LPG GAS Cylinder : आज से गैस सिलेण्डर फिर मँहगा बडा झटका आज सुबह 6 बजे रेट लागू

LPG GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर के दामो मे आज बडी बढोत्तरी देखने को मिली है, जिसके चलते ज्यादातर राज्यो मे आज जारी हुए गैस के नए रेट के कारण बहुत बडे बडे बदलाव के साथ साथ खबरे आ रही है, आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, आपको यह खबर जरुर ध्यान देनी चाहिए क्योकी कुछ राज्यो मे अब गैस सिलेण्डर बेहत सस्ते भी मिलेगे तो कुछ राज्यो मे बेहद मँहगे तथा कुच राज्यो मे अब आधार वेरिफिकेशन के आधार पर ही सिलेण्डर मिलेगा इसलिए सभी को इस प्रमुख खबर को ध्यान देना बेहत जरुरी है।

LPG GAS CYLINDER PRICE HIKE
LPG GAS CYLINDER PRICE HIKE

LPG GAS Cylinder

गैस सिलेण्डर के अभी हाल ही मे सुबह 6 बजे नया रेट लिस्ट लागू कर दिया गया है, जिसके बाद अधिकतर राज्यो मे लोगो की सुगबुगाहट बढने लगी है, राजधानी दिल्ली मे 19 किलो वाले कामर्शियल LPG GAS Cylinder अब 25 से 30 रुपये मँहगा हो गया है।

पिछले कुछ दिनो से केवल कमर्शियल गैस सिलेण्डर के रेट मे ही बढोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसके पीछे का प्रमुख कारण आय मार्केटिंग कंपनियो द्वारा निर्धारित किया जा रहा है, IOCL की आधिकारिक वेबसाईट पर नई रेट लिस्ट को अपडेट किया गया है।

LPG GAS Cylinder Aadhar Verification

राजस्थान मे इन दिनो अब गैस सिलेण्डर वाले उपभोक्ताओ को आधार प्रमाणीकरण करना जरुरी है, बैंक और टैक्स भरने जैसी प्रक्रिया की तरह अब गैस सिलेण्डर भी आधार प्रमाणीकरण जरुरी होगा। 1 दिसम्बर से यह नई प्रक्रिया शुरु हो गई है। वही अगर आपने निश्चित समय के अन्दर इसे प्रमाणित नही किया तो गैस कनेक्शन अवैध घोषित किया जा सकता है।

इसके लिए एजेंसियो की ओर से उपभोक्ताओ को मैसेज भेजे जाएगे, वही गैस हाकर भी सिलेण्डर डिलीवर करते समय आधार प्रमाणीकरण के लिए कहेगा। प्रमाणीकरण मे फेस स्केनिंग और फिंगर प्रिंट स्कैनिंग की जाएगी।

LPG GAS Price State News

अभी झारखण्ड मे गैस सिलेण्डर की कीमतो मे भारी गिरावट देखने को मिलती है, क्योकी प्रभात खबर द्वारा जारी एक लेख मे जिक्र किया गया है, की करीब 350 रुपये मे अब गैस सिलेण्डर मिलने वाली है. झारखंड में रसोई गैस महज 350 रुपये के करीब मिल रही है. यानी इस बार रसोई गैस में करीब 600 रुपये की गिरावट हुई है। हालांकि, जब रांची में एचपी के कंट्रीब्यूटर आरके गैस एजेंसी से बात की गई तो उन्होंने गैस के कीमत इतनी गिरावट होने की बात से इनकार कर दिया, यह खबर काफी ज्यादा तेजी से बढ रही है, पर इसकी पुष्टि SarkariHelp नही कर सकता है, की वास्तव मे रेट मे क्या बदलाव किए गए है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.