LIC Agent Job : एलआईसी एजेंट बने और 50 हजार महीना तक कमाए जानले पूरी प्रक्रिया

LIC Agent Job : एलआईसी का पूरा नाम लाइफ़ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया और इसमे लाखो करोडो लोगो का जीवन बदलाव है, चाहे वह LIC Agent हो या एजेंट द्वारा इंश्योरेंस लेने वाले ग्राहक दोनो को इससे बहुत ही बडा फायदा हुआ है, और आगे भी होता रहेगा ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को LIC Agent Kaise Bane इस बारे मे हमने नीचे विस्तार से पूरी जानकारी को एक एक करके बताया है, आपको केवल यह ध्यान देना होगा की किस प्रक्रिया से आप यह कार्य कर सकते है।

LIC Agent किसी भी प्रकार की कोई फिक्स नौकरी नही होती है, जिसमे आपको 10 से 4 की नौकरी करनी हो आप एजेंट बनने के बाद फ्री रहकर यह जाब कर सकते है, कमाई और पात्रता के बारे मे आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा।

LIC AGENT KAISE BANE
LIC AGENT KAISE BANE

LIC Agent Job

एलआईसी एजेंट की नौकरी अपने आपमे स्वतंत्रता देती है, क्योकी यहॉ पर किसी का कोई दबाव, समय, छुट्टी आदि की आपको किसी से परमीशन नही लोने होते है। बस आपको 10वीं, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ बोलचाल की योग्यता का होना आवश्यक है।

Name of BodyLIC
Name of the ArticleLIC Agent कैसे बने
Type of ArticleLatest Update
LIC Agent कौन बन सकता है?हर कोई बन सकता है एजेंट
ChargesFree

एक एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी LIC Office जाना होगा जहॉ से एजेंट बनने के लिए आपको कुछ जरुरी निर्देशो को जानना होगा तथा आवेदन भी करना होगा, जिसके कुछ दिन बाद आपको परीक्षा व इंटरव्यू तथा कुछ जरुरी पूछताछ की जाएगी जिसमे पास व पूर्ण रुप से फिट होने पर आपको एजेंट का स्विकृति पत्र दे दिया जाएगा।

LIC Agent बनने के बाद लाभ

आप जैसे ही एजेंट के रुप मे कार्यरत होगे आपको कई प्रकार से कमाई करने के मौके दिए जाएगे जिसमे Sales Incentive जैसे लाभ – पहला कमीशन, रिनिवल कमीशन, बोनस, कम्पटीशन ईनाम व अन्य बहुत से प्रत्येक नए इन्शोरेंश के होने पर दिया जाएगा तथा उपलब्ध इंश्योरेंशधारी जब जब अपनी मासिक किस्तो को जमा करता रहेगा कुछ प्रतिशन आपको उसके रुप मे मिलता रहेगा।

LIC Agent के कार्य

LIC Agent के द्वारा किए जाने वाले बहुत से कार्य है, जिससे कमीशन के साथ साथ कमाई मे इजाफा भी दिया जाता है, जैसे – Gratuity

  • Term Insurance
  • Group Insurance
  • Medical Insurance
  • Pension Scheme
  • Group Personal Accident
  • Disability Scheme
  • Sponsorship to National and International Conventions

LIC Agent Job Apply कैसे करें

LIC Agent बनने के लिए आपको आनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए कुछ जरुर बिन्दुओ को ध्यान मे रखकर ही आवेदन करना ज्यादा बेहतर होगा।

  • आनलाइन आवेदन करने के लिए LIC Official Website की मदद से आवेदन करना होगा। आफिशियल वेबसाईट का नाम https://agents.licindia.in/
  • दिए गए लिंक मे क्लिक करने के बाद आपको Apply Now वाले गुलाबी बटन को क्लिक करना होगा।
  • आनलाइन आवेदन करने के लिए दिए गए फार्म मे सभी जरुरी जानकारी को भरदे।
  • सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अन्त मे कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करदे।
  • फाइनल रसीद को प्रिंट कर पास मे रखले।

LIC Agent Salary

एक LIC Agent Salary की बात करे तो औसमत नए एजेंट शुरुआत मे कुछ महीनो 5000 से 8000 रुपये तक की कमाई ही कर पाते है, पर धीरे धीरे जैसे जैसे उनके द्वारा की लोगो के बीमा होते जाते है उन्हे पहले प्रीमियम से 35% कमीशन के साथ साथ ग्रेच्यूटी और अन्य बहुत सी सुविधाए मिलती है, जिससे धीरे धीरे कमाई मे इजाफा बढता जाता है। आपके इलाके मे जो जितने पूराने एजेंट होगे उनकी कमाई उतनी ज्यादा होगी बस उनके द्वारा किए गए बीमा धारको की संख्या ठीक ठाक हो।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.