LPG GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेण्डर का नवम्बर से नया रेट लिस्ट सभी राज्यो मे लागू ध्यान दें

LPG GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेण्डर की कल 1 नवम्बर 2023 से कीमतो मे कुछ बदलाव आपको देखने को मिल सकता है, क्योकी बडे स्तर पर सभी राज्यो के सिलेण्डर के रेट मे और जारी प्राप्त ताजा समाचार और स्त्रोतो के अनुसार कल से रेट मे बदलाव देखनो को मिल सकता है, लगातार सभी राज्यो मे सिलेण्डर के रेट के लिए कुछ योजनाए भी जारी की गई है, जिसके अन्तर्गत करोडो लोगो की इस नए रेट के बदलाव से लाभ मिलेगा आइए जानते है, कल से गैस LPG Cylinder New Rate क्या कितना हो सकता है।

गैस सिलेण्डर के रेट मे बदलाव के पीछे का प्रमुख कारण आगामी चुनाव से लेकर है, क्योकी अभी 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 209 तक बढ़ा दिए गए। 2018 में भी ऐसा हो चुका है। और घरेलु सिलेण्डर के रेट मे कमी करके इसे सस्ता किया गया है।

lpg gas cylinder new rate list
lpg gas cylinder new rate list

LPG GAS Cylinder New Rate

अभी हाल ही मे 30 अगस्त को सरकार द्वारा घरेलु गैस सिलेण्डर के रेट मे 200 रुपये कम किए गए थे जिसके बाद लोगो के बीच काफी ज्यादा खुशी देखने को मिली है। तो दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 209 रुपये महंगा हो गया।  पिछले 12 महीनों में LPG के दाम 4 बार बढ़े हैं और 1 बार कम हुए हैं वही CNG, PNG के रेट मे भी दिवाली और धनतेरस के सीजन को देखते हुए कल नई रेट लिस्ट को जारी किया जाएगा।

कल 1 नवम्बर को तेल कम्पनीयो की बैठक होगी जिसमे निश्कर्ष जारी किया जा सकता है, की आगामी महीने से 150 से 200 रुपये की कटौती देखने को मिल सकती है, अभी तक ताजा ऐसे कोई आकडे नही आए है, हालांकि इस पर अभी किसी कंपनियों द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

LPG GAS Cylinder अन्य राज्यो मे रेट लिस्ट

  • पहले राजधानी दिल्ली में ₹700 का था वह अब 600 में ही मिलेगा
  • मुंबई कोलकाता चेन्नई भोपाल वगैरह मे मँहगे थे वह अब सीधा ₹100 कम हो गया
  • राजस्थान जयपुर में भी देखिए आप 700 मे मिलेगा सिलेण्डर
  • बिहार पटना में अभी 800 में मिल रहा है तो वह अब 700 में मिलेगा चुकी है
बिना सब्सिडी वाले ग्राहकों के लिए गैस सिलेंडर की कीमत क्या है
  • राजधानी दिल्ली में 903
  • मुंबई में 902
  • कोलकाता में 929
  • चेन्नई में 918
  • भोपाल में 908
  • जयपुर राजस्थान में 906
  • बिहार पटना में 1001
  • छत्तीसगढ़ रायपुर में 974 है।
अपने प्रश्न पूछे