भारत की प्रमुख समितियाँ और आयोग सम्बन्धित जानकारी

भारत की महत्वपूर्ण समितियों के बारे में कौन सी समिति किस क्षेत्र से सम्बन्धित है, List Of Ayog Committees भारत के प्रमुख आयोग तथा Bharat Ke Pramukh Ayog इसके अध्यक्ष कौन है, तथा यह समिति का कार्य का होता है। इन समिति का गठन क्यो किया जाता है। आदि से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

भारत की प्रमुख समितियाँ और आयोग से सम्बन्धित पूरी जानकारी

नवीन ढोलकिया समिति

केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय लेखा या सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) की गणना के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन

बाबा कल्याणी समिति 

भारत फोर्ज के चेयरमैन बाबा कल्याणी की अध्यक्षता में विशेष आर्थिक जोन नीति का अध्यक्ष करने हेतु प्रतिष्ठित व्यक्तियों का एक समूह का गठन

उदय कोटक समिति

कॉपरिट गवर्नेस सम्बन्धी मसले पर समिति

सुनिल मेहता समिति

पंजाब नेशनल बैंक के गैर कर्यकारी सुनील मेंहता की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार द्वारा गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों की समस्या को हल करने के लिए एसेट रिकॉन्स्ट्रक्शन कम्पनियों के गठन के उपाय के अध्यक्ष हेतु गठित समिति

टी.सी.ए. अनंत समिति

नौकरियों की डेटा गणना में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित टी. सी. ए. अनंत समिति

भारत की प्रमुख समितियां एवं आयोग

मुरली मनोहर समिति

मुरली मनोहर जोशी को 2018-19 के लिए काला धन की वसूली और सार्वाजनिक क्षेत्र के बैंको के प्रदर्शन का अध्यक्ष करने के लिए संसदीय पैनल का अध्यक्ष बनाया गया

मनमोहन जुनेजा समिति

केन्द्र सरकार ने कम्पस कानून के तहत कॉर्पोरिट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रावधानों के प्रवर्तन की समीक्षा करने और उनके प्रवर्तन के लिए एक समान दृस्टिकोण की सिफारिस करने के लिए मनमोहन जुनेजा की अध्यक्षता में एक 12 सदस्यी समिति का गठन

न्याय मूर्ति राजेश बिंदल समिति

दो अलग देशों में बसे दम्पत्तियों के बीच वैवाहित विवाद होने पर बच्चों के संरक्षण के मसलें पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय द्वारा न्यायमूर्ति राजेश बिंदल समिति

नरेन्द्र कुमार सिन्हा समिति

आनलाइन न्यूज पोर्टल को विनियमित करने हेतु सूचना एवं प्रसारण सचिव नरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक दस सदस्यी समिति का गठन

विनयशील ओबेराय समिति 

सी. बी. एस. सी परीक्षा प्रणाली एवं प्रक्रिया के लिए विनयशील ओबेराय समिति

ओमप्रकाश धनपत समिति

यमुना में प्रदूषण ते निदान हेतु हरियाणा सरकार ओम प्रकाश धनकर समिति

सुभास चन्द्र गर्ग समिति

फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी सेक्टर के रेगुलेशन के लिए सुभास चन्द्र गर्ग सिमित

राजीव कुमार समिति

ब्रह्मपुत्र और असम के उपाय हेतु राजीव कुमार समिति

एन. गोपालस्वामी समिति 

20 महत्तवपूर्ण संस्थानों के चयन हेतु UGC  द्वारा गोपालस्वामी समिति

वाई. एव. मालेगाम समिति

बैंको में धोखा धडीं से निपटने के लिए RBI द्वारा गठित वाई. एव. मालेगाम समिति

विनय शील ओबेराय समिति

सशस्त्र बलों के आधुनिकी करण द्वारा पूंजी अधिग्रहण परियोजनाओं की निगरीनी के लिए समिति

नटराउन चन्द्रशेखरन टास्क फोर्स 

सेना में आर्टीफीसियल इंटेलिजेंल की व्यवहार्यता के लिए समित

एन. नारायण मूर्ति समिति

सेबी द्वारा वैकल्पिक निवेश उद्योग के लिए गठित समिति

उमेश सिन्हा समित

सोशल मीडिया प्रसार को देखते हुए जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 में परिवर्तिन हेतु चुनाव आयोग द्वारा उमेश सिन्हा गठित समिति

कादियम श्रीहरि समित

कादियम श्रीहरि समित ने देश में लड़कियों को पोस्ट ग्रेजुएट स्तर तक मुक्त शिक्षा की शिफारिश हेतु  समिति

सी. के. मिश्रा समिति

वायु प्रदूषण पर सतत निगाह रखने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गठित सी. के. मिश्रा समिति

जार्ज कुरियन समिति

अल्पसंख्यक आयोग ने आठ राज्यों ( जम्मू-कश्मीर, पंजाब, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्ड़ लक्ष्य द्वीप समूह) में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक समदाय का दर्जा के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जार्ज कुरियन के अध्यक्ष होंगे।

न्यायमूर्ति एल. नरसिम्हा रेड्डी समिति 

डीम्ड यूनिवर्सिटी के कामकाज के अध्यक्ष और नियामक तन्त्र के बारे में सुझाव देने हेतु बनी समिति

अरविन्द मोदी स्टाक फोर्स

नये प्रत्यक्ष कर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए बनी समिति

अरूण जेटली समिति

सार्वाजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय प्रस्ताव की समीक्षा हेतु समिति

अफजल अमानुल्ला समिति

हज नीति 2018-22 के लिए अफजल अमानुल्ला की अध्यक्षता वाली भारतीय हज समिति

डॉ तरूण रामदुई समिति

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा परिवार समिति की रिपोर्ट पर समिति

डॉ. बीं कामकोटी टास्क फोर्स

भारत के आर्थिक बदलाव के लिए डॉ. वी कामकोटी का अध्यक्ष में आर्टीफीसियल इंटेलीजेंस पर कार्यबल का गठन हेतु समिति

के.टी विश्वनाथन समिति

भारतीय प्रतिभूर्ति और विनिमय बोर्ड़ ने के.टी. विश्वनाथन की अध्यक्षता में उचित बाजार व्यौहार पर समिति

डॉ. वेदप्रकार मिश्रा समिति

बन्दरगाह अस्पतालों को अपग्रेड़ करने के सुझाव हेतु बनी समिति

डॉ. के कस्तूरीरंजन समिति

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप तैयार करने हेतु बनी समिति

न्याय मूर्ति बी. एन. श्रीकृष्ण समिति

देश के नागरिकों के व्यवस्थित डेटा का सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए विशेषज्ञ समिति

मीना हेमचंद्रा समिति

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा साइबर सुरक्षा की समीक्षा करने हेतु समिति

शारदा प्रसाद समिति

कौशल विकास से सम्बन्धित समिति

माधव चिताले समिति

गंगा के गाव निशान से हेतु दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए बनी समिति

पार्थ मुखापाध्याय समित 

दूसरे राज्यों से आए लोगों के हितों की रक्षा हेतु बनी समिति

हर्ष मेल्हन्स समिति

स्काउट्स एवं गाइड्स पर बनी सात सदस्यी उच्च समिति

Students कैसी लगी हमारी यह ”भारत की प्रमुख समितियाँ और आयोग  की जानकारी’‘ आप हमे जरूर बतायें  और जिस भी  Topic से सम्बन्धित आपको जानकारी चाहिए आप हमें Comments के माध्यम से बता सकते है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.