GAS Cylinder New Rate : देशभर मे आज से गैस सिलेण्डर के नए रेट लागू अब इतने रुपये सस्ता हुआ
GAS Cylinder Price Today : गैस सिलेण्डर की बढती किमतो से आम जनता को मँहगाई का सामना करना पड रहा है, ऐसे मे सरकार द्वारा समय समय पर इसकी किमतो मे बढोत्तरी तो कभी कभी घटोत्तरी देखने को मिलती है, ऐसे मे सरकार इसमे प्रत्येक परिवार को कई योजनाओ के अन्तर्गत गैस सिलेण्डर फ्री मे भी देती है, पर अभी हाल ही मे गैस सिलेण्डर के नए दाम जारी किए गए है, नीचे हमने कई राज्यो मे जारी किए गए नए सिलेण्डर के रेट की लिस्ट जारी की है, दी गई समुचित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढे।
GAS Cylinder New Rate
गैस सिलेण्डर की नई किमतो पर ध्यान दे तो आज 36 रुपये घरेलु गैस सिलेण्डर पर दाम कम किए गए है, जिससे थोडा आम जनता को राहत देने के लिए सरकार इंतजाम मे लगी है, कमर्शियल गैस सिलेण्डर मे भी किमते घटाई गई है, पिछली बार 6 जुलाई को कमर्शियल सिलेंडर की कीमते घटाई गई थी जिसमे कई सालो मे किमते बहुत बढ गई है, नीचे हमने लिस्ट जारी की गई है, जिसे आपको ध्यान देना जरुरी है।
GAS Cylinder New Rate List
गैस सिलेण्डर के नए दाम सभी राज्यो के लिए जारी किए गए है, जिससे 14.2 किलो वाले सिलेण्डर के दाम नीचे दर्ज किए गए है।
- दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर
- मुंबई- 1,052 रुपये
- कोलकाता- 1,079 रुपये
- चेन्नई- 1,068 रुपये