GAS Cylinder New Price Today : देशभर मे आज से गैस सिलेण्डर के नए रेट लागू जाने कितना सस्ता हुआ सिलेण्डर
LPG GAS Cylinder Price : रसोई गैस का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को गैस सिलेण्डर के नए दाम जानने की ज्यादा उत्सुकता बनी रहती है, ऐसे मे आयल मार्केटिंग कंपनियो ने गैस की कीमतो को घटाने का फैसला किया है, तथा कल खत्म हुए फाइनेन्सियल वर्ष मे एक बदलाव देखने को मिला है, ऐसे मे क्या है, नए राज्यो के गैस सिलेण्डर के नए दाम इस बारे मे नीचे विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
GAS Cylinder Price
रसोई गैस की किमतो मे जुलाई के बाद से किसी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया है, पर कमर्शियल गैस सिलेण्डरो मे दिल्ली राज्य के अनुसार एलपीजी सिलेंडर मे 36 रुपये की कटौती की गई है, इस वक्त कमर्शियल गैस सिलेण्डर के नए दाम 2012.50 से घटकर 1976.50 हो चुकी है, घरोलू गैस सिलेण्डर और कमर्शियल गैस सिलेण्डर मे काफी ज्यादा अन्तर है, ऐसे मे दोनो को एक न समझे।
GAS Cylinder Price News
घरेलु गैस सिलेंडर की बात करे तो दिल्ली राज्य के अनुसार 1053 रुपये मे घरेलु गैस सिलेण्डर के दाम से मिल रहे है, क्योकी अभी हाल ही मे 19 मई को कीमतो मे बदलाव हुआ था। बात करें तो एक साल मे गैस कि कीमतो मे काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है, जिसके कुछ आंकडे नीचे प्रस्तुत कर रहे है।
- दिल्ली मे पिछले साल से अब तक 219 रुपये मंहगा हुआ गैस सिलेण्डर
- साल भर पहले गैस का रेट 834.50 था।
- उपलब्ध समय मे 1053 रुपये मे सिलेण्डर के नए भाव है।
- गैस सिलेण्डर की सब्सिडी भी अब बन्द हो चुकी है।
Follow करें | Click Here |