियम कम्यूनिटी, सूचना व संचार माध्यम।
d- मूल्यांकन- प्रकार, साधन, अच्छे परीक्षा की विशेषताएँ, सीसीई,

2. समावेशी शिक्षा 

a – भिन्नताओं की अवधारणा, (भिन्नताओं के आयाम के रूप में दिव्याङ्ग्ता)
b- दिव्याङ्ग्ता – सामाजिक निर्मिति, दिव्याङ्ग्ता का वर्गीकरण और सके शैक्षिक निहितार्थ। (इसमें संवेदी, संग्यानात्मक व शारीरिक दिव्याङ्ग्ता के बारे मे पढ़ना है)
c – समावेशी दर्शन- दिव्याङ्ग बच्चों के संदर्भ में।
d- समावेशन प्रक्रिया
e- संवैधानिक प्रावधान,
f- शिक्षा और तकनीक

3. संचार व अंतःक्रिया (संवाद)

संचार सिद्धान्त, प्रकार, संचार व भाषा, कक्षा में संवाद/संचार, संचार की बाधाएँ।
उपरोक्त पाठ्यक्रम को देखने से लगता है कि PGT की परीक्षा में शिक्षण अभियोग्यता के मूल्यांकन में मनोविज्ञान के प्रश्न सीधे तौर पर नहीं आ रहे हैं। इसमें बीएड पाठ्यक्रम के मापन & मूल्यांकन, विद्यालय प्रबंधन, विशिष्ट शिक्षा, और शिक्षा तकनीकी के प्रश्नपत्रों/किताब से पाठों को दुहराने से कुल 8- 10 घंटे समय देने से आपका काम हो जाएगा। फिलहाल यही कहना है कि किसी गाइड अभ्यास-पत्र आदि के फेर मे ण पड़ें, अभी पर्याप्त समय आई, हो सके तो अपनी बीएड की किताबों की धूल झाड़ें, न हो, तो इनपर किसी भी शिक्षा-प्रशिक्षण छात्र के कए हफ्ते के लिए किताबें उधार मांग लें (क्योंकि उपरोक्त नामों में पूरी किताब नहीं पढ़नी है, सिर्फ कुछ पाठों से काम चल जाएगा)।

  • Exam 2 भागों में आयोजित की गई थी, भाग 1 और भाग 2।
  • Paper के भाग 1 में 40 Question पूछे गए
  • भाग 2 में 160 Question पूछे गए।
  • दोनों ही Paper में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे।

KVS TGT PGT 2017 मे किस विषय से कितने प्रश्न पूछे गए

Test Subject No. Of Questions Maximum No.
भाग-1 General Hindi 20 20
General English 20 20
भाग-2 Current Affairs 20 20
Reasoning Aligibilty 20 20
अध्यापन पद्धति 20 20
संबंधित विषय 100 100
Total 200 200

KVS TGT PGT Exam सामान्य हिंदी मे कितने प्रश्न पूछे गए

Subject No. Of Questions
पर्यायवाची/ विलोम शब्द 4
मुहावरे और लोकोक्तियां 2
वर्तनी की त्रुटि 1
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द 1
वाक्य सुधार 2
हिंदी व्याकरण (कारक, काल, संधि, समास, स्त्रीलिंग, पुर्लिंग 10

KVS TGT PGT Exam General English मे कितने प्रश्न पूछे गए

Subject No. Of Questions
Spotting Error 3
Fill In The Blanks 4
मुहावरे और वाक्यांश 3
एक शब्द प्रतिस्थापन 3
Error Spoting 3
विलोम/ समानार्थी 3
विविध प्रश्न 2

KVS TGT PGT Exam Current Affairs मे कितने प्रश्न पूछे गए

Subjects No. Of Questions
पुरस्कार और सम्मान 1-2
समसामयिक खेल समाचार 2-3
समसामयिक नियुक्तियां 2
Current Sceam 1-2
Static G.K 2-3
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार 2-3
मिश्रित प्रश्न 5-6

KVS TGT PGT Exam Reasoning & Neumerical Alibilty मे कितने प्रश्न पूछे गए

Subject No. Of Questions
Series & Alpha Neumeric Series 1
Direction 2
Coading – Decoading + Ranking 3
न्याय और Blood Relation 3
वर्गीकरण + गणितीय Operator 3
Average 2
अंकगणितीय Reasoning 2
विविध 4-5

KVS TGT PGT Exam Teaching Aptitude Questions Details

Subjects No. Of Questions
बच्चों पर केंद्रित और विकासात्मक शिक्षा 2-3
तरीके और सिद्धांत 4-5
शिक्षा और शिक्षा शास्त्र 3-5
अध्यापन क्षमता 3-5
मिश्रित प्रश्न 4-5
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.