LPG GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर के नए दाम आज से जारी सभी राज्यो मे के लिए नया रेट

LPG GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर के नए दाम आज से जारी कर दिए गए है, ऐसे मे बडी संख्या मे ज्यादातर लोगो को नए दामो की जानकारी नही होती है, ऐसे मे उपलब्ध रेट से ज्यादा मे गैस सिलेण्डर के लिए भुगतान कर देते है, फिर ऐसे मे बाद मे पता चलता है, की वास्तव मे गैस सिलेण्डर के नए रेट क्या थे इसलिए आपको आज जारी हुए गैस सिलेण्डर के नए रेट प्रस्तुत कर दिए गए है, जिसे आपको अपने राज्य का ध्यान देना चाहिए।

gas sylinder new update

LPG GAS Cylinder New Rate Today

दिल्ली में सीएनजी की कीमत आठ रुपये प्रति किलो बढ़ सकते हैं, जबकि मुंबई में इसकी कीमत में नौ रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है. गैस की कीमतें सिर्फ एक साल में लगभग पांच गुना बढ़ गई हैं. सितंबर, 2021 में इसकी कीमत 1.79 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से सितंबर 2021 में 8.57 डॉलर तक पहुंच गई थी। IOCL के मुताबिक, आज 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिलेगा।

LPG GAS Cylinder New Rate List

भारत में मौजूदी समय में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट 1053 रुपये तय किए गए हैं।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में

  • कोलकाता – 1079
  • दिल्ली – 1053
  • मुंबई – 1052.5
  • चेन्नई – 1068.5
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.