LPG Gas Cylinder : गैस के दाम मे वृद्धि प्रत्येक वर्ष होती है रहती है, जिससे आम नागरिक काफी ज्यादा बढती कीमतो से परेशान है, ऐसे मे पेट्रोल, डीजल के अलावा गैस सिलेण्डर का प्रयोग आम नागरिक करते है, और ऐसे मे इन चीजो के दाम मे बढोत्तरी तो हो ही रही है, पर गरीब वर्ग के लोगो की आमदनी मे बढोत्तरी नही हो रही है, जिसका प्रमुख कारण मँहगाई से हो रहा है, भारत मे आज के समय मे गैस सिलेण्डर के नए दाम जारी किए गए है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है।
GAS Cylinder Price
गैस सिलेण्डर का प्रयोग घरो मे सबसे ज्यादा किया जाता है, जिसे LPG GAS सिलेण्डर के दाम मे 50 रुपये की बढोत्तरी अभी कुछ दिन पहले ही जारी की गई थी जिससे मँहगाई का बोझ और बढ गया है, उपलब्ध समय मे कोलकाता मे सबसे मँहगी गैस सिलेण्डर मिल रहे है वहा का रे 1068 रुपये प्रति सिलेण्डर रखा गया है, आपको बता दे की उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीब महिलाओ को इस गैस सिलेण्डर मे सब्सिडी का लाभ भी लाखो की संख्या मे लोग उठा रहे है, ऐसे मे कई राज्यो की रेट लिस्ट नीचे उपलब्ध है, उसे ध्यान दें।
GAS Cylinder Commercial New Pricing List
प्रमुख शहरों में एलपीजी कॉमर्शियस गैस सिलेंडर के दाम
- लखनऊ 2130.50 रूपये
- आगरा 2070.50 रूपये
- लद्दाख 2606.50 रूपये
- अंडमान निकोबार 2442 रूपये
- विशाखापट्टनम 2087.50 रूपये
- डिब्रूगढ़ 2083.50 रूपये
- पटना 2272 रूपये
- चंडीगढ़ 2040 रूपये
- अहमदाबाद 2042.50 रूपये
- शिमला 2130 रूपये
- रांची 2194.50 रूपये
- बेंगलुरू 2108.50 रूपये
- भोपाल 2030 रूपये
- इंदौर 2119.50 रूपये
- जयपुर 2046.50 रूपये
- उदयपुर 2114.50 रूपये
- देहरादून 2067 रूपये