GAS Cylinder New Price Today : देशभर मे गैस सिलेण्डर अब 750 रुपये मे घरेलु और कमर्शियल के नए रेट लागू

GAS Cylinder Today New Rate : गैस सिलेण्डर के दाम मे महीने मे एक न एक नया रेट देखने को मिल रहा है, ऐसे मे हाल ही मे कमर्शियल और घरेलु गैस सिलेण्डर के रेट मे कही बढोत्तरी की गई तो कही घटाए भी गए है, पर गैस एजेंसिया आम नागरिको के लिए कम से कम मे गैस सिलेणडर उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है, जिससे घरेलू बजट गैस सिलेण्डर के दामो को लेकर गडबड न हो नीचे हमने बताए है, की अब मात्र 749 रुपए अपने घर ले जाएं सिलेंडर, जानें कैसे।

gas cylinder new rate today now

GAS Cylinder Price Today

बुधवार 1 जून को इंडेन का कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है, आपको बता दें कि मार्च 2015 से मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजने की पहल शुरू की थी. तब लोगों को सब्सिडी पर हर साल 12 सिलेंडर मिलते थे। गैस कम्पनीयो ने अब 750 रुपए में LPG गैस सिलेंडर जारी किया है, जिसे आपको बता दे सिलेंडर कंपोजिट होगा. इस सिलेंडर में 10 kg गैस आती है.इसके साथ ही इसे कहीं भी ले जाने में बहुत आसानी होती है।

GAS Cylinder Latest News

कंपोजिट गैस सिलेंडर में सबसे बड़ी खास बात ये है कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. यही नहीं यह काफी हद तक हल्का होता है. जिसके चलते इसे कहीं भी उठाकर ले जाने में आसानी होती है. बता दें कि इसको लेने के लिए आपको इंडेन गैस एजेंसी पर जाना होगा. वहां इसका कनेक्शन आपको आसानी से मिल जाएगा.

  • देहरादून 1072
  • चेन्नई 1068.5
  • आगरा 1065.5
  • चंडीगढ़ 1062.5
  • विशाखापत्तनम 1061
  • अहमदाबाद 1060
  • भोपाल 1058.5
  • जयपुर 1056.5
  • बेंगलुरू 1055.5
  • दिल्ली 1053
  • मुंबई 1052.5
  • औसत राज्य मूल्य (कीमत शहर के अनुसार थोड़ी भिन्न हो सकती है)
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.