Latest Gov Job: 400 पदों पर निकली भर्ती,सैलरी 1लाख प्रतिमाह यहां से करें आवेदन

Latest Gov Job: तो दोस्तों प्रतिदिन हम आपके लिए नई-नई भर्तियों की जानकारी लेकर के आते हैं। जिसमें हम आपको हर तरह की भर्तियों की जानकारी विस्तारपूर्वक बतातें हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी भर्तीं के बारें में बताने वाले हैं जिसके बारें में बहुत कम लोग जानते हैं और इसमें सैलरी बहुत ही अच्छी हैं।

Latest Gob Job 2025
Latest Gob Job 2025

ये भर्ती निकाली गई हैं इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से जिसके आवेदन पहले से ही शुरू हो चुके हैं। इस भर्ती की सबसे खास बात ये हैं कि आप इसमें कहीं से भी अप्लाई कर सकतें हैं। साथ ही इसमें आपको 1लाख की जबरदस्त सैलरी मिलती है और नौकरी के लिए आपको किसी अन्य राज्य में भी नहीं जाना है आपको आपके ही राज्य में ये नौकरी मिलेगी। कैसे इसमें आपको आवेदन करना है तथा पेपर, जरूरी दस्तावेज और चयन कैसें होगा ये सारी जानकारी आपको नीचे बताई गई है।

Latest Gov Job (Important Dates)

Application Start DateAlready Started
Last Date31May 2025
Total Post400
Exam DateNotified later

Latest Job (Eligibility Details)

पोस्ट का नामजूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I
कौन कर सकता है आवेदनकोई भी ग्रेजुएट छात्र
सैलरीRs.48,480 से 85,920/-
Probation Period02 वर्ष

Latest Job (Age Limit)

कब से Count होगी आयु01/05/2025 के अनुसार
न्यूनतम आयु20 साल
अधिकतम आयु30 साल (आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू)

Latest Job (Age Relaxation)

CategoryAbove Age Limit
SC/ST05Yrs, 35 Yrs
OBC03Yrs, 33 Yrs
PWD10Yrs,40Yrs
Ex-Servicemen05Yrs, 35Yrs

Selection Process

  • इसमें चयनित होने के लिए सबसे पहले आपका ऑनलाइन पेपर (CBT) होगा जो कि पूरी तरह से मल्टीपल टाइप प्रश्न (MCQ) टाइप होगा।
  • दूसरे चरण में ऑनलाइन पेपर से चुने गये कैंडिडेट्स को Language Test & Interview के लिए चुना जाएगा।
  • 140प्रश्न/कुल नंबर 200/नकारात्मक अंकन 1/4th/कुल समय 180मिनट

Latest Job (Online Examination)

विषयकुल प्रश्नअधिकतम अंकपेपर का माध्यमसमय
रीजनिंग और कंप्यूटर3060हिन्दी व अंग्रेजी60मिनट
सामान्य/Economy/बैकिंग जागरूकता4040हिन्दी व अंग्रेजी30मिनट
Data Analysis & Interpretation3060हिन्दी व अंग्रेजी60मिनट
English4040अंग्रेजी30मिनट
कुल1402003घंटे

Latest Job Application Fee

GEN/OBC/EWSRs.850/-
SC/ST/PHRs.175/-
All India Vacancy

कैसे भरें फॉर्म

  1. सबसे पहले आपको अप्लाई लिंक पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भर लेना है
  2. उसके बाद आपको अपनी सारी डिटेल्स के साथ में पूरे फॉर्म को भरना है।
  3. ये दोनों प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ऑनलाइन पेंमेंट पर क्लिक करके पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करना है।
  4. पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूले।
  5. कैसे आपको अप्लाई करना है उसके लिए लिंक नीचे दे दिया गया है सीधे आपको लिंक पर क्लिक करके यहां से अप्लाई करना है तथा इस नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी भी आप इस नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
Official Websitehttps://iob.in/
Apply Onlinehttps://ibpsonline.ibps.in/ioblboapr25/
Notification PDFhttps://www.iob.in/upload/CEDocuments/IOB-Recruitment-of-Local-Bank-Officer-2025-26.pdf

 

अपने प्रश्न पूछे