भारत मे स्कालरशिप अधिकतर प्रत्येक कालेज, युनिवर्सिटी के साथ साथ अधिकतर डिप्लोमा डिग्री की पढाई को दौरान मिलते रहते है, पर कुछ अन्य प्रकार से भी आप नई नई कम्पनी, राज्य द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओ के माध्यम से बडी आसानी से 1 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति स्कालरशिप पा सकते है, बस आपको समय रहते सही और उचित जानकारी रहे की कैसे और कहा से किन नामो से स्कालरशिप मिल रही है, आइए जानते है, विस्तार सें।
LG Electronic Scholarship
स्कालरशिप के लिए आपको कुछ राज्य की मदद से मिलती है, तो कुछ कम्पनीयो द्वारा मिलती है, ऐसे ही अभी हाल ही मे आपको Life’s Good Scholarship Program 2024 के अन्तर्गत A CSR Initiative of LG Electronics द्वारा नई स्कालरशिप जारी की गई है।
इस स्कालर्शिप को पाने के लिए आपके पास अन्डर ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किसी कोर्स को किसी कालेज या संस्थान से कर रहे हो तो आपको इसके लिए आवेदन जरुर करना चाहिए।
LG Electronic Scholarship Eligibility
इस स्कालरशपि के लिए आपके पास 12वीं मे किस से कम 60% अंक होना आवश्यक है, वही ग्रेजुएशन मे सभी वर्षो के आंकडो के अनुसार 60% होना चाहिए, लेकिन आप अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई जारी होनी चाहिए अर्थात किसी कालेज या संस्थान से आप पढाई कर रहे हो, तथा आपकी परिवार की वार्षिक आय 80,000 से अधिक नही होनी चाहिए। आपको इस Scholarship की मदद से 1 लाख रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
LG Scholarship Important Document
इस योजना के अन्तर्गत उम्मीदवार के पास लगने वाले दस्तावेज की बात करें तो 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, परिवार आय प्रमाण पत्र, वेतन पर्ची, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, स्कूल या कालेज का प्रवेश प्रमाण पत्र, स्कूल की आईडी के साथ साथ शुल्क रसीद, बैंक खाते की जानकारी, बोनाफाइड प्रमाण पत्र, फोटो होना चाहिए।
LG Electronic Scholarship Online Form Apply
- इसके लिए आपको नीचे दिए गए Appy Now वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- जीमेल, नाम, नम्बर से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- LG Life’s Good Scholarship Program 2024 के लिए एप्लिकेशन फार्म पर क्लिक करें।
- सभी जरुरी जानकारी और मागे गए दस्तावेज को अपलोड कर दे।
- टर्म एंड कंडीशन पढे फिर Preview पर दस्तावेज और जानकारी को चेक करले।
- अन्त मे सबमिट करके प्रिंट आउट रखले।
Official Website : buddy4study.com
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |