Latest Vacancy 2025: जल विभाग में निकली बंपर भर्ती,3500 पदों के लिए आवेदन शुरू यहां से भरे फॉर्म

Latest Vacancy 2025: तो दोस्तों एक बार फिर से हम आ चुके हैं आपके लिए एक जबरदस्त नौकरी लेकर के। 3500 पदों के लिए इस बंपर भर्ती के लिए हो जाइये तैयार। इतनी बड़ी मात्रा में वैकैंसी निकली है तो आपको इस मौके को जाने नहीं देना चाहिए। क्योंकि काफी समय बाद जल विभाग की तरफ से इतनी बड़ी मात्रा में भर्ती निकाली गई है।

जल विभाग की तरफ से कई सालों बाद 3500 पदों के लिए बंपर भर्ती जारी की गई है। जो कि एक अच्छी नौकरी बीते कई सालों से प्रतियोगी छात्रों को प्रदान करती आ रही है। इस विभाग में नौकरी की सबसे अच्छी बात है कि आपको काम कम करने को मिलता है और इसकी सैलरी पोस्ट के हिसाब से काफी अच्छी होती है। तो इस भर्ती के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें आपके पास होनी चाहिए? और भर्ती प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज इन सभी चीजों को नीचे विस्तार से बताया गया है।

Water Department Job 2025
Water Department Job 2025

Water Department Recruitment

भर्ती का नामPHED जल विभाग भर्ती 2025
संस्थान का नामजल निगम
पोस्ट के नामअसिस्टेंट इंजीनियर, रिसर्च असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट, लो क्लास क्लर्क, वेटरेस, वॉचमैन, वर्क इंस्पेक्टर, ड्राइवर
कुल पोस्ट3560
भर्ती का माध्यमऑनलाइन

Water Department Recruitment

  • वेतन: Rs.24,650 से Rs.69,100/-
  • All India (Male & Female)

Water Department Recruitment (Age Limit)

न्यूनतम आयु18साल
अधिकतम आयु40साल (आयु में छूट नियमों के अनुसार)

Selection Process

  • CBT Exam
  • Document Verification
  • 100प्रश्न/100अंक/समय 60 मिनट/नकारात्मक अंकन

Education Qualification

  • इस भर्ती के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

Important Documents

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र

Important Date

Apply DateJune 2025
Last DateJune 2025

Water Department Recruitment (कैसे अप्लाई करें?)

  • सबसे पहले आपको नीचे लिंक के माध्यम से पूरे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना है।
  • सबसे पहले लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है।
  • फिर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना है
  • अपनी एक सही फोटो और हस्ताक्षर दोनों अच्छे से अपलोड करें
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन या कार्ड से अपनी पेमेंट करनी है
  • एडमिट कार्ड और पेपर की डेट के लिए हमसे जुडे रहें ताकि जैसे ही एडमिट कार्ड रिलीज होता है या इस भर्ती से जुड़ा कोई भी ऑफिशियल नोटिस आता है तो हम आपको सबसे पहले अपडेट देंगे।
Apply Onlinewater-department-recruitment-2025-apply-online-for-3560-posts/
Official Notificationhttps://www.jalshakti-dowr.gov.in/offerings/vacancies
Read Morehttps://sarkarihelp.com/latest-gov-job-2/

 

अपने प्रश्न पूछे